Tuesday, February 28, 2012

शेहला मसूद हत्याकांड का पर्दाफाश, जाहिदा परवेज गिरफ्तार


भोपाल 28 फरवरी 2012। भोपाल। राजधानी का बहुचर्चित शेहला मसूद हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। इस हत्याकांड के सिलसिले में सीबीआई ने जाहिदा परवेज नाम की एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह महिला कारोबारी है। सीबीआई अधिकारी थोड़ी देर में खुलासा करने वाले हैं। सीबीआई की हिरासत में रहते हुए जाहिदा ने सबकुछ उगल दिया है। शेहला मसूद की हत्या करने के मामले में जिस जाहिदा परवेज को सीबीआई ने हिरासत में लिया है, वह इंटीरियर डिजाइनर है। जाहिदा का एमपी नगर में चित्तौड़ कॉम्पेक्स में दफ्तर है। सीबीआई अधिकारी जाहिदा को लेकर उस दफ्तर में जाने वाले हैं।
सूत्रों की माने तो शेहला की हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी और हत्यारे कानपुर से आए थे।
शेहला की हत्या पिछले साल 16 अगस्त को उस समय हुई थी जब वह अण्णा हजारे के आंदोलन में शामिल होने बोट क्लब जाने के लिए घर से निकली थीं। घर से निकलकर शेहला कार में बैठी ही थी कि हत्यारे ने नजदीक से उन्हें गोली मारी थी। राजधानी पुलिस के लिए रहस्य बन गए इस हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मामला सीबीआई को सौंपे जाने की बात कही थी। कांग्रेस ने भी साबीआई से जांच की मांग को उस समय तेज कर दिया था, जब भाजपा के सांसद तरूण विजय का नाम इस हत्याकांड से जुड़ा।

No comments:

Post a Comment