पुष्प गृह निर्माण सह संस्था के 24 प्लाटों की रजिस्ट्री पर रोक
Tocnews@Bhopal
भोपाल.पत्रकार धीरज लखनपाल शर्मा जी ने पुष्प गृह निर्माण सह संस्था में वरियता का उल्लघन कर फर्जी तरीके से भुखडो की बंदरबांट का खुलासा किया गया था जिसके फलस्वरूप संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह चोहान जो खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर अडी बाजी करता है एंव संस्था के ही उपाध्यक्ष अमित भट्ट ने योजना बनाकर हमारे पत्रकार साथी धीरज लखनपाल शर्मा एवं उनकी मां पर रात १२.३० बजे उनके निवास पर हमला किया गया जिसकी FIR थाना मिसरोद में दर्ज हो चुंकी है एवं सहकारिता उपायुक्त ने दिनांक 5/5/15 को संथा पर २४ प्लाटों पर रजिस्ट्री पर रोक लगा दि गई है पर सहकारिता विभाग ने पुर्व में भी इसी तरह २ बार रोक लगाई गई थी पर कहीं ना कही सहकारिता पर भी संदेह के घेरे में नजर आता है जब मामला ewo पुलिस ने मामला जिला कोर्ट में विचाराधीन है तो यह रजिस्ट्रीयं क्यो हो रही है क्यो पुराने सदस्यों को आज तक प्लाट उपल्बध नही हुये सोचने का विशय है क्यों पुराने सदस्यों को आज तक प्लाट अवंटन नही हुये...??
भोपाल.पत्रकार धीरज लखनपाल शर्मा जी ने पुष्प गृह निर्माण सह संस्था में वरियता का उल्लघन कर फर्जी तरीके से भुखडो की बंदरबांट का खुलासा किया गया था जिसके फलस्वरूप संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह चोहान जो खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर अडी बाजी करता है एंव संस्था के ही उपाध्यक्ष अमित भट्ट ने योजना बनाकर हमारे पत्रकार साथी धीरज लखनपाल शर्मा एवं उनकी मां पर रात १२.३० बजे उनके निवास पर हमला किया गया जिसकी FIR थाना मिसरोद में दर्ज हो चुंकी है एवं सहकारिता उपायुक्त ने दिनांक 5/5/15 को संथा पर २४ प्लाटों पर रजिस्ट्री पर रोक लगा दि गई है पर सहकारिता विभाग ने पुर्व में भी इसी तरह २ बार रोक लगाई गई थी पर कहीं ना कही सहकारिता पर भी संदेह के घेरे में नजर आता है जब मामला ewo पुलिस ने मामला जिला कोर्ट में विचाराधीन है तो यह रजिस्ट्रीयं क्यो हो रही है क्यो पुराने सदस्यों को आज तक प्लाट उपल्बध नही हुये सोचने का विशय है क्यों पुराने सदस्यों को आज तक प्लाट अवंटन नही हुये...??