Saturday, June 29, 2013
Friday, June 28, 2013
Wednesday, June 26, 2013
मप्र के गृहमंत्री श्री गुप्ता ने भोपाल के पत्रकारों को सम्मानि
मप्र के गृहमंत्री श्री गुप्ता ने भोपाल के पत्रकारों को सम्मानित किया |
MP POST:-26-06-2013
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने मध्यप्रदेश के विकास में अहम भूमिका का निर्वाहन किया है। गृहमंत्री 26 जून 2013 को रवीन्द्र भवन भोपाल में राजधानी भोपाल के पत्रकारों के गरिमामय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने इस अवसर पर पत्रकारों की हित और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान का न केवल आश्वासन दिया बल्कि यह भी बताया कि पत्रकारों से जुड़े हुए मसलों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान में अवश्य लायेंगे और उनका निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का बहुमूल्य योगदान रहा है। वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश को और भावी पीढ़ी को एक दिशा दी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह मौजूद थे। भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने स्वागत भाषण के दौरान सम्मान समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा राजधानी भोपाल के पत्रकारों की समस्याओं की ओर गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का ध्यानाकर्षित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन जोशी तथा महेश श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे पर प्रकाश डाला। गृहमंत्री श्री गुप्ता ने भोपाल के वरिष्ठतम पत्रकार ठाकुर विक्रम सिंह, मदनमोहन जोशी, लज्जाशंकर हरदेनिया, राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, उमेश त्रिवेदी, दीपक तिवारी, सरमन नगेले, सोमदत्त शास्त्री, रामगोपाल शर्मा, मजहर उल्लाह, अलीम बजमी, पंकज पाठक, सतीश सक्सेना, मधुकर द्विवेदी, दिनेश चंद वर्मा, रघुवीर तिवारी, विश्वेश्वर शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भूपेन्द्र निगम, ओपी श्रीवास्तव, राजेश चंचल, अरूण पटेल, अब्दुल हमीद खां, प्रेम नारायण प्रेमी, अरविंद शीले व दिनेश जोशी का साल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष रमेश तिवारी के हस्ताक्षरित सम्मान पत्र में कहा कि भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे पत्रकारिता के क्षेत्र में आपके अप्रियतम योगदान का हृदय से सम्मान करती है। पत्रकार जगत में आपकी ख्याति और समाज में आपके व्यक्तित्व की एक अलग पहचान को नतमस्तक हो प्रणाम करती है। यूनियन आपके त्याग, आपकी तपस्या और पत्रकारिता के माध्यम से समाज के प्रति आपके रचनात्मक लेखन का अभिवादन करती है। राजधानी भोपाल में पत्रकारिता की गरिमा तथा पत्रकार भवन की सुचिता के लिए समर्पित भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की साधारण सभा की बैठक भी हुई तथा इस अवसर पर पत्रकारों के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के पत्रकारों के अलावा अन्य जिलों के पत्रकारों ने भागीदारी की। |
ध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठपत्रकारों का सम्मान
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठपत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने मध्यप्रदेश के विकास में अहम भूमिका का निर्वाहन किया है। गृहमंत्री 26 जून 2013 को रवीन्द्र भवन भोपाल में राजधानी भोपाल के पत्रकारों के गरिमामय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने इस अवसर पर पत्रकारों की हित और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान का न केवल आश्वासन दिया बल्कि यह भी बताया कि पत्रकारों से जुड़े हुए मसलों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान में अवश्य लायेंगे और उनका निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का बहुमूल्य योगदान रहा है। वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश को और भावी पीढ़ी को एक दिशा दी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह मौजूद थे।
भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने स्वागत भाषण के दौरान सम्मान समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा राजधानी भोपाल के पत्रकारों की समस्याओं की ओर गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का ध्यानाकर्षित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन जोशी तथा महेश श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे पर प्रकाश डाला।
गृहमंत्री श्री गुप्ता ने भोपाल के वरिष्ठतम पत्रकार ठाकुर विक्रम सिंह, मदनमोहन जोशी, लज्जाशंकर हरदेनिया, राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, उमेश त्रिवेदी, दीपक तिवारी, सरमन नगेले, सोमदत्त शास्त्री, रामगोपाल शर्मा, मजहर उल्लाह, अलीम बजमी, पंकज पाठक, सतीश सक्सेना, मधुकर द्विवेदी, दिनेश चंद वर्मा, रघुवीर तिवारी, विश्वेश्वर शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भूपेन्द्र निगम, ओपी श्रीवास्तव, राजेश चंचल, अरूण पटेल, अब्दुल हमीद खां, प्रेम नारायण प्रेमी, अरविंद शीले व दिनेश जोशी का साल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष रमेश तिवारी के हस्ताक्षरित सम्मान पत्र में कहा कि भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे पत्रकारिता के क्षेत्र में आपके अप्रियतम योगदान का हृदय से सम्मान करती है। पत्रकार जगत में आपकी ख्याति और समाज में आपके व्यक्तित्व की एक अलग पहचान को नतमस्तक हो प्रणाम करती है। यूनियन आपके त्याग, आपकी तपस्या और पत्रकारिता के माध्यम से समाज के प्रति आपके रचनात्मक लेखन का अभिवादन करती है।
राजधानी भोपाल में पत्रकारिता की गरिमा तथा पत्रकार भवन की सुचिता के लिए समर्पित भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की साधारण सभा की बैठक भी हुई तथा इस अवसर पर पत्रकारों के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के पत्रकारों के अलावा अन्य जिलों के पत्रकारों ने भागीदारी की।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने इस अवसर पर पत्रकारों की हित और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान का न केवल आश्वासन दिया बल्कि यह भी बताया कि पत्रकारों से जुड़े हुए मसलों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान में अवश्य लायेंगे और उनका निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का बहुमूल्य योगदान रहा है। वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश को और भावी पीढ़ी को एक दिशा दी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह मौजूद थे।
भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने स्वागत भाषण के दौरान सम्मान समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा राजधानी भोपाल के पत्रकारों की समस्याओं की ओर गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का ध्यानाकर्षित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन जोशी तथा महेश श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे पर प्रकाश डाला।
गृहमंत्री श्री गुप्ता ने भोपाल के वरिष्ठतम पत्रकार ठाकुर विक्रम सिंह, मदनमोहन जोशी, लज्जाशंकर हरदेनिया, राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, उमेश त्रिवेदी, दीपक तिवारी, सरमन नगेले, सोमदत्त शास्त्री, रामगोपाल शर्मा, मजहर उल्लाह, अलीम बजमी, पंकज पाठक, सतीश सक्सेना, मधुकर द्विवेदी, दिनेश चंद वर्मा, रघुवीर तिवारी, विश्वेश्वर शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भूपेन्द्र निगम, ओपी श्रीवास्तव, राजेश चंचल, अरूण पटेल, अब्दुल हमीद खां, प्रेम नारायण प्रेमी, अरविंद शीले व दिनेश जोशी का साल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे के अध्यक्ष रमेश तिवारी के हस्ताक्षरित सम्मान पत्र में कहा कि भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आईएफडल्यूजे पत्रकारिता के क्षेत्र में आपके अप्रियतम योगदान का हृदय से सम्मान करती है। पत्रकार जगत में आपकी ख्याति और समाज में आपके व्यक्तित्व की एक अलग पहचान को नतमस्तक हो प्रणाम करती है। यूनियन आपके त्याग, आपकी तपस्या और पत्रकारिता के माध्यम से समाज के प्रति आपके रचनात्मक लेखन का अभिवादन करती है।
राजधानी भोपाल में पत्रकारिता की गरिमा तथा पत्रकार भवन की सुचिता के लिए समर्पित भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की साधारण सभा की बैठक भी हुई तथा इस अवसर पर पत्रकारों के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के पत्रकारों के अलावा अन्य जिलों के पत्रकारों ने भागीदारी की।
Monday, June 24, 2013
संस्कृती बचाओं मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोका मिस भारत शो।
भोपाल 24 जून 2013। राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड़ स्थित सी 21 माल में संस्कृती बचाओं मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोका मिस भारत शो।
इस शो के आयोजक महेश यादव और संस्कृती बचाओं मंच के कार्यकर्ताओं के बीच बहस के बाद संस्कृती बचाओं मंच के लोगों नहीं होने दिया शो।
इस शो में देश के कई क्षेत्रों से आई प्रतिभागी डर के मारे मीडिया के सामने आने से बचती रही।
प्रदेश के चार हजार तीर्थ-यात्री वापस लौटे (उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा)
भोपाल 24 जून 2013। करीब 1200 तीर्थ-यात्री आज लौटेंगे, तीर्थ-यात्रियों को लाने के लिये बोईंग विमान की भी व्यवस्था, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा समीक्षा उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में फँसे प्रदेश के करीब चार हजार तीर्थ-यात्री वापस लौट चुके हैं। आज लगभग 1200 तीर्थ-यात्रियों के वापस लौटने की संभावना है। राज्य सरकार ने तीर्थ-यात्रियों को देहरादून से प्रदेश में लाने के लिये 170 सीटर बोईंग विमान की व्यवस्था की है। यह विमान आज तीन फेरियों में यात्रियों को लेकर आयेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज यहाँ उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि तीर्थ-यात्रियों को लाने के लिये 70 सीट वाले एक और विमान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि उत्तराखंड गये तीर्थ-यात्रियों की सूची जिलेवार कलेक्टरों के माध्यम से तैयार की जाए। हरिद्वार में यात्रियों के लिये 15 बस की व्यवस्था की गई है। भोपाल से आज विमान द्वारा हरिद्वार स्थित केम्प में तीन चिकित्सक और भेजे जा रहे हैं। बताया गया कि हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश के केम्पों में आये तीथ-यात्रियों में कोई भी गंभीर बीमार नहीं है।
बैठक में मुख्य सचिव आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक आर.के.शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अजय तिर्की और मुख्यमंत्री के सचिव एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।
|
प्रदेश में बाँस एवं बाँस शिल्प बोर्ड गठित होगा
मध्यप्रदेश बाँस विकास मिशन स्थापित होगा, परम्परागत बाँस का कार्य करने वाले बाँस शिल्पी कहलायेंगे, बाँस शिल्पियों का पंजीयन होगा, बाँस शिल्पी पंचायत में मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल 24 जून 2013। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बाँस एवं बाँस शिल्पियों के हितों के संरक्षण के लिये बाँस एवं बाँस शिल्प बोर्ड गठित किया जायेगा। प्रदेश में बाँस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये मध्यप्रदेश बाँस विकास मिशन स्थापित किया जायेगा। पारम्परिक तौर पर बाँस शिल्प का काम करने वालों को शिल्पी का दर्जा दिया जायेगा और उनका पंजीयन किया जायेगा।
श्री चौहान आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बाँस शिल्पी पंचायत को संबोधित कर रहे थे। समाज के विभिन्न वर्गों से सीधे संवाद के लिये पंचायतों की श्रंखला में इस पंचायत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाँस शिल्पियों के लिये अनेक सौगात की घोषणा की। वन मंत्री श्री सरताज सिंह और अनुसूचित जाति कल्याण राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार लोगों के कल्याण के लिये है। जो विकास की दौड़ में पीछे रह गये हैं उन्हें बराबरी पर लाना है। पंचायतों के माध्यम से जिनकी समस्या है उनसे ही बात करके समाधान किया जा रहा है। जिनके हाथों में हुनर है उन्हें कला साधक मानना चाहिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाँस शिल्पियों के हित में घोषणाएँ करते हुए कहा कि बाँस शिल्पियों का पंजीयन किया जायेगा। पंजीयत बाँस शिल्पियों को सामाजिक सुरक्षा के लिये प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता, छात्रवृत्ति, आकस्मिक मृत्यु पर सहायता, दुर्घटना पर सहायता योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ब्याज अनुदान योजना के तहत बाँस शिल्पियों को उत्पादन और विपणन गतिविधियों के लिये बैंकों से लिये ऋण पर पाँच प्रतिशत की दर से पाँच वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बाँस शिल्पियों को बैंकों से स्वीकृत 10 हजार रूपये के ऋण पर पाँच हजार रुपये का अनुदान तथा शून्य प्रतिशत ब्याज पर पाँच हजार रुपये, 10 हजार से 5 लाख रुपये तक के ऋण पर 25 हजार रुपये का अनुदान तथा पाँच प्रतिशत की दर से पाँच वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा। बाँस शिल्पियों के स्व-सहायता समूहों को कार्यशाला के निर्माण के लिये 5 लाख रुपये तक की लागत पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। बाँस शिल्पियों को आई.टी.आई. में ट्रेनिंग दी जायेगी और ट्रेनिंग के दौरान शिष्यवृत्ति दी जायेगी। बाँस शिल्पियों को उत्पादन के विपणन में सहयोग के लिये हाट मेलों में स्टॉल उपलब्ध करवाये जायेंगे। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में ग्रामों में बनाये जा रहे हाट बाजार में बाँस शिल्पियों के लिये स्थान सुनिश्चित किये जायेंगे।
पंजीकृत बाँस शिल्पियों को प्रसूति सहायता योजना में 45 दिन की मजदूरी, विवाह सहायता योजना में 15 हजार रुपये की सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन योजना में कक्षा एक से पाँच तक 500 से 5000 रुपये तक की सहायता, चिकित्सा सहायता योजना में 3 लाख रूपये तक की सहायता, दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर एक लाख रूपये तथा स्थायी विकलांगता होने पर 75 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। बाँस शिल्पियों के प्रतिभाशाली बच्चों के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पर राज्य सरकार फीस भरेगी। मेधावी बच्चों को विदेश अध्ययन के लिये सहायता दी जायेगी। संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जाति प्रमाण-पत्र व्यवस्था का सरलीकरण किया जायेगा। बाँस शिल्पियों के समाज के लोग यदि किसी शासकीय भूमि पर रह रहे हैं तो उन्हें उस भूमि का पट्टा दिया जायेगा।
वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि कुटीर उद्योग शिल्पकारों का उत्थान कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाँस शिल्प की दुनिया के बाजार में पहचान बनाने के अच्छे अवसर हैं। उन्होंने कहा कि बाँस मिशन बनाया गया है। इसके अंतर्गत बाँस शिल्पियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में बाँस शिल्पियों के कल्याण और भविष्य निर्माण के लिये यह प्रयास किया गया है।
पूर्व सांसद श्री नारायण प्रसाद केसरी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धानुक, बसोड़ समाज को संगठित करने और बाँस निगम बनाने की पहल करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाँस शिल्प का आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाना चाहिये।
पंचायत में धानुक समाज, बरार और बसोर समाज के लिये काम कर रहे विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बाँस शिल्पी समुदाय के कल्याण के लिये सुझाव दिये।
संयुक्त वंशकार समाज कल्याण समिति के श्री सी.ए. वंशकार ने माँग-पत्र का वाचन किया और बाँस विकास निगम बनाने की पहल करने के लिये समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम बरूनिया ने बरार समाज के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये मुख्यमंत्री की सोच की सराहना की। अखिल भारतीय धानुक समाज के राज्य अध्यक्ष श्री एस.डी. बंशकार ने समाज की सामुदायिक गतिविधियों के लिये भवन की जरूरत बताई। श्री क.ेडी. राही ने 13 सूत्रीय माँग-पत्र पढ़ा। उन्होंने सुझाव दिया कि बाँस शिल्पियों के कल्याण के लिये अलग से सरकारी संस्था का गठन किया जाना चाहिये। बाँस `िश्ल्पियों को नगर पालिकाओं द्वारा बनाये जाने वाले शापिंग काम्प्लेक्स में दुकान मिलना चाहिये। बाँस शिल्पियों को ब्याज रहित कर्ज भी मिलना चाहिये। धनकर समाज के श्री दिनेश मौर्य, श्री शिवराम ने भी अपने विचार रखे और वंशकार समाज के लोगों से विकास के मुददों पर सीधी चर्चा करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाँस शिल्पी उपस्थित थे।
उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा पर जल्द काबू पा लेंगे : सिंधिया
भोपाल 24 जून 2013। ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड त्रासद पर जल्द काबू पाने के लिये सरकार की ओर से उचित कदम उठाये जा रहे हैं।
सिंधिया ने कहा, ‘उत्तराखंड में बहुत बड़ी प्राकृतिक त्रासदी हुई है। इससे प्रभावित लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं। उत्तराखंड में फंसे लोगों की मदद के लिये सरकार कटिबद्ध है। इन लोगों तक राहत और बचाव का सामान उचित मात्रा में पहुंचाया जा रहा है।’
उत्तराखंड में कुदरत के कोहराम को राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने या न करने का सवाल अपनी जगह है। लेकिन इस प्राकृतिक विभीषिका से निपटने के लिये राष्ट्रीय स्तर की सरकारी मदद की जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की एजेंसियों के साथ सेना भी राहत और बचाव के काम में सतत जुटी है।’
सिंधिया ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग के संबंधित अधिकारियों को उत्तराखंड में तैनात कर दिया है। इसके साथ ही, राहत और बचाव के कार्य में मदद के लिये महकमे के हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड सरकार को मुहैया कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की प्राकृतिक विभीषिका के प्रभावितों की मदद के लिये उन्होंने अपनी सांसद निधि से कुछ राशि प्रदान की है।
Monday, June 17, 2013
NDIAN FEDERATION OF WORKING JOURNALISTS
INDIAN FEDERATION OF WORKING JOURNALISTS
(Founded on 28 october 1950 in New Delhi and registered as trade union)
1, Garud Vihar, (Behind Shankar Market) Connaught Place, New Delhi-110001
President : K. Vikram Rao Vice President : Ram Gopal Sharma Secy Gen : Parmanand Pandey
Office : F1-10/39 Shivaji Nagar bhoapl
E-mail : ramgopalsharmaifwj@gmail.com
Mob. 9827055300
(Founded on 28 october 1950 in New Delhi and registered as trade union)
1, Garud Vihar, (Behind Shankar Market) Connaught Place, New Delhi-110001
President : K. Vikram Rao Vice President : Ram Gopal Sharma Secy Gen : Parmanand Pandey
Office : F1-10/39 Shivaji Nagar bhoapl
E-mail : ramgopalsharmaifwj@gmail.com
Mob. 9827055300
Subscribe to:
Posts (Atom)