Saturday, June 9, 2012

भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी और नॉलेज सिटी उज्जैन योजनाओं की प्रशंसा

भोपाल 7 जून 2012। प्रधानमंत्री के सलाहकार सेम पित्रोदा ने आज भोपाल आगमन पर मंत्रालय में मुख्य सचिव आर. परशुराम सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। इस अवसर पर नेशनल इनोवेशन कमीशन के सदस्य सचिव आर. गोपालकृष्णन भी उपस्थित थे। श्री पित्रोदा ने भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी और नॉलेज सिटी उज्जैन योजनाओं की प्रशंसा की।
मुख्य सचिव आर. परशुराम ने सैम पित्रोदा को मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन और प्रशासनिक सुधार के प्रयासों की जानकारी भी दी। प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा, उद्योग आयुक्त आर. के. चतुर्वेदी, शिक्षा सचिव अशोक वर्णवाल और मेपकॉस्ट के महानिदेशक प्रमोद वर्मा ने भी अपने विभागों के प्रस्तुतिकरण दिए। इसके अलावा उच्च न्यायालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर भी प्रजेन्टेशन दिया गया।
इसके पूर्व श्री पित्रोदा ने मध्यप्रदेश इनोवेशन काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। प्रमुख सचिव, लोक सेवा प्रबंधन श्री इकबाल सिंह बैंस ने मध्यप्रदेश में नव प्रवर्तन क्षेत्र में हो रहे कार्यों का विवरण दिया। श्री बैंस ने भोपाल ग्लोबल इन्वायरमेंट सिटी की अवधारणा बताते हुए प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्रीमती आभा अस्थाना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रालय पहुँचने के पूर्व श्री पित्रोदा ने विंध्याचल भवन स्थित प्रदेश के नेशनल नॉलेज नेटवर्क सेंटर का निरीक्षण भी किया।

No comments:

Post a Comment