Saturday, June 9, 2012

भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी और नॉलेज सिटी उज्जैन योजनाओं की प्रशंसा

भोपाल 7 जून 2012। प्रधानमंत्री के सलाहकार सेम पित्रोदा ने आज भोपाल आगमन पर मंत्रालय में मुख्य सचिव आर. परशुराम सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। इस अवसर पर नेशनल इनोवेशन कमीशन के सदस्य सचिव आर. गोपालकृष्णन भी उपस्थित थे। श्री पित्रोदा ने भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी और नॉलेज सिटी उज्जैन योजनाओं की प्रशंसा की।
मुख्य सचिव आर. परशुराम ने सैम पित्रोदा को मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन और प्रशासनिक सुधार के प्रयासों की जानकारी भी दी। प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा, उद्योग आयुक्त आर. के. चतुर्वेदी, शिक्षा सचिव अशोक वर्णवाल और मेपकॉस्ट के महानिदेशक प्रमोद वर्मा ने भी अपने विभागों के प्रस्तुतिकरण दिए। इसके अलावा उच्च न्यायालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर भी प्रजेन्टेशन दिया गया।
इसके पूर्व श्री पित्रोदा ने मध्यप्रदेश इनोवेशन काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। प्रमुख सचिव, लोक सेवा प्रबंधन श्री इकबाल सिंह बैंस ने मध्यप्रदेश में नव प्रवर्तन क्षेत्र में हो रहे कार्यों का विवरण दिया। श्री बैंस ने भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी की अवधारणा बताते हुए प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्रीमती आभा अस्थाना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रालय पहुँचने के पूर्व श्री पित्रोदा ने विंध्याचल भवन स्थित प्रदेश के नेशनल नॉलेज नेटवर्क सेंटर का निरीक्षण भी किया।

बलात्कारी बाबा ‘कमलदास’ का वीडियो

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक प्रख्यात संत बाबा कमलदास का एक अश्लील एमएमएस आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। देखिए इनकी कारगुजारी का वीडियो...
महाकाल का यह तथाकथित भक्त बाबा इस वीडियो में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है।
आप इस वीडियो का देखने के बाद क्रोधित हो जाएंगे। बाबा का असली रूप कितना घिनौना है यह देखकर आपकी आखें शर्मशार हो जाएंगी।
यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की है. यह पर बाबा कमलदास को लोग पूजते थे। राजनीतिज्ञों, बड़े अफसरों और पुलिस में इनका काफी असर है।
यह एमएमएस इंदौर के लगभग हर व्यक्ति के मोबाइल पर है । इतने होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे जनता में बहुत रोष है।

सस्ती दर पर 125 मेगावॉट सोलर-पॉवर क्रय की मंजूरी

कर्मियों की पदोन्नति तथा भत्तों के निर्धारण के लिये समिति का गठन, एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के संचालकों की बैठक में निर्णय
भोपाल 8 जून 2012। मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी सस्ती दर पर 125 मेगावॉट सोलर-पॉवर क्रय करेगी। साथ ही कम्पनी में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल से आये कर्मियों की पदोन्नति तथा कम्पनी के कर्मियों के वेतन-भत्तों के निर्धारण के लिये समिति का गठन किया गया। कम्पनी पदोन्नति पर भविष्य में कर्मियों को तीन फीसदी वेतन-वृद्धि भी देगी। सचिव ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के संचालकों की बैठक में यह निर्णय लिये गये।
सस्ती दर पर सोलर-पॉवर का क्रय
बैठक में दो कम्पनियों से कुल 125 मेगावॉट सोलर-पॉवर क्रय करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश नियामक आयोग की नीति के अनुसार कुल विद्युत में से 0.60 प्रतिशत सोलर-पॉवर लेना अनिवार्य है। इसके लिये निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें 12 फर्मों ने दरें भरी। नियामक आयोग ने सोलर-पॉवर खरीदने के लिये 15.35 रुपये प्रति यूनिट की दर निर्धारित की थी। उल्लेखनीय है कि स्वीकृत दरें नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर से काफी कम हैं। इसके अलावा एनटीपीसी-विद्युत व्यापार निगम कुछ समय पहले 150 मेगावॉट सोलर-ऊर्जा 8.766 रुपये प्रति यूनिट की औसत दर पर खरीदी थी। मैनेजमेंट कम्पनी द्वारा स्वीकृत दर इससे भी कम है। कम्पनी द्वापदोन्नति नीति
बैठक में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल से कम्पनी में आये अभियंताओं तथा कर्मियों के पदोन्नति के लिये राज्य शासन की पदोन्नति नीति के नियम ही लागू करने का निर्णय लिया गया। पदोन्नति की सेवा अवधि पूर्ववर्ती राज्य विद्युत मण्डल की तरह ही होगी। कम्पनी ने पदोन्नति के लिये विभागीय पदोन्नति समिति गठित कर दी है।
नये कर्मियों के वेतन-भत्ते
कम्पनी के संचालकों की बैठक में नये कर्मियों के वेतन और भत्ते, जो वर्तमान में फिक्स थे, उन्हें मूल्य वृद्धि के अनुसार करने का निर्णय लिया गया। कर्मियों के भत्तों में वर्ष में दो बार परिवर्तन किया जायेगा। इसके लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति में कम्पनी के कार्यपालक निदेशक (वित्त तथा प्रशासन), मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर मैनेजमेंट) तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एचआर) को शामिल किया है।

बैठक में कम्पनी के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव, कम्पनी डायरेक्टर तथा विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालक डी.पी. आहूजा, नीतेश व्यास, आयुक्त बजट मनीष रस्तोगी और कार्यपालन अभियंता रा यह बिजली मध्यप्रदेश को 25 वर्ष तक इसी दर पर उपलब्ध करवाई जायेगी।

ऑन-लाइन प्रवेश प्रक्रिया में आंशिक संशोधन


भोपाल 9 जून 2012। स्नातक प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में ऑन-लाइन प्रवेश के लिए पंजीयन एवं सत्यापन प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। अब 10 जुलाई तक पंजीयन एवं सत्यापन करवाने वाले आवेदक भी प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया यथावत रहेगी।
अब 11 से 30 जून तक नवीन पंजीकृत एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवाने वाले तथा तृतीय चरण के लिए विकल्प प्रस्तुत करने वाले पूर्व पंजीकृत आवेदकों को सम्मिलित करते हुए तृतीय और चतुर्थ चरण में गुणानुक्रम के अनुसार प्रवेश आवंटन जारी किए जाएंगे। तृतीय चरण में सीट आवंटन 4 से 7 जुलाई और चतुर्थ चरण में सीट आवंटन 10-11 जुलाई को होगा। इसी अवधि में शुल्क भी जमा करना होगा। अंतिम में महाविद्यालय स्तर पर पंजीकृत आवेदकों के प्रवेश के लिए 12 जुलाई को कांउसलिंग होगी। इसमें 10 जुलाई तक पंजीकृत एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवाना तथा पूर्व चरणों में प्रवेश प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध रिक्त स्थानों पर गुणानुक्रम प्रवेश दिए जायेंगे। इसके लिए सीट आवंटन 13 एवं 14 जुलाई को होगा।

Friday, June 8, 2012