Wednesday, July 6, 2011

विधानसभा में गूंजेगा फर्जीवाड़ा और वेट


विधानसभा में गूंजेगा फर्जीवाड़ा और वेट
भोपाल 6 जुलाई 2011। विधानसभा में मानसून सत्र की सात्त?ापक्ष और विपक्ष में जमकर तैयारी कर ली है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री ने अपने कबीना मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सदन के गरिमा के अनुरूप? कार्य करने की हिदायत दी, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली हैं। मानसून सत्र में इस बार सहकारी समितियों के फर्जीकरण प्रदेश में वेट टेक्स, बिजली के दरों में बढ़ोत्त?री, गेहूं खरीदी और परिवहन व्यवस्था में अनियमितताओं के मामले सदन में प्रमुख्ता से गूंज सकते हैं। विधानसभा में 11 से 22 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में सहकारी समितियों के फर्जीकरण का मामला जोर-शोर से उठ सकता हैं। प्रदेश में सहकारी समितियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में सरकार की खिंचाई हो सकती है। दरअसल सहकारी संस्थाएं चाहती हैं कि सरकारी समितियों केञ् खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, जबकि पुलिस महकमा सहकारिता एक्ट का हवाला देकर ऐसा करने से बच रहा हैं और सीधा समितियों के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश करना चाहता है। दूसरी तरफ प्राथमिकता दर्ज करने पर दोषी अध्यक्षों, संचालकों को दंड मिलेगा और जांच पूरी होगी। जानकारी के अनुसार राजधानी में लगभग चार दर्ज समितियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों के पास भेजी है। लेकिन उनमें से मात्र आधे प्रकरणों पर ही प्राथमिकी दर्ज हो पाई है। यह मामला सदन में गर्माने की पूरी संभावना है। वहीं प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोत्त?री वेट टेक्स तथा गेहूं उपार्जन व उसमें परिवहन में अनियमितताओं के मामले में विपक्ष सात्तापक्ष को घेर सकता है।
Date: 06-07-2011

1 comment:

  1. Just admiring your work and wondering how you managed this blog so well. It’s so remarkable that I can't afford to not go through this valuable information whenever I surf the internet!
    Prom Dresses

    ReplyDelete