Sunday, March 17, 2013

श्रवण गर्ग समिति का विस्तार किया जस्टिस काटजू ने


नई दिल्ली। प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कण्डेय काटजूने कल पत्रकारिता के पेशे में योग्यता का मापदण्ड तय करने के लिये वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के संयोजकत्व में जिस कमेटी का गठन किया था उस पर उंगलियाँ उठने के बाद इस कमेटी के सदस्यों में इजाफा करते हुये समिति के कार्यक्षेत्र में भी थोड़ा परिवर्तन किया है।
आज यहाँ जस्टिस काटजू ने कहा कि प्रेस काउंसिल एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया का यह कर्तव्य है कि वह पत्रकारिता के मानदण्डों का उन्नयन और संरक्षण करे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि देश में पत्रकारिता के संस्थानों की निगरानी एवं पत्रकारों के विभागों के रेगुलेशन का कार्य करने की शक्तियाँ भी काउंसिल के पास होनी चाहिये।
कल बनी समिति में सदस्यों के अलावा प्रेस काउंसिल के सदस्य राजीव रंजन नाग एवं गुरिंदर सिंह तथा आईआईएमसी के महानिदेशक सुनीत टण्डनको भी शामिल किया गया है। जबकि श्री गर्ग को य शक्तियाँ दी गयी हैं कि वे जिन्हें जरूरी समझें समिति में शामिल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment