Wednesday, October 20, 2010

विदेश सचिव निरुपमा राव को सेवा विस्तार मिलने की संभावना है।


सरकार ने गृह सचिव, कैबिनेट सचिव, खुफिया प्रमुखों जैसे देश के प्रमुख राजनयिक पदों का कार्यकाल दो साल निर्धारित करने का फैसला किया है और विदेश सचिव निरुपमा राव को सेवा विस्तार मिलने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सिद्धांत रूप में विदेश सचिव का कार्यकाल भी इन शीर्ष अधिकारियों की तरह न्यूनतम दो साल निर्धारित करने का फैसला किया है, जो सुरक्षा मुद्दों से जुड़े होते हैं।

निरुपमा राव इस साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली थी और उन्हें अगले साल जुलाई महीने तक के लिए सेवा विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने शिवशंकर मेनन का स्थान लिया था, जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था।

छह दिसंबर 1950 को पैदा हुई निरुपमा पहली अगस्त 2009 को विदेश सचिव नियुक्त की गई थीं। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली दूसरी महिला हैं। अपने 37 साल के कार्यकाल में निरुपमा पेरू, चीन आदि में राजदूत रह चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment