Sunday, November 18, 2012

दिग्विजयसिंह व गुड्डू पर प्राणघातक हमले का प्रकरण


उज्जैन, 16 नवंबर 2012 । स्थानीय न्यायालय ने पूर्व मुयमंत्री व कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह व सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित पांच कांग्रेसी नेताओं पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। मामला भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर हमले का है, जिसमें शासकीय अधिवक्ता ने प्रकरण के चार आरोपियों के अतिरिक्त दिग्विजयसिंह व गुड्डू को भी आरोपी बनाने की अर्जी लगाई थी। 
उज्जैन में 17 जनवरी 2011 को दिग्विजयसिंह को काले झंडे दिखाने के दौरान जूना सोमवारिया में भाजयुमो कार्यकर्ता सुधीर यादव, रितेश खाबिया, जयंत राव व योगेश ठाकुर पर प्राणघातक हमला हुआ था। चारों के बयान पर जीवाजीगंज पुलिस ने कांग्रेस नेता जयसिंह दरबार, अनंतनारायण मीणा, असलम लाला, मुकेश भाटी पर प्रकरण दर्ज किया लेकिन दिग्विजयसिंह, गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य महेश परमार, दिलीप चौधरी व हेमंत चौहान को आरोपी नहीं बनाया था। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र चतुर्वेदी ने 11 सितंबर 2012 को पांचों को आरोपी बनाने के लिए दशम अपर सत्र न्यायाधीश दीपेश तिवारी की कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने दोपहर पांचों पर प्रकरण दर्ज कर 5 फरवरी 2013 को पेश होने के आदेश दिए। 
पुनर्विचार का फैसला पेशी पर - मामले में गिरतार हुए चारों आरोपी नेता मीणा, दरबार, भाटी व असलम ने स्थानीय कोर्ट द्वारा लगाए चार्ज के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील की थी, हाईकोर्ट ने प्रकरण में पुनर्विचार के आदेश दिए थे, जिस पर स्थानीय न्यायालय ने पांचों नए आरोपियों और पूर्व के चारों आरोपियों के एक साथ 5 फरवरी 2013 को पेश होने पर चार्ज के संबंध में फैसला देने का कहा है।  कोर्ट ने अभियोजक चतुर्वेदी की धारा 319 के तहत लगाई अर्जी पर फैसला देते हुए लिखा कि दिग्विजय, गुड्डू व सहित पांचों ने आपराधिक कृत्य के लिए दुष्प्रेरित किया। इसलिए पांचों धारा 323, 324,326, 307 व 34 के आरोपी प्रतीत होते हैं।
घटना पर एक नजर -17 जनवरी को दिग्विजयसिंह सांसद गुड्डू व कांग्रेसी नेताओं के साथ बडनग़र रोड से लौट रहे थे। जूना सोमवारिया पर भाजयुमो नेता धनंजय शर्मा व कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने पर कांग्रेसी नेताओं ने हमला कर दिया था। घटना में चार भाजयुमो कार्यकर्ता घायल हुए थे।

- डॉ. अरुण जैन

24 से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश


24 से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश

उज्जैन 17 नवंबर, 2012 । 24 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी से देव जागेंगे। इस दिन से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश होगा। भारतीय संस्कृति के प्रथम 15 संस्कारों में देवों का उत्थापन या साक्षी महत्वपूर्ण माने गए हैं। अत: देव उठनी एकादशी से विवाह, यज्ञोपवीत, चौलकर्म (मुंडन), देव प्रतिष्ठा, गृह प्रवेश, गृह आरंभ (नीव खुदाई) जैसे कई शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही चार्तुमास का समापन भी होगा। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला के अनुसार जीवन में सुख-शांति तथा समृद्घि के लिए शुभ कार्यों में देवों की साक्षी का विशेष महत्व है। यही कारण है कि चार्तुमास काल में जब देव शयन करते हैं, उस दौरान मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। देव उत्थापन के साथ ही 8 मास पर्यंत शहनाई गूंजने लगती है। इस वर्ष करीब 32 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जिनमें शुभ विवाह किए जा सकते हैं। अन्य मांगलिक कार्यों के लिए भी मुहूर्तों के मान से यह वर्ष श्रेष्ठ हैं।
विवाह मुहूर्त- नवंबर- 24 नवंबर रेवती नक्षत्र शनिवार (देवउठनी ग्यारस), 28 नवंबर रोहिणी नक्षत्र बुधवार, 29 नवंबर रोहिणी नक्षत्र गुरुवार, 30 नवंबर मृगशीरा नक्षत्र शुक्रवार, दिसंबर- 5 दिसंबर मघानक्षत्र बुधवार, 7 दिसंबर उ.फा. नक्षत्र शुक्रवार, 8 दिसंबर हस्त नक्षत्र शनिवार, 9 दिसंबर चित्रानक्षत्र (दिन के लग्न) रविवार
जनवरी-, 16 जनवरी उ.भा. नक्षत्र बुधवार, 17 जनवरी उ.भा. नक्षत्र गुरुवार, 18 जनवरी रेवती नक्षत्र (दिन के लग्न) शुक्रवार, 23 जनवारी मृगशीरा नक्षत्र (रात्रि लग्न) बुधवार, 30 जनवरी उ.फा. नक्षत्र बुधवार, 31 जनवरी उ.फा. नक्षत्र गुरुवार
फरवरी-1 फरवरी हस्त नक्षत्र शुक्रवार, 4 फरवरी अनुसराधा नक्षत्र सोमवार, 5 फरवरी अनुराधा नक्षत्र मंगलवार, 6 फरवरी मूलनक्षत्र बुधवार, 7 फरवरी मूल नक्षत्र गुरुवार,
मार्च - मलमास होने के कारण इस माह में मांगलिक कार्य निषेध माने गए हैं।
अप्रेल - 29 अप्रैल मूल नक्षत्र सोमवार
मई -  6 मई उ.भा.नक्षत्र सोमवार, 11 मई रोहिणी नक्षत्र शनिवार, 12 मई रोहिणी नक्षत्र रविवार, 18 मई मघा नक्षत्र शनिवार, 20 मई उ.फा. सोमवार, 21 मई हस्त नक्षत्र मंगलवार, 26 मई मूल नक्षत्र रविवार, 27 मई मूल नक्षत्र सोमवार, 28 मई मंगलवार
जून- जुलाई- 2 जून उ.भा. नक्षत्र रविवार तथा जुलाई में 11, 13 व 15 तारीख के तीन शुभ मुहूर्त हैं।


-  डॉ. अरुण जैन

राज्यपाल द्वारा पत्रकार श्री गिरि के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल, 18 नवंबर, 2012। राज्यपाल राम नरेश यादव ने वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार श्री वेदव्रत गिरि के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदव्रत गिरि के निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने कहा कि श्री वेदव्रत गिरि ने मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में पत्रकारिता के क्षेत्र में जो सेवा की और योगदान दिया है वह युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी है।
राज्यपाल श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Friday, November 9, 2012

कनेरा सिंचाई परियोजना के लिये केंद्र से फिर आग्रह करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान अटेर के किसानों से चर्च


 कनेरा सिंचाई परियोजना के लिये केंद्र से फिर आग्रह करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान अटेभोपाल 7 नवबंर 2012। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि कनेरा सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के लिये केंद्र सरकार से पुनः आग्रह किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र से किसानों के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अटेर क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद भदौरिया भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को सिंचाई परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। करीब 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाली कनेर परियोजना को राज्य सरकार ने स्वीकृति देकर आवश्यक बजट उपलब्ध करवाया था। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इसे क्लियरेंस नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक परियोजना राजस्थान के धौलपुर के लिये केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई है। इस संबंध में केंद्र शासन से लगातार आग्रह किया जा रहा है। योजना की स्वीकृति के लिये किसानों के प्रतिनिधि-मंडल के साथ दिल्ली जाकर भी आग्रह किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि चंबल परियोजना के तहत इस बार भी क्षेत्र के किसानों को नहरों से पानी मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चंबल नदी पर अटेर के पास पुल की तथा अटेर में कालेज की मांग का परीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव प्रयास किए जायेंगे।


र के किसानों से चर्च

लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति

 लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति

भोपाल 8 नवबंर 2012। राज्य के लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को पत्र लिखकर उन 31 अफसरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी है जिनके खिलाफ जांच में आरोप सही पाये गये हैं। श्री नावलेकर अखिल भारतीय सेवाओं के दोषी अफसरों के विरुध्श्द अभियोजन की मंजूरी देने के लिये केन्द्र को भी पत्र लिखेंगे।

लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति


भोपाल 8 नवबंर 2012। राज्य के लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को पत्र लिखकर उन 31 अफसरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी है जिनके खिलाफ जांच में आरोप सही पाये गये हैं। श्री नावलेकर अखिल भारतीय सेवाओं के दोषी अफसरों के विरुध्श्द अभियोजन की मंजूरी देने के लिये केन्द्र को भी पत्र लिखेंगे।

भोपाल में होगी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा, 26 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे
भोपाल 7 नवबंर 2012। पाँचवी आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 7 से 10 दिसम्बर तक भोपाल में होगी। इसमें करीब 26 देशों के 200 विदेशी प्रतिनिधियों सहित आयुर्वेद के 4000 विशेषज्ञ, छात्र, शोधार्थी और चिकित्सक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस विश्वस्तरीय सम्मेलन की उत्कृष्ट तैयारियों के निर्देश दिये हैं। मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान भारती, आरोग्य भारती और वर्ल्ड आयुर्वेद फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन के लिये भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड का चयन किया गया है। करीब पौने दो लाख वर्ग फिट क्षेत्र में विशाल परिसर बनाया जायेगा। बैठक में जैव एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव आर.परशुराम भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आयुर्वेद उपयोगी चिकित्सा पद्धति है। आमजन का आयुर्वेद चिकित्सा पर भरोसा और अधिक बढ़े इस संबंध में सम्मेलन में विचार-विमर्श को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति में रोग की जड़ पहचान कर स्थायी उपचार होता है। उन्होंने इस अवधारणा को स्थापित करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि रोग उत्पन्न ही नही हो, इसके आवश्यक उपायों की जानकारी भी प्रसारित की जानी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के विचार-विमर्श की जानकारियों को क्षेत्रीय भाषा में अनुदित करने के लिये कहा।
जैव एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सम्मेलन के दौरान मध्यप्रदेश में आयुर्वेद की सम्भावनाओं और समृद्धता की जानकारी भी प्रसारित की जाए।
बैठक में बताया गया कि आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जन जागृति के लिये ग्वालियर, रीवा और बुरहानपुर से भगवान धनवंतरी यात्रा 20 नवम्बर से प्रारंभ होकर 24 नवम्बर को भोपाल आएगी।
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के दौरान देश के समस्त 5 आयुर्वेद विश्वविद्यालयों के कुलपति भोपाल आयेंगे। इस दौरान 5 हजार रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण, अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक-छात्र सम्मेलन, पंचकर्म, क्षारकर्म, कार्यशालाओं, आरोग्य एक्सपो, आयुर्वेद में वैज्ञानिक लेखन और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की सभा के आयोजन किए जाएंगे। पहली बार शिक्षा सभा भी होगी। कांग्रेस को 157 वक्ता संबोधित करेंगे। शोध के 252 पत्रों का वाचन, 430 का प्रदर्शन और 192 का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर औषधीय पौधों की 225 प्रजातियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

अधिकारियों को रात-बिरात एसएमएस करने वाला गिरफ्तार


भोपाल 7 नवबंर 2012। मध्य प्रदेश के सागर में कुछ बड़े अधिकारियों को एसएमएस करके परेशान करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
सागर जिले की खुरई पुलिस ने पुलिस महानिदेशक सहित कुछ बडे अधिकारियों को एसएमएस करके रात-बिरात परेशान करने के मामले में विस्तृत जांच पड़ताल के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
खुरई थाना प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि थाने में इस आशय की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस को पता लगा कि जिस मोबाइल से एसएमएस किये जाते थे उसकी सिम खुरई से जारी हुआ था, और वोडाफोन कंपनी की उक्त सिम खुरई निवासी हरिशंकर श्रीवास्तव के नाम पंजीकृत था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब हरिशंकर श्रीवास्तव से पूछताछ की तो पता चला कि श्रीवास्तव के पास मोबाइल ही नहीं था और उन्होंने कभी किसी सिम के लिये आवेदन ही नहीं किया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में खुरई में वोडा कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम ट्रेडर्स और रिटेलर राजेश मोबाइल के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 467 और 468 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच जारी रखी।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर धर्मेन्द्र चौकसे को भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र और राहुल असाटी को खुरई से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि राहुल असाटी ने स्वीकार किया कि सिम उसी ने खरीदा था लेकिन कुछ माह पहले भोपाल में उसका सिम खो गया था और उसके बाद से ही उसका दुरुपयोग किया जा रहा था।
सागर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसे अधिकारियों को रात में एसएमएस कर परेशान करने में मजा आता है। फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। 

Saturday, November 3, 2012

अपने मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान दें - शिवराज सिंह सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा


 अपने मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान दें - शिवराज सिंह
सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा
भोपाल 1 नवंबर 2012। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को एक नवम्बर से सात प्रतिशत महँगाई भत्ता देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि वे आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य और मध्यप्रदेश निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
श्री चौहान आज यहाँ वल्लभ उद्यान में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में समर्पित होने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज घोषित महँगाई भत्ता पेंशनरों, अध्यापकों और पंचायतकर्मियों को भी दिया जायेगा। दैनिक वेतन भोगियों के लिये भी सेवा नियम जल्दी ही बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी के मन में यह भावना हो कि यह मेरा प्रदेश है और इसके लिये मैं अपने हिस्से का काम बेहतर तरीके से करूँगा। हम सब मिलकर टीम मध्यप्रदेश है जो मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि मध्यप्रदेश में इतना स्नेह और आत्मीयता मिलती है कि जो यहाँ आता है यहीं का होकर रह जाता है। मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत से अधिक तथा बारहवीं पंचवर्षीय योजना के पहले वर्ष करीब 12 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है। इसका श्रेय अधिकारी कर्मचारियों को भी है। प्रदेश में तेजी से पूँजी निवेश हो रहा है। हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख 31 हजार करोड़ के एम.ओ.यू. हुए हैं, जिससे 27 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। देश के उद्योगपतियों ने एक स्वर से यहाँ आने की इच्छा व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी के विकास और समृद्धि के लिये काम कर रहे हैं। जो जहाँ है वहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करे। गाँवों का सर्वांगीण विकास हो, गरीबों का जीवन स्तर सुधरे। इसके लिये सतत काम कर रहे हैं। यही अपेक्षा अधिकारी-कर्मचारियों से भी है। मध्यप्रदेश की कार्य संस्कृति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुझे लोग सपनों का सौदागार कहते हैं। इसे मैं स्वीकार करता हूँ और दैनिक पूजा में भी मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास का सपना देखता हूँ। मैं मध्यप्रदेश के हर गाँव में सड़क, 24 घंटे बिजली, प्रत्येक युवक को रोजगार, सभी प्रदेशवासियों के अपने घर और झुग्गियों की जगह मकान के सपने देखता हूँ। इन सपनों को साकार करने के लिये प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करने के लिये संकल्पबद्ध हूँ। मन में प्रदेश के विकास का जुनून, जज्बा और तड़प है। ऐसी ही अपेक्षा प्रदेश के कर्मचारियों से भी है। श्री चौहान के आव्हान से कर्मचारी जगत भी उत्सुक और प्रफुल्लित था। हर तरफ नारे लग रहे थे कि कर्मचारी आपके साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदेश के विकास के लिये काम करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से हाथ मिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में वंदे मातरम् तथा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति श्रीमती सुहासिनी जोशी तथा उनके साथियों ने दी। कार्यक्रम में विधायक श्री विश्वास सारंग, मुख्यसचिव श्री आर.परशुराम, अपर मुख्यसचिव सर्वश्री आई.एस.दाणी, एंथोनी डिसा, एम.एम. उपाध्याय, पी.के. दास और श्रीमती अरूणा शर्मा, माध्यमिक शिक्षा माडल के अध्यक्ष श्री एम.के. राय सहित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी तथा अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

रहमान ने नि:शुल्क कार्यक्रम का वायदा नहीं किया था


  रहमान ने नि:शुल्क कार्यक्रम का वायदा नहीं किया था
भोपाल 31 अक्टूबर 2012। देश के प्रख्यात सुंगीतकार एआर रहमान ने मप्र में नि:शुल्क कार्यक्रम कराने का कभी भी वायदा नहीं किया था। यह बात बुधवार दोपहर रहमान के साथ मौजूद संस्कृति संचालक श्रीराम तिवारी ने पत्रकार-वार्ता में कही। पत्रकारों ने रहमान से पूछा था कि इंदौर प्रवास के दौरान उन्होंने राज्य में नि:शुल्क कार्यक्रम के आयोजन का वायदा किया था परन्तु 1 नवम्बर को भोपाल में वे मप्र स्थापना दिवस समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये करोड़ों रुपये ले रहे हैं। इस बात का जवाब रहमान देते इसके पहले ही श्रीराम तिवारी ने जवाब दे दिया।
रहमान ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने तो संगीत में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है और अब वे अपने बच्चों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संगीत एवं गायन में गानों का कम्पोजिशन करना ज्यादा पसंद है और इसमें उन्हें आनन्द आता है। उन्होंने कामनवेल्थ खेलों में खराब थीम सांग पेश करने का यह जवाब दिया कि भोपाल में बुधवार सुबह की गई रिहर्सल को तो यहां के लोगों ने पसंद किया है। रहमान ने कहा कि वे संगीत में इसलिये सफल हैं क्योंकि वे देश की संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरुप प्रस्तुति देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दो आस्कर अवार्ड मिल चुके हैं तथा आगे वे इसकी ख्वाहिश नहीं करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बचपन और अब के रहमान में अंतर आ गया है तथा अब वे ओल्ड हो गये हैं।
रहमान साल में दो ही प्रोग्राम करते हैं :
इस मौके पर रहमान के साथ मौजूद संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रहमान साल में एक-दो ही कार्यक्रम देश या विदेश में करते हैं तथा यह भोपाल का सौभाग्य है कि उनका यहां कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा। शर्मा ने बताया कि रहमान मूलत: तमिल भाषी हैं और अंग्रेजी भाषा के विद्वान भी हैं इसलिये उनसे अंग्रेजी में ही सवाल किये जायें।