Sunday, May 29, 2011
Friday, May 27, 2011
सूचना के अधिकार की जानकारी मांगने वाले पत्रकार पर तहसीलदार धुर्वे ने करवाया फर्जी केश दर्ज
सूचना के अधिकार की जानकारी मांगने वाले पत्रकार पर तहसीलदार धुर्वे ने करवाया फर्जी केश दर्ज
पोल खुलने से बौखलाये तहसीलदार ध्रुर्वे ने हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेजने, पत्रकार को दी धमकी
बहोरीबंद कटनी का घोटालेबाज तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांग वरना आंदोलन की चेतावनी- संरक्षक पत्रकार संघ,
तहसीलदार धु्रर्वे को राजनैतिक संरक्षण नियम कानून को बलाए ताक पर रख कर रहा मनमानी
भोपाल // विनय जी. डेविड
मोंबाइल - 98932 21036
उल्लेखनीय है कि 43 वर्षीय पत्रकार मनोज तिवारी निवासी बचैया बहोरीबंद जिला कटनी ने सूचना- अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नियमानुससार एक आवेदन पत्र विगत 2 अपै्रल 2011 को बहोरीबंद तहसीलदार श्री धु्रर्वे को प्रेषित किया था। आवेदन के अनुसार आवेदक ने वर्ष 2008 से वर्ष 2010-2011 तक बहोराबंद तहसील की समस्त पंचायतों में निवास कर रहे गरीबी रेखा एवं अति गरीबी रेखा के अन्तर्गत जीवन यापन करने वालों हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी। आवेदक मनोज तिवारी ने सिहोरा बताया उक्त आवेदन की पेशी तहसीलदार ने 19 अपै्रल को मुकर्रर की थी। और जब वह पेशी पर उपस्थित हुआ तो तहसीलदार ने दूसरे दिन 20 अप्रैल को बुलाया, किन्तु मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। उल्लेखनीय है कि बहोरीबंद तहसील की केवल एक ग्राम पंचायत बचैया में इस तहसीलदार धु्रर्वे की मेहरबानी से अनेक लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची में फर्जी जोड़े गये है। जो हर प्रकार से धन दौलत से सम्पन्न है। जानकारी के अनुसार आवेदक ने इसकी शिकायत कटनी जिला कलेक्टर को प्रेषित की है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। मालुम हो कि विगत 3 मई को आवेदक बहोरीबंद तहसीलदार से उक्त जानकारी के संदर्भ में चर्चा करने पहुंचा तो वह आवेदक को देखते ही तिलमिला उठा और उन्होंने अपने पद की गरिमा को भुलाकर गुण्डागर्दी पर उतर आये तथा पत्रकार को धमकी दी कि वह उसके पावर को नहीं जानता अभी इसके हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेज दूंगा। तथा पत्रकार को अनाप शनाप बकते रहे। अत: तहसीलदार की धमकी से भयभीत पत्रकार ने इसकी शिकायत प्रशासन के उच्चअधिकारियों, थाना प्रभारी बहोरीबंद एवं प्रदेश के मुखिया श्री चौहान को शिकायत तथा हलफनामा भेजकर आरोपी हेमकरण ध्रुर्वे तहसीलदार बहोरीबंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदक ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि ध्रुर्वे अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर आवेदक के विरोधियों से मिलकर पत्रकार की जानमाल पर हमला करवा सकता है। लोगों ने तहसीलदार ध्रुर्वे की अनैतिक कार्यप्रणाली तथा दादागिरी की घोर निन्दा की है और बहोरीबंद से हटाने की मांग की है।
सूचना के अधिकार की जानकारी मागने वाले पत्रकार पर बौखलाये तहसीलदार हेमकरण धुर्वे ने फर्जी केश दर्ज करवा दिया हैं षडय़त्रकारी तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकरियों को भी गलत जानकारी देकर गुमराह किया।
पोल खुलने से बौखलाये तहसीलदार ध्रुर्वे ने हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेजने, पत्रकार को दी धमकी
बहोरीबंद कटनी का घोटालेबाज तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांग वरना आंदोलन की चेतावनी- संरक्षक पत्रकार संघ,
तहसीलदार धु्रर्वे को राजनैतिक संरक्षण नियम कानून को बलाए ताक पर रख कर रहा मनमानी
भोपाल // विनय जी. डेविड
मोंबाइल - 98932 21036
उल्लेखनीय है कि 43 वर्षीय पत्रकार मनोज तिवारी निवासी बचैया बहोरीबंद जिला कटनी ने सूचना- अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नियमानुससार एक आवेदन पत्र विगत 2 अपै्रल 2011 को बहोरीबंद तहसीलदार श्री धु्रर्वे को प्रेषित किया था। आवेदन के अनुसार आवेदक ने वर्ष 2008 से वर्ष 2010-2011 तक बहोराबंद तहसील की समस्त पंचायतों में निवास कर रहे गरीबी रेखा एवं अति गरीबी रेखा के अन्तर्गत जीवन यापन करने वालों हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी। आवेदक मनोज तिवारी ने सिहोरा बताया उक्त आवेदन की पेशी तहसीलदार ने 19 अपै्रल को मुकर्रर की थी। और जब वह पेशी पर उपस्थित हुआ तो तहसीलदार ने दूसरे दिन 20 अप्रैल को बुलाया, किन्तु मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। उल्लेखनीय है कि बहोरीबंद तहसील की केवल एक ग्राम पंचायत बचैया में इस तहसीलदार धु्रर्वे की मेहरबानी से अनेक लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची में फर्जी जोड़े गये है। जो हर प्रकार से धन दौलत से सम्पन्न है। जानकारी के अनुसार आवेदक ने इसकी शिकायत कटनी जिला कलेक्टर को प्रेषित की है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। मालुम हो कि विगत 3 मई को आवेदक बहोरीबंद तहसीलदार से उक्त जानकारी के संदर्भ में चर्चा करने पहुंचा तो वह आवेदक को देखते ही तिलमिला उठा और उन्होंने अपने पद की गरिमा को भुलाकर गुण्डागर्दी पर उतर आये तथा पत्रकार को धमकी दी कि वह उसके पावर को नहीं जानता अभी इसके हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेज दूंगा। तथा पत्रकार को अनाप शनाप बकते रहे। अत: तहसीलदार की धमकी से भयभीत पत्रकार ने इसकी शिकायत प्रशासन के उच्चअधिकारियों, थाना प्रभारी बहोरीबंद एवं प्रदेश के मुखिया श्री चौहान को शिकायत तथा हलफनामा भेजकर आरोपी हेमकरण ध्रुर्वे तहसीलदार बहोरीबंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदक ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि ध्रुर्वे अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर आवेदक के विरोधियों से मिलकर पत्रकार की जानमाल पर हमला करवा सकता है। लोगों ने तहसीलदार ध्रुर्वे की अनैतिक कार्यप्रणाली तथा दादागिरी की घोर निन्दा की है और बहोरीबंद से हटाने की मांग की है।
सूचना के अधिकार की जानकारी मागने वाले पत्रकार पर बौखलाये तहसीलदार हेमकरण धुर्वे ने फर्जी केश दर्ज करवा दिया हैं षडय़त्रकारी तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकरियों को भी गलत जानकारी देकर गुमराह किया।
Wednesday, May 25, 2011
किसिंग मशीन के जरिए ऑनलाइन चुंबन!
जापानी शोधकर्ताओं ने एक ऐसी किसिंग मशीन विकसित करने में सफलता हासिल की है, जिसके उपयोग से अब ऑनलाइन यूजर दूर बैठे अपने प्रियतम अथवा प्रियजन को चूम सकेंगे। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस तकनीक से ऑनलाइन यूजर न केवल चुंबन कर सकेंगे बल्कि यह मशीन उन्हें वास्तविक चुंबन का आभास भी कराएगी। टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो-कम्युनिकेशन के काजीमोटो लेबोरेटरी में विकसित की गई यह मशीन एक रिसेप्टकल हार्डवेयर है जिसे ऑनलाइन यूजर के मुंह में लगाया जा सकता है।
किसिंग मशीन में लगा सॉफ्टवेयर ऑनलाइन व्यक्ति की जीभ की हरकतों को रिकार्ड करता है और उसे दूसरे छोर पर बैठे व्यक्ति को ठीक वैसे ही अंदाज भेज देता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि लैब में अभी चुंबन करने के अन्य तरीकों पर काम किया जा रहा हैं, जिसमें किसिंग के दौरान जीभ की हरकतों के अलावा सांस लेने और स्वाद की समझ भी शामिल है। रिपोर्ट कहती है कि यदि वैज्ञानिक इन तमाम खूबियों के साथ यह किसिंग मशीन बनाने में सफल होते हैं तो निश्चित रूप से यह एक महत्वपूर्ण खोज होगी। सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक वीडियो के माध्यम से किसिंग मशीन के नमूने को प्रदर्शित भी किया है।
साड़ी से ज्यादा सेक्सी दूसरी ड्रेस नहीं
साड़ी से ज्यादा सेक्सी दूसरी ड्रेस नहीं
एक समय था जब बॉलीवुड बेब्स मिनी स्कर्ट, माइक्रोमिनिज, शॉट्स पहनकर अपने ग्लैम का प्रदर्शन करती थी लेकिन अब उसकी जगह साड़ी ने ले ली है। साड़ी इन दिनों बॉलीवुड बेब्स की पहली पसंद बनी हुई है।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड बेब्स करीना कपूर ने कहा था कि वह कहीं जाती हैं तो सैफ उन्हें साड़ी पहनने के लिए कहते हैं क्योंकि साड़ी में वह बहुत सेक्सी लगती हैं।
वहीं शिल्पा सेट्टी का भी कहना है कि मुझे साड़ी बहुत सेक्सी ड्रेस लगता है क्योंकि इसमें आपके बॉडी के कर्व साफ साफ दिखते हैं। साथ ही इस परिधान के साथ नया प्रयोग कर सकते हैं।
विद्या बालन का कहना है कि साड़ी से ज्यादा सेक्सी किसी दूसरे ड्रेस में नहीं लगती हैं।
बिपाशा ने आइफा अवॉर्डस में बिकिनी ब्लाउज के साथ साड़ी पहन कर वाहवाही लूटी थी।
इसी तरह कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गयी खूबसूरत साड़ी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी।
प्रियंका का कहना है कि भारतीय पोशाक में साड़ी बहुत ही एलीगेंट लुक देता है। वह खास मौकों पर ही साड़ी पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि साड़ी में वह बहुत ग्लैमरस दिखती हैं। लेकिन उन्हें साड़ी के साथ ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है।
क्या कहते हैं डिजाइनर
डिजाइन ऋषि राय का कहना है कि पार्टी की शान बनना चाहती हैं तो बिकिनी ब्लाउज को डिजाइन साड़ी के साथ कैरी करके अपनी एक अलग पहचान बना सकती हैं। यह बहुत ही सेक्सी लुक देता है।
राइट च्वाइस
इस ब्लाउज को कैरी करने से पहले अपने फिगर को ध्यान में रखें। यह छोटे चेस्ट वाली महिलाओं को सेक्सी लुक देता है लेकिन बिग ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह किसी डिजास्टर से कम नहीं है। इसके साथ एसेसरीज का चुनाव ध्यान से करें। इस चोली के साथ हल्के और स्टाइलिश ज्वेलरी पहनें।
बिकिनी चोली को नेट साड़ी के साथ पहना जाए तो यह कुछ ज्यादा ही सेक्सी लुक देता है। इसलिए इसे सिफॉन या जॉरजेट साड़ी के साथ पहनें। यह एलीगेंट के साथ साथ स्लिम लुक देता है। इसे हेवी साड़ी के साथ पहनने की गलती न करें।
खुद को न्यूड देख असहज हो जाती है अमांडा
खुद को न्यूड देख असहज हो जाती है अमांडा
लंदन। अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को घायल करने वाली हॉलिवुड अभिनेत्री अमांडा सेफ्रायड पर्दे पर भले ही बोल्ड सीन देने में नहीं झिझकतीं, लेकिन वह खुद को न्यूड नहीं देख सकती। खबरों के अनुसार अमांडा ने जब एक फिल्म में खुद को न्यूड देखा तो उसकी हालत खराब हो गई।
माम्मा मियां नामक फिल्म में अमांडा ने अभिनय किया है। अमांडा उस फिल्म के दृश्य देख रही थी। जब उसने फिल्म के वे दृश्य देखे जिसमें वह बेपर्दा थी, तो उन्हें देखकर अमांडा असहज हो गई। लेकिन बाद में धीरे-धीरे सहज हो गई। अमांडा ने स्विकार किया कि उन्हें खुद को न्यूड देखने के लिए काफी जूझना पडा। अमांडा ने कहा कि उसने खुद के न्यूड सीन को बुरे विचारों से देखने के बजाय एक आकर्षक दृश्य के तौर पर देखा और आनंद उठाया।
अब भी वादा पूरा करना चाहती हूं—पूनम
अब भी वादा पूरा करना चाहती हूं—पूनम
भले ही लोग वादा करके पूरा नहीं करते लेकिन मॉडल पूनम पांडे कहती हैं कि वो उनमें से नहीं हैं. उल्टे उन्हें शिकायत है कि उन्हें अपना वादा पूरा करने का मौका नहीं दिया जा रहा.
पूनम पांडे उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर खिलाड़ियों के सामने कपड़े उतारने का प्रस्ताव रखा. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई, ने उन्हें ये ‘बोल्ड’ कदम उठाने की इजाज़त नहीं दी.
पूनम कहती हैं कि तब से आज तक वो जहां भी जाती हैं, लोग उनसे एक ही सवाल करते हैं कि वो अपनी बात से पीछे क्यों हट गईं.
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा नहीं लगता जब लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने अपना वादा पूरा नहीं किया. मैं पीछे नहीं हटी हूं बल्कि मैं जल्द-से-जल्द इसे पूरा करना चाहती हूं. मैं अब भी चाहती हूं कि बीसीसीआई मुझे इजाज़त दे और मैं अपना वादा निभाऊं
हाल ही में मुम्बई में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में पूनम पांडे ने ये बात कही.
पूनम मानती हैं कि उनके इस प्रस्ताव पर शुरुआत में उनके माता-पिता को ऐतराज़ था. लेकिन वो कहती हैं कि जब उन्होंने अपना नज़रिया उनके सामने रखा तो वो समझ गए और अब सब ठीक है.
जल्द ही पूनम पांडे रियेल्टी शो ख़तरों के खिलाड़ी के चौथे सीज़न में नज़र आएंगी. शो तीन जून से दिखाया जाएगा. पूनम कहती हैं कि वो इस शो को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. इस शो को अभिनेता अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं
भले ही लोग वादा करके पूरा नहीं करते लेकिन मॉडल पूनम पांडे कहती हैं कि वो उनमें से नहीं हैं. उल्टे उन्हें शिकायत है कि उन्हें अपना वादा पूरा करने का मौका नहीं दिया जा रहा.
पूनम पांडे उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर खिलाड़ियों के सामने कपड़े उतारने का प्रस्ताव रखा. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई, ने उन्हें ये ‘बोल्ड’ कदम उठाने की इजाज़त नहीं दी.
पूनम कहती हैं कि तब से आज तक वो जहां भी जाती हैं, लोग उनसे एक ही सवाल करते हैं कि वो अपनी बात से पीछे क्यों हट गईं.
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा नहीं लगता जब लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने अपना वादा पूरा नहीं किया. मैं पीछे नहीं हटी हूं बल्कि मैं जल्द-से-जल्द इसे पूरा करना चाहती हूं. मैं अब भी चाहती हूं कि बीसीसीआई मुझे इजाज़त दे और मैं अपना वादा निभाऊं
हाल ही में मुम्बई में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में पूनम पांडे ने ये बात कही.
पूनम मानती हैं कि उनके इस प्रस्ताव पर शुरुआत में उनके माता-पिता को ऐतराज़ था. लेकिन वो कहती हैं कि जब उन्होंने अपना नज़रिया उनके सामने रखा तो वो समझ गए और अब सब ठीक है.
जल्द ही पूनम पांडे रियेल्टी शो ख़तरों के खिलाड़ी के चौथे सीज़न में नज़र आएंगी. शो तीन जून से दिखाया जाएगा. पूनम कहती हैं कि वो इस शो को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. इस शो को अभिनेता अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं
मशहूर पॉप सिंगर ने कबूला-एक साथ तीन लोगों के साथ सेक्स
मशहूर पॉप सिंगर और करोड़ों दिलों की धड़कन लेडी गागा एक बार फिर से अपने विवादास्पद बयान से चर्चा में आ गई हैं। एक अमेरिकन रेडियो शो में लेडी गागा ने एक सवाल के जवाब में बेबाकी से कबूला की उन्होनें एक साथ तीन लोगों के साथ सेक्स किया है।
पोकर फेस सिंगर गागा ने सहजता से कहा कि उन्होनें इस अनुभव का भरपूर आनंद उठाया। थ्रीसम कहे जाने वाले इस सेक्सुअल एक्ट के बारे में ज्यादा नहीं बताते हुए उन्होने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं बताऊँगी पर यह अनुभव शानदार रहा।
अपने पार्टनर्स के बारे में गागा ने यह भी नहीं बताया कि वे मर्द थे या औरत। गौरतलब है कि लेडी गागा पर इसके पहले भी समलैंगिक होने के कई आरोप लगे हैं।
हाल के दिनों में पॉप संगीत की दुनिया में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक लेडी गागा का उदय रहा, लेकिन खुद उनका मानना है कि लोग अभी तक उन्हें समझ नहीं पाए हैं। एक पत्रिका को काफी गुस्से में दिए साक्षात्कार में गागा ने अपने आलोचकों की जमकर आलोचना की जिनका मानना है कि वे बनावटी हैं।
गागा ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे हेयर-बो और सिर की विग, मेरे जूते तथा मेरे शरीर पर एक भी चीज को यदि फाड़ते हैं और आप मुझे एक माइक्रोफोन के साथ पियानों पर फेंक देते हैं तो मैं आपको रोने के लिए मजबूर कर दूँगी।’’
पॉप संगीत की मलिका ने कहा, ‘‘मैं समझती हूँ कि मैंने बार-बार यह साबित किया है कि मैं क्या हूँ। मैं इसको लेकर काफी स्पष्ट हूँ।’’(भाषा)
Tuesday, May 24, 2011
क्या राम सीता ने की थी आत्महत्या
क्या राम सीता ने की थी आत्महत्या
लेखकः-राजेन्द्र कश्यप
(देश की प्रतिष्ठित वेब साइट ‘‘प्रतिवाद डाट काम’’ पर राम सीता ने की थी आत्महत्या नाम वीडियो पूरे देश व विदेश में देखा जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता रमेश शर्मा जो राष्ट्रीय एकता परिषद मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष भी हैं।)
भोपाल। ‘‘जीवन का यथार्थ और भविष्यवाणियों का औचित्य’’ विषय पर आयोजित जनसंवेदना संस्था द्वारा संगोष्ठी मे रमेश शर्मा मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में हिन्दुओं के धार्मिक ग्रन्थ रामायण के मुख्य चरित्र भगवान श्री रामचन्द्र जी, उनकी धर्मपत्नी सीताजी एवं आयोध्या के राजा दशरथ की नयी व्याख्या में आत्महत्या करने वाला निरूपित किया है।
अपने पूर्व उद्बोधन में रामचरित्र मानस का शहरों में रामभक्तों द्वारा कराये जाने 24 घन्टे का अखण्ड पाठ की कड़ी आलोचना करते हुए कहते हैं कि यह उचित नहीं है इससे पड़ोसियों को कष्ट पहुंचता है और वह रामायण का पाठ करने वालों को गालियां देते हैं। यह उचित नहीं है। भारत में ग्रामीण जन आपस में मिलने पर ‘जय राम जी ’ करते हैं। अपरिचित व्यक्ति से भी बात करते समय जय रामजी करने में संकोच नहीं करते बल्कि मृत्योपरान्त भी राम नाम का उच्चारण करते हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने प्राण त्यागते समय राम नाम का उच्चारण किया था। हिन्दू धर्म के मार्गदर्शक जगत गुरू शंकराचार्य साधु संतजन भी रामन नाम का जोर से उच्चारण को जोर देते हैं। अशिक्षित ग्रामीण जन स्वयं रामचरित्र का पाठ नहीं कर पाते हैं, इसलिये गावों में लाउड स्पीकर की आवाज दूर खेत, खलिहान तक पहुंच जाती है।
‘‘राम नाम की महिमा अपरंपार है’’। राम नाम पर देश में एक बार सत्ता परिवर्तन हो चूका है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार है जिस पार्टी ने रामजन्म भूमि में राम मन्दिर निर्माण हेतु कृत संकल्पित है, उसी पार्टी के शासन काल में एक राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री रमेश शर्मा अपने वक्तव्य में कहते हैं कि महाराजा दशरथ असंतुलित होकर एकस्ट्रीम में जाकर चलते फिरते दो वचन दे डालेओर अपने दो पुत्रों को वन में भटकना पड़ा। सीता को भी वनवास भुगतना पड़ा। वक्तव्य में कहा कि राम ने भी सरयू नदी में प्राण त्याग दिये यह भी आत्महत्या है।
एक धोबी के कहने पर एकस्ट्रीम में आकर राम ने अपनी पत्नी को वनवास दे दिया और उनके दो पुत्र (लव,कुश) को जीवन यापन के लिये शहरों में गाना गाकर रहना पड़ा। कुशल वक्ता शब्दजाल के प्रवीण रचयिता है। परन्तु स्पष्टतः अयोध्या राजा दशरथ एवं उनके पुत्र भगवान राम ने अत्महत्या की थी यह व्याख्या धर्म प्रेमी स्वीकार नहीं कर पायेंगे। रमेश शर्मा ने स्पष्ट कहा कि ये आत्महत्या हैं। हिन्दू धर्मानुसार आत्महत्या पाप होती है। राजा दशरथ ने पुत्र वियोग में प्राण त्याग दिये थे। सीता धरती पुत्री थीं और वह स्वयं धरती में समा गई थीं। इसी तरह राम ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि प्राणों को ब्रह्माण्ड में चढ़ाकर प्राण त्याग दिये थे। रामचंद्र जी का जीवन संतुलित था। मर्यादा पुरूषोत्तम राम थे। उन्होंने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर लोकतांत्रिक जनहितकारी क्रिया कलाप से युक्त जीवन व्यतीत किया।
चिन्तक विचारक रमेश शर्मा ने रामायण ओर भगवान राम की नई व्याख्या की है जो भारत के चिन्तकों की व्याख्या के बीच विरोधाभास लेकर एक आस्थाहीन संदर्भ लेकर आई है, जो भगवानराम को एक मानव रूप में कायर व्यक्तिकी भांति प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
क्या अयोध्या के राजा दशरथ, उनके पुत्र भगवान रामचन्द्र जी ने आत्महत्या की थी और सीता जी भी ने भी आत्महत्या करके प्राण त्याग दिये थे। यह प्रश्न हिन्दुओं आस्थओं को चोट पहुंचाता है। क्या ऐसी सरकार को मध्यप्रदेश में शासन करने की अधिकारी है जिनका एक सहयोगी रामचन्द्र जी को आत्महत्या करने वाला मानता है। और क्या मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी कांत शर्मा जी रामायण की इसी व्याख्या से सहमत हैं।
प्रदेश ही नहीं देश भर के रामभक्तों की आस्थ को ठेस पहुंचाने के प्रयास आगे भी राजी रहेंगे। क्या मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों को मिलता रहेगा।eklavyashakti.com-Mab-9753041701
लेखकः-राजेन्द्र कश्यप
(देश की प्रतिष्ठित वेब साइट ‘‘प्रतिवाद डाट काम’’ पर राम सीता ने की थी आत्महत्या नाम वीडियो पूरे देश व विदेश में देखा जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता रमेश शर्मा जो राष्ट्रीय एकता परिषद मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष भी हैं।)
भोपाल। ‘‘जीवन का यथार्थ और भविष्यवाणियों का औचित्य’’ विषय पर आयोजित जनसंवेदना संस्था द्वारा संगोष्ठी मे रमेश शर्मा मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में हिन्दुओं के धार्मिक ग्रन्थ रामायण के मुख्य चरित्र भगवान श्री रामचन्द्र जी, उनकी धर्मपत्नी सीताजी एवं आयोध्या के राजा दशरथ की नयी व्याख्या में आत्महत्या करने वाला निरूपित किया है।
अपने पूर्व उद्बोधन में रामचरित्र मानस का शहरों में रामभक्तों द्वारा कराये जाने 24 घन्टे का अखण्ड पाठ की कड़ी आलोचना करते हुए कहते हैं कि यह उचित नहीं है इससे पड़ोसियों को कष्ट पहुंचता है और वह रामायण का पाठ करने वालों को गालियां देते हैं। यह उचित नहीं है। भारत में ग्रामीण जन आपस में मिलने पर ‘जय राम जी ’ करते हैं। अपरिचित व्यक्ति से भी बात करते समय जय रामजी करने में संकोच नहीं करते बल्कि मृत्योपरान्त भी राम नाम का उच्चारण करते हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने प्राण त्यागते समय राम नाम का उच्चारण किया था। हिन्दू धर्म के मार्गदर्शक जगत गुरू शंकराचार्य साधु संतजन भी रामन नाम का जोर से उच्चारण को जोर देते हैं। अशिक्षित ग्रामीण जन स्वयं रामचरित्र का पाठ नहीं कर पाते हैं, इसलिये गावों में लाउड स्पीकर की आवाज दूर खेत, खलिहान तक पहुंच जाती है।
‘‘राम नाम की महिमा अपरंपार है’’। राम नाम पर देश में एक बार सत्ता परिवर्तन हो चूका है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार है जिस पार्टी ने रामजन्म भूमि में राम मन्दिर निर्माण हेतु कृत संकल्पित है, उसी पार्टी के शासन काल में एक राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री रमेश शर्मा अपने वक्तव्य में कहते हैं कि महाराजा दशरथ असंतुलित होकर एकस्ट्रीम में जाकर चलते फिरते दो वचन दे डालेओर अपने दो पुत्रों को वन में भटकना पड़ा। सीता को भी वनवास भुगतना पड़ा। वक्तव्य में कहा कि राम ने भी सरयू नदी में प्राण त्याग दिये यह भी आत्महत्या है।
एक धोबी के कहने पर एकस्ट्रीम में आकर राम ने अपनी पत्नी को वनवास दे दिया और उनके दो पुत्र (लव,कुश) को जीवन यापन के लिये शहरों में गाना गाकर रहना पड़ा। कुशल वक्ता शब्दजाल के प्रवीण रचयिता है। परन्तु स्पष्टतः अयोध्या राजा दशरथ एवं उनके पुत्र भगवान राम ने अत्महत्या की थी यह व्याख्या धर्म प्रेमी स्वीकार नहीं कर पायेंगे। रमेश शर्मा ने स्पष्ट कहा कि ये आत्महत्या हैं। हिन्दू धर्मानुसार आत्महत्या पाप होती है। राजा दशरथ ने पुत्र वियोग में प्राण त्याग दिये थे। सीता धरती पुत्री थीं और वह स्वयं धरती में समा गई थीं। इसी तरह राम ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि प्राणों को ब्रह्माण्ड में चढ़ाकर प्राण त्याग दिये थे। रामचंद्र जी का जीवन संतुलित था। मर्यादा पुरूषोत्तम राम थे। उन्होंने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर लोकतांत्रिक जनहितकारी क्रिया कलाप से युक्त जीवन व्यतीत किया।
चिन्तक विचारक रमेश शर्मा ने रामायण ओर भगवान राम की नई व्याख्या की है जो भारत के चिन्तकों की व्याख्या के बीच विरोधाभास लेकर एक आस्थाहीन संदर्भ लेकर आई है, जो भगवानराम को एक मानव रूप में कायर व्यक्तिकी भांति प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
क्या अयोध्या के राजा दशरथ, उनके पुत्र भगवान रामचन्द्र जी ने आत्महत्या की थी और सीता जी भी ने भी आत्महत्या करके प्राण त्याग दिये थे। यह प्रश्न हिन्दुओं आस्थओं को चोट पहुंचाता है। क्या ऐसी सरकार को मध्यप्रदेश में शासन करने की अधिकारी है जिनका एक सहयोगी रामचन्द्र जी को आत्महत्या करने वाला मानता है। और क्या मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी कांत शर्मा जी रामायण की इसी व्याख्या से सहमत हैं।
प्रदेश ही नहीं देश भर के रामभक्तों की आस्थ को ठेस पहुंचाने के प्रयास आगे भी राजी रहेंगे। क्या मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों को मिलता रहेगा।eklavyashakti.com-Mab-9753041701
Friday, May 20, 2011
Thursday, May 19, 2011
Monday, May 16, 2011
Thursday, May 12, 2011
रोजगार की जानकारी के लिए बना वेकेन्सी पोर्टल
भोपाल, । प्रदेश के विद्यार्थियों और शिक्षित युवाओं को रोजगार अवसरों की जानकारी देने और इस संबंध में उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए एम.पी. गवर्मेन्ट वेकेन्सी एडवरटाइजमेंट पोर्टल विकसित किया गया है। राज्य के वाणिच्य, उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा यह पोर्टल आइडिया फॉर सीएम वेबसाइट पर प्राप्त एक सुझाव पर विकसित किया गया है।
यह सुझाव अलीराजपुर जिले के ग्राम इनमकोंडा के अच्युत रेड्डी ने भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था कि विद्यार्थियों को रोजगार समाचारों, कैरियर अवसरों तथा अकादमिक अवसरों के प्रति जागरूक बनाने के लिए शासन स्तर से कदम उठाए जाएं।
इस पोर्टल के माध्यम से राच्य शासन के विभिन्न विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन की अधिसूचना अनिवार्यत: अपलोड की जाएगी। इस पोर्टल के उपयोग के लिए प्रशासकीय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उपयुक्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
इस पोर्टल में आस्ट्रेलिया, स्विजटरलैंड, नार्वे, अफ्रीका, दुबई सहित विभिन्न देशों तथा भारत के विभिन्न प्रदेशों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित रोजगार तलाश करने वालों के लिये उपयोगी जानकारी उपलब्ध है। गैर शासकीय संगठनों में रोजगार के अवसरों का विवरण भी इसमें दिया गया है। रोजगार अवसरों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये इस पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था भी है।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि वे अपने विभाग में नियुक्ति के लिए प्राधिकृत समस्त नामाकित अधिकारियों के नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम और दूरभाष क्त्रमाक सहित सूची भेजें, ताकि उन्हें यह प्रशिक्षण दिलाया जा सकें।
यह सुझाव अलीराजपुर जिले के ग्राम इनमकोंडा के अच्युत रेड्डी ने भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था कि विद्यार्थियों को रोजगार समाचारों, कैरियर अवसरों तथा अकादमिक अवसरों के प्रति जागरूक बनाने के लिए शासन स्तर से कदम उठाए जाएं।
इस पोर्टल के माध्यम से राच्य शासन के विभिन्न विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन की अधिसूचना अनिवार्यत: अपलोड की जाएगी। इस पोर्टल के उपयोग के लिए प्रशासकीय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उपयुक्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
इस पोर्टल में आस्ट्रेलिया, स्विजटरलैंड, नार्वे, अफ्रीका, दुबई सहित विभिन्न देशों तथा भारत के विभिन्न प्रदेशों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित रोजगार तलाश करने वालों के लिये उपयोगी जानकारी उपलब्ध है। गैर शासकीय संगठनों में रोजगार के अवसरों का विवरण भी इसमें दिया गया है। रोजगार अवसरों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये इस पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था भी है।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि वे अपने विभाग में नियुक्ति के लिए प्राधिकृत समस्त नामाकित अधिकारियों के नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम और दूरभाष क्त्रमाक सहित सूची भेजें, ताकि उन्हें यह प्रशिक्षण दिलाया जा सकें।
Tuesday, May 10, 2011
Integrated plant nutrient management for better soil health and crop
Integrated plant nutrient management for better soil health and crop
productivity
Bhopal, 10th April 2011/ Soil is the most valuable natural resource and is
considered as the soul of infinite life, but it is finite and non-renewable. The
scientific management of soil resources, on which depends the agricultural
production, is of critical importance in agricultural development process and
contributes to the wealth and well being of agrarian society. Soil research has
been at the fore-front in pursuits on maximization of crop productivity and
production by developing and employing techniques and practices like efficient
soil tillage and water application methods, management of soil physical
conditions, chemical properties and fertility status. About one half gains in
productivity in the presence of irrigation and high yielding varieties have been
attributable to a right mix of soil management technologies and efficient use of
fertilizers and manures.
However, with the passage of time the very productivity growth rates have shown
signs of decline and Green Revolution a fatigue. Typical stress points of
non-sustainable agricultural growth are: irrigation mediated waterlogging and
salinization, over-exploitation of underground water (extraction exceeding
replenishment) leading to intrusion of saline waters and drying of wells;
imbalanced use of fertilizers, abandoning organic manures in favour of chemical
fertilizers leading to multiple nutrient deficiencies; soil fragility and
excessive tillage accelerating organic matter loss and global warming. In all,
absence of holistic soil management practices, which harmonize economic benefits
and curative measures to preserve quality of soil, water and biodiversity, is at
the root of falling/stagnating growth of agriculture productivity.
In the wake of emerging issues relating to productivity and sustainability,
environmental quality, global competitiveness, rapid advances in information and
communication technologies and consumers’ quality consciousness, the soil
science research is faced with challenges. Indian Institute of Soil Science
since its foundation on 1988 has been in the reckoning and constant pursuit in
finding answers to the following questions: How to improve nutrient use efficiency?
• How to sustain better soil health?
• How to improve/enhance soil carbon stocks (facilitate more carbon
sequestration) under changing climate?
• How to rectify/correct nutrient imbalances in soil under intensive production
systems?
• How to supply nutrients through low cost sources/environment friendly nutrient
sources to improve nutrient stocks in nutrient impoverished soils?
• How to restore the productivity of degraded acid soils?
•
Two decades of untiring works, concerted efforts and constant pursuit at the
Institute produced excellence in soil researches and developed following
technologies to feed the teeming millions:
• Integrated and balanced nutrient management technologies for soybean-wheat
system, cotton, pulses, oil-seed crops and soybean/maize-wheat intercropping
systems.
• Technology for production of nutrient enriched phospho-sulpho-nitro compost.
• Technology for production of nutrient enriched vermi-compost.
• Technology for production of microbial enriched compost from municipal solid
waste.
• Developed and popularized on-line fertilizer recommendation for different
crops based on soil test crop response (STCR) approach.
IPNS for Soybean-Wheat system on Vertisols
• The IISS developed an Integrate Plant Nutrient Supply Technology for enhancing
and sustaining productivity and soil health under soybean-wheat system in Malwa
region. The technology has got the flexibility of using different proportions of
fertilizer and FYM depending on the farmyard manure (FYM) availability with the
farmer.
Low-cost Integrated Nutrient Management (INM) Technology for Soybean-Wheat
System
• The INM module comprising “50% NPK + 5 t FYM /ha + Rhizobium to soybean and
75%NPK+PSB to wheat” produced 11% higher soybean yield and 25% higher wheat
yield as compared to Farmers’ practice.
Integrated Nutrient Management (INM) for Pulses
• On-farm trails on INM for pulses (chickpea and lentil) conducted at 60
farmers’ fields in Raisen, Bhopal, Rewa and Satna districts of Madhya Pradesh
not only resulted in higher yields but also saved fertilizer cost.
• Application of 75% NPK + 2.5t FYM + seed inoculation through Rhizobium + soil
application of 3 kg PSB ha-1 to the soybean during kharif and 50-75% NPK to rabi
crop (chickpea/lentil) (based on residual moisture availability) produced 12-25%
more chickpea and 15-28% more lentil yields as compared to traditional practice.
Mechanical Harvest-Borne Wheat Residue Management under Soybean-Wheat System
• Wheat residue incorporation or retention coupled with application of 28 kg N
ha-1 through fertilizer or organic manures is more beneficial than burning in
terms of enhanced crop productivity and soil fertility.
• Wheat residue incorporation resulted in 20–22% higher yields in soybean and
15-25% in wheat as compared to residue burning.
Balanced Fertilization Technology for Cotton
• A balanced fertilization technology (BFT) for cotton (80-40-20 kg N-P2O5-K2O
ha-1 + Zn @ 25 kg ZnSO4 ha-1 + B @ 1 kg ha-1 as 0.1% B foliar spray twice) was
developed.
• With balanced fertilization the yield gains in cotton ranged from 13 to 41%,
with the mean yield increase across all farms being 28%.
Nutrient Enrichment in Composts
• Technologies for production of nutrient phospho-sulpho-nitro-compost and
vermi-composts from farm wastes, cattle dung, minerals such as rock phosphate,
pyrites, etc have been developed.
Microbial Enriched Compost Production from Municipal Solid Waste
• A technique for preparing microbial enriched municipal solid waste compost has
been developed.
• A quality MSW compost can be prepared within 75 days by this technique.
• The microbial enriched MSW compost contains higher N (0.73%) and narrow C:N
(15:1).
Developed Standards for MSW Composts
• Municipal solid waste (MSW) composts from 29 cities have been characterized
for their manurial value and heavy metal pollution potential.
• A new scheme of grading of MSW compost quality on the basis of manurial value
and heavy metal pollution potential have been developed for maximization of
solid waste recycling.
• Maximum safe concentration limits of heavy metals in soil have been determined
which can protect soil microbial activity, plant, animal and human being from
their toxicity.
Balanced Fertilization with Broad Bed Furrow (BBF) in Soybean on Waterlogged
Fields
• On waterlogged fields, planting soybean with balanced fertilization on Broad
Bed Furrows (BBF) produced 50% higher yield than Balanced fertilization with
Farmers’ Practice (FP).
Soil Health Card
• An ideal soil health card has been designed.
• About 200 soil health cards have been prepared from the soil testing results
of ten villages of Rajgarh, Vidisha and Raisen districts. These cards were
distributed to the respective farmers on IISS Foundation Day (16/4/2011).
Tillage and Carbon Sequestration
• A long-term tillage experiment indicated potential for C sequestration under
conservation tillage systems.
• The conservation tillage registered maximum SOC at 0-5 and 5-15 cm soil layers
while conventional tillage treatment (MB plough) had greater SOC in the 15-30 cm
soil layer.
Apart from these technologies, the institute has the distinction of developing
management prescriptions for decontamination or amelioration of heavy metal
polluted sites, use of distillery effluents in agriculture, use of floriculture
plants for phytoremediation of heavy metal contaminated sites, database on
nitrate pollution of
groundwater, database on soil and water contamination with heavy metals, etc.
The institute has also produced nano- rockphosphate from low-grade indigenous
rockphosphate by top-down approach which can be directly taken by plants and can
be a potential P fertilizer in near future.
For further queries please contact:
Simran: 9810591323, simran@newscommunications.net
Ramya: 9650901186, ramya@newscommunications.net
Sunday, May 8, 2011
सूर्य जगत की आत्मा है,
यह एक विशालकाय तारा है, जिसके चारों ओर आठों ग्रह और अनेकों उल्काएं चक्कर लगाते रहते हैं। वैज्ञानिक कहते हैं कि यह जलता हुआ विशाल पिंड है। इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति के बल पर ही समस्त ग्रह इसकी तरफ खींचे रहते हैं अन्यथा सभी अंधकार में न जाने कहां लीन हो जाए। फिर भी यह ब्रह्मांड की अपेक्षा एक छोटा तारा है। वेदों के अनुसार सूर्य जगत की आत्मा है, यही सूर्य नहीं अनेक दूसरे सूर्य भी।
विज्ञान अनुसार : वैज्ञानिक कहते हैं कि इसका तापमान बाहरी स्तर पर 6000 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर डेढ़ करोड़ डिग्री तक रहता है। इसका आकार, उम्र और तापमान अन्य तारों के लगभग मध्यमान के अनुपात में है। इसकी संरचना अधिकतर हाइड्रोजन एवं हीलीयम नामक तत्वों से हुई है। सूर्य का व्यास 1372400 है। धरती से इसकी औसत दूरी 149000000 किलोमीटर मानी गई है। ये अपनी धुरी पर 30 दिनों में घुम जाते हैं। इस पर पृथ्वी जितने 13 लाख गोले रखे जा सकते हैं। अनुमान है कि अभी यह गोला तीस अरब वर्ष तक जलते रहने की क्षमता रखता है।
WDपुराणों अनुसार : भूलोक तथा द्युलोक के मध्य में अन्तरिक्ष लोक है। इस द्युलोक में सूर्य भगवान नक्षत्र तारों के मध्य में विराजमान रह कर तीनों लोकों को प्रकाशित करते हैं। पुराणों के अनुसार सूर्य देवता के पिता का नाम महर्षि कश्यप व माता का नाम अदिति है। इनकी पत्नी का नाम संज्ञा है जो विश्वकर्मा की पुत्री है।। संज्ञा से यम नामक पुत्र और यमुना नामक पुत्री तथा इनकी दूसरी पत्नी छाया से इनको एक महान प्रतापी पुत्र हुए जिनका नाम शनि है।
अशुभ : सूर्य के अशुभ होने पर शरीर में अकड़न आ जाती है। मुंह में थूक बना रहता है। यदि घर पर या घर के आस-पास लाल गाय या भूरी भैंस है तो वह खो जाती है या मर जाती है। यदि सूर्य और शनि एक ही भाव में हो तो घर की स्त्री को कष्ट होता है। यदि सूर्य और मंगल साथ हो और चंद्र और केतु भी साथ हो तो पुत्र, मामा और पिता को कष्ट।
शुभ : कांतिमय चेहरे और आंखों वाला व्यक्ति महान राजनीतिज्ञ भी हो सकता है या सरकारी महकमें का कोई बड़ा अधिकारी। सोच
-समझकर हित अनुसार गुस्सा करने वाला व्यक्ति न्यायप्रिय होता है। सूर्य नवम और दशम भाव में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
उपाय : भगवान विष्णु की उपासना। सूर्य को अर्ध्य देना। रविवार का व्रत रखना। मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकले। पिता का सम्मान करें।
ऐलोपैथिक दवाएं विषाक्त क्यों ?
ऐलोपैथिक दवाएं विषाक्त क्यों ?
यद्यपि ऐलोपैथी का एकछत्र साम्राज्य दुनियाभर के देशों पर नजर आता है पर इसका यह अर्थ बिल्कुल नही कि यह औषध सिद्धांत सही है। ‘दवा-लॉबी ’ का गढ़ माने जाने वाले अमेरीका की दशा इन दवाओं के कारण इतनी खराब है कि वहां के कई ईमानदार चिकित्सक इन्हें किसी महामारी से अधिक खतरनाक मानने लगे हैं।
विश्व प्रसिद्द स्वास्थ्य साईट “Mercola .com ” के अनुसार अमेरिका में 2,25,000 लोग हर साल ऐलोपैथिक चिकित्सा के कारण मर जाते हैं। दवाओं के बुरे प्रभाव को आजीवन भोगने वालों की गिनती इन मृतको से कहीं अधिक है। जब अमेरीका की यह दुर्दशा है तो दुनिया के अन्य देशों के कितने लोग इन दवाओं के बुरे प्रभावों का शिकार बनें और असाध्य कष्ट भोग रहें हैं, इसका अनुमान कठिन है। यह संख्या करोड़ो में हो सकती है।
डॉ जोसैफ मैरकोला द्वारा इस की विस्तृत और प्रमाणिक जानकारी दी गई है। बड़ी दवा कंपनियों पर ये आरोप लगते हैं कि ये शक्तिशाली दवा माफिया अपने हथकण्डों के दम पर दुनिया को अपनी घातक दवाएं खाने पर बाध्य कर रहा है।
प्रश्न यह है कि आखिर केवल ऐलोपैथी की दवाओं के ही इतने घातक प्रभाव क्यों होते हैं ? बीसीयों प्राचीन पद्धतियाँ संसार में प्रचलित हैं , उनमें से तो किसी की दवाएं बार-बार वापिस लेने या बन्द करने की, उनपर प्रतिबन्ध लगाने की कभी जरूरत नहीं पड़ी। जबकि ऐलोपैथिक दवा निर्माता हानिकारक दवाओं के घातक प्रभावों के ओरोपों के चलते कई बिलियन डालर जुर्माना अदा कर चुके हैं। वास्तव में एलोपेथी की दवाओं के निर्माण का सिद्धांत ही दोषपूर्ण है। इसे जानने समझाने से पूरा चित्र स्पष्ट हो जाता है ।
विषाक्तता का सिद्धांत :-
आयुर्वेद तथा सभी चिकित्सा पद्धतियों में मूल पदार्थों यथा फल, फूल, पत्ते, छाल, धातु, आदि को घोटने, पीसने, जलाने, मारने, शोधन, मर्दन, संधान, आसवन आदि क्रियाओं में गुजारा जाता है। इनमें ‘एकल तत्व पृथकीकरण’ का सिद्धांत है ही नहीं। विश्व की एकमात्र चिकित्सा प(ति ऐलोपैथिक है जिसमें ‘एकल तत्व पृथकीकरण’ का सिद्धांत और प्रकिया प्रचलित है। इसकी यही सबसे बड़ी समस्या है। एक अकेले साल्ट, एल्कलायड या सक्रीय तत्व के पृथकी करण ; (single salt sagrigation) से प्रकृति द्वारा प्रदत्त पदार्थ का संतुलन बिगड़ जाता है और वह विषकारक हो जाता है। हमारे चय-अपवय ;(metabolism) पर निश्चित रूप से विपरीत प्रभाव डालने वाला बन जाता है।
वास्तव मे इस प्रक्रिया में पौधे या औषध के प्रकृति प्रदत्त संतुलन को तोड़ने का अविवेकपूर्ण प्रयास ही सारी समस्याओं की जड़ है। पश्चिम की एकांगी, अधूरी, अनास्थापूर्ण दृष्टी की स्पष्ट अभिव्यक्ति ऐलोपैथी में देखी जा सकती है।
अंहकारी और अमानवीय सोच तथा अंधी भौतिकतावादी दृष्टी के चलते केवल धन कमाने, स्वार्थ साधने के लिये करोड़ों मानवों (और पशुओं) की बली ऐलोपैथी की वेदी पर चढ़ रही है। एकात्म दर्शन के द्रष्टा स्व. दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार पश्चिम की सोच एकांगी, अधूरी, असंतुलित अमानवीय और अनास्थापूर्ण है। जीवन के हर अंग को टुकड़ों में बाँटकर देखने के कारण समग्र दृष्टी का पूर्णतः अभाव है। प्रत्येक जीवन दर्शन अधूरा होने के साथ-साथ मानवता विरोधी तथा प्रकृति का विनाश करने वाला है। ऐलोपैथी भी उसी सोच से उपजी होने के कारण यह एंकागी, अधूरी और प्रकृतिक तथा जीवन विरोधी है।
About डॉ राजेश कपूर
डा, राजेश कपूर, पारम्परिक चिकित्सक। अनेक वनौषधियों पर खोज और प्रयोग, राष्ट्रीय-प्रान्तीय स्तर पर शोध पात्र प्रकाशन व वार्ताएं ; आयुर्वेद पर अनेक असाध्य रोगों की सरल-स्वदेशी तकनीकों की खोज। विश्वविद्यालयों से ग्रामों तक जैविक खेती पर वार्ताएं।" गवाक्ष भारती " मासिक पत्रिका का संम्पादन-प्रकाशन। आपात्त काल में नौ मास की जेल यात्रा। पठन-पाठन के क्षेत्र : पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियां, जैविक खेती, भारत का सही गौरवपूर्ण इतिहास, चिकित्सा जगत के षड़यंत्र, भारत पर छद्म आक्रमण। आजकल - अध्ययन, लेखन और औषधालय संचालन ।
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
19 नवम्बर 1835 को मोरोपंत व भागीरथीबाई की संतान रूप में एक बालिका ने जन्म लिया। काशी में जन्मी इस बालिका का नाम मणिकर्णिका रखा गया। प्यार से इस बालिका को सभी मनु पुकारने लगे। मोरोपंत जी सतारा जिले के वाई गाँव में चिमाजी आप्पा के यहाँ नौकरी करते थे। चिमाजी आप्पा पूना के पेशवा बाजीराव के भाई थे। सन्1818 में अंग्रेजों के पूना कब्जे के पश्चात् बाजीराव पेशवा बिठूर-कानपुर आ गये ।चिमाजी आप्पा के देहान्त के पश्चात् मोरोपंत,बाजीराव पेशवा के यहाँ बिठूर आ गये। बाजीराव के दत्तक नानासाहब के साथ मनु ने बचपन में ही शस्त्र विद्या व घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले लिया था। बाजीराव मनु को छबीली कहते थे। बाजीराव ने ही आठ वर्षीया मनु का विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर से कराया था। अब मनु झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई हो गई ।
गंगाधर राव के पूर्वजों को झाँसी का राज्य महाराजा छत्रसाल से उपहार रूप में प्राप्त हुआ था। सन 1851को सोलह वर्षीया रानी लक्ष्मीबाई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। कुछ ही दिनों पश्चात् यह नवजात शिशु मृत्यु के आगोश में समा गया। विधाता के इस फैसले को गंगाधर राव सह न सके और वे बीमार पड़ गये। गंगाधर राव ने बीमारी की परिस्थिति को समझकर अपने सम्बन्धी वासुदेवराव के पुत्र आनन्द को गोद लेकर उसका नाम दामोदर राव रख दिया। 21नवम्बर 1853 को गंगाधर राव का स्वर्गवास हो गया। अंग्रेज तो मानो इसी दिन की प्रतीक्षा ही कर रहे थे,उन्होने दत्तक पुत्र को उत्तराधिकारी रूप में अस्वीकार कर दिया और गंगाधर राव की लाखों की सम्पत्ति को अपने खज़ाने में जमा कर लिया। 7मार्च,1857 को शासन व्यवस्था के लिए अंग्रेज प्रतिनिधि एलिस को नियुक्त करके झाँसी को अंग्रेजी हुकूमत में शामिल कर लिया। अपमानित करते हुए वायसराय डलहौजी ने रानी लक्ष्मीबाई से किला खाली करवा लिया और 5000रू मासिक पेंशन बहाल कर दी। रानी को पारम्परिक केशवपन संस्कार के लिए काशी जाने की इजाजत नही दी गई। दामोदर राव के यज्ञोपवीत संस्कार के लिए जमा दस लाख रूपयों में से बडी मुश्किल से एक लाख रूपये,एक व्यापारी की जमानत से मिले।
अंग्रेजों के अन्याय-अत्याचार व जुल्म का प्रतिकार लेने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी युद्ध की तैयारी प्रारम्भ कर दी। स्त्री गुप्तचरों की टोली बना,अंग्रेज छावनियों से गुप्त समाचार लाने की जिम्मेदारी दी। स्त्री-सैनिकों में वृद्धि की। तात्या टोपे ने सम्पूर्ण भारत में चलाई जा रही क्रान्ति की योजनाओं से रानी लक्ष्मीबाई को अवगत कराया। रानी को मानो मन की मुराद मिल गई। 31मई, 1857 का दिन स्वतन्त्रता-संग्राम के उद्घोश के लिए निर्धारित किया गया था। परन्तु मेरठ छावनी के 85 वीरों ने चर्बी वाले कारतूसों के इस्तेमाल से मनाही कर दी। वे जेल में डाल दिये गये थे। 10 मई1857 को घुड़सवार और पैदल सेना ने जाकर जेल तोड़ दी, अपने साथियों को छुड़ा लिया,अफसरो के घरों को फूक डाला। जिस यूरोपीय को पकड़ पाये,उसे मार डाले और दिल्ली की ओर चढ़ाई कर दी। यह घटना पूरे भारत में आग की तरह फैल गई। सम्पूर्ण उत्तर-भारत में मई माह में ही क्रान्ति की लपटें अंग्रेजों को दहलाने लगी।
5जून1857 को ईस्ट इण्डिया कम्पनी के स्टार फोर्ट नामक छोटे से किले पर सैनिकों ने हमला कर लूट लिया। झाॅंसी में अंग्रेज अफसरों के बंग्ले जला दिये गये। अंग्रेज अपनी स्त्रियों व बच्चों को रानी के पास महल में शरण हेतु ले कर आ गये। धन्य है-वो नारी-वीरांगना,जिसने अंग्रेजों द्वारा अत्याचारित होने के बावजूद राजधर्म व मानवता धर्म का त्याज्य नहीं किया। बाद में ये अंग्रेज परिवार किले में जा बसे। वहाॅं भी भूख-प्यास से तड़पते परिवारों के लिए रानी ने भोजन भिजवाया। किले की लड़ाई में अंग्रेज अधिकारी गार्डन मारा गया तथा रानी के रिसालदार काले खाॅं ने किला फतह किया। इसके बाद टीकमगढ़ के दीवान नत्थू खाॅं ने अंग्रेजों के इशारे पर बीस हजार सैनिकों के साथ झाॅंसी पर आक्रमण किया। रानी ने उसे भी परास्त किया ।रानी लक्ष्मीबाई ने धैर्य,साहस को संजोकर और न्यायपूर्वक राज्य को चलाना प्रारम्भ किया। सैन्य संगठन को फिर से सुदृढ़ किया।धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चहल पहल प्रारम्भ हो गई।रानी की सेना में दस हजार बंुदेले,अफगान और असंतुष्ट अंग्रेज थे।चार सौ घुड़सवारों से सुसज्जित सेना के सेनापति जवाहरसिंह बुन्देला तथा दुर्गा दल नामक स्त्री सैन्य दल की प्रमुख वीरांगना झलकारी बाई थीं।गोलंदाज गुलाम गौस के निर्देशन में तोपखाना था,जिसमें महिलाओं को भी तोप चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।वाणपुर के राजा मर्दन सिंह,शाह गढ़ के बख्त अली ने रानी को पर्याप्त सहायता दी।दस एक माह बाद ह्यरोज और बिटलाक ने अंग्रेजी फौज लेकर रायगढ़,चंदेरी,सागर,वाणपुर आदि को जीतते हुए 23मार्च,1858 को झांसी किले को घेर लिया।तात्या टोपे कालपी से रानी की सहायता के लिए निकले परन्तु अंग्रेजों को रानी के गद्दारों से इसकी भनक मिल गई एवं अंग्रेजों ने रास्ते में तात्या टोपे की सेना पर आक्रमण कर दिया।झांसी किले के चारों प्रवेश दार पर कुशल तोपचियों की तैनाती थी।अंग्रेजों ने ओरक्षा प्रवेश दार पर नियुक्त दुल्हाजू को,पीरबख्श के हाथों रिश्वत देकर,गद्दारी के लिए तैयार कर लिया।उसने अपना प्रवेश दार खोल दिया।उन्नाव प्रवेश दार रानी की प्रिय सहेली तथा दुर्गा दल की प्रमुख झलकारी बाई का पति पूरण सिंह तैनात था।अंग्रेजों ने किले में प्रवेश करते ही उसे मौत के घाट उतार दिया।पति की मृत्यु का शोक करने के बजाए वीरांगना झलकारी बाई ने कूटनीतिक चाल चली।रानी लक्ष्मी बाई को दत्तक पुत्र दामोदर राव के साथ साधारण वेष में बाहर निकाला तथा स्वयं रानी का रूप धारण कर साक्षात चण्डी का अवतार बन गई।झलकारी बाई ने अब अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया था अंग्रेजों को अधिकतम समय तक स्वयं में उलझाये रखना जिससे कि रानी सकुशल कालपी पहुॅंच जायें।एक बार फिर दुल्हाजू ने गद्दारी की,उसने अंग्रेजों को हकीकत बता दी।अब अंग्रेजों ने रानी का पीछा करना प्रारम्भ किया।झांसी में पन्द्रह हजार लोगों को अंग्रेजों ने मार डाला।करोड़ों की सम्पत्ति लूटी।सत्रह दिन तक चले इस युद्ध में झांसी तबाह हो गया।
इघर रानी कालपी पहुॅंची।वहां राव साहब पेशवा और तात्या टोपे ने उनका स्वागत किया।कालपी से ये लोग ग्वालियर आ गये।जनता व सेना ने राव साहब पेशवा का राजतिलक किया तथा रानी युद्ध की तैयारी में आस पास के ठिकानों का भ्रमण करने लगी।ग्वालियर के सिंधिया राजघराने ने अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिये।ह्यूरोज विशाल सेना लेकर ग्वालियर आ धमका।मुरार में उसकी टक्कर तात्या टोपे से हुई।भयंकर युद्ध प्रारम्भ हो चुका था।18जून,1858 का वो दिन भी आ गया जिस दिन विधाता ने रानी लक्ष्मी बाई की शहादत की तारीख तय कर रखी थी।काशी और सुन्दर नाम की विश्वस्त सहेलियों के साथ रानी चारों तरफ से अंग्रेजों से घिर गई थी।रानी की तलवार बाजी से हार कर अंग्रेजों ने तोपों का मुंह खोल दिया।रानी के सैनिक मारे गये,घोड़े की भी एक टांग टूट गई।रानी दूसरे घोड़े पर सवार होकर दोनो हाथों से तलवार चलाती हुई,मुंह में घोड़े की रस्सी दबाये अंग्रेजों को चीरते हुए निकलने में कामयाब हो गई।रास्ते में बड़ा नाला था,घोड़ा नया होने के कारण बीच में ही फंस गया।अंग्रेजों ने रानी पर गोलियां बरसानी प्रारम्भ कर दी।गोली से घायल रानी के पीछे सिर पर अंग्रेज ने तलवार से वार किया।रानी इस समय कालस्वरूपा हरे गई थी।बुरी तरह घायल रानी ने दर्जन भर अंग्रेज मार डाले।अंग्रेज पीछे हटे और लड़ते लड़ते रानी लक्ष्मी बाई मातृभूमि की गोद में सदा के लिए सो गईं।आज उनका जीवन संधर्ष,बलिदान गाथा,प्रशासनिक क्षमता प्रेरक है हमारे लिए और उन्हें मातृशक्ति के रूप में हम अपने ह्दय में संजोयें हुए हम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
arvenda
अंत वस्त्रों पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर
कुछ दिन पहले भारत जैसे धर्मनिपेक्ष देश में चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तस्वीरें बनाकर अपनी लोकप्रियता में चार चाँद लगाया था। उसके कुछ ही दिन बाद एक विदेशी वेश्या काली का रूप धरकर मर्दों से आलिंगन करती हुई अपने आपको सबसे अलग दिखाने की कोशिश में मशहूर हो गयी।
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए एक फैशन शो में लिसा ब्लू नामक फैशन डिज़ाईनर द्वारा खुल कर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का मामला सामने आया है। इस फैशन शो में डिजाइनर लीजा ब्लू ने जो कलेक्शन पेश किया उसमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों को अश्लील तरीके से इस्तेमाल किया गया। फैशन शो में एक मॉडल के अंत वस्त्रों पर और जूते चप्पलों पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया, और हमेशा की तरह धर्मनिरपेक्षता के चलते दुनिया के एक मात्र हिन्दू बहुसंख्यक देश भारत की नपुंसक सरकार ने इस मामले में रूचि लेना तो दूर की बात अंतरराष्ट्रीय समाज में इस कुकृत्य के लिए कोई विरोध दर्ज कराना भी उचित नहीं समझा।
ऐसी हास्यास्पद घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, कम है। बार बार हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है। यह इस देश की विडंबना है अगर ऐसी घटना किसी अन्य समुदाय के साथ हो तो सरकार तुरंत हरकत में आ जाती है। यह घृणात्मक कृत्य इस बात का द्योतक है कि पश्चिमी समाज कितना असभ्य, आशालीन और शैतानियत का नेतृत्व करने वाला समाज है। हिन्दुओ में जागरूकता, विवेक, हौंसले तथा संगठन की कमी है जिस कारण यदा-कदा कोई न कोई घटना देश या फिर विदेश में घटती ही रहती है। मुसलमानो का गुस्सा इस असभ्य समाज के प्रति कितना सही है वास्तव मे अब कुछ लोगों को समझ मे आ रहा होगा। डेनमार्क में एक कार्टून बनता है और पूरे विश्व का मुसलमान सड़कों पर उतर जाता है।
हालांकि, विदेशों में इस तरह की हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सस्ती लोकप्रियता और विवादों में बने रहने के लिए और भी कई हस्तियों ने देवी-देवताओं के चित्रों को मोहरा बनाया। कभी जूते-चप्पल पर, तो कभी टॉयलेट शीट पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं। पिछले साल ही एक नामी मल्टिनैशनल कंपनी ने भगवानों की तस्वीरों वाले जूते बाजार में उतारे थे। एक नामी फैशन डिजाइनर ने तो सारी हदें ही पार कर स्विमवेयर पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई थीं, उसका भी जमकर विरोध हुआ था और उसे अपनी ड्रेस वापस लेनी पड़ी थीं। ये मानसिक रुप से कितने दिवालिए हो सकते हैं, यह इन तस्वीरों को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
धार्मिक मान बिंदु आस्था के प्रतीक होते हैं और हर समुदाय के अपने धार्मिक मान बिंदुओं के सम्मान की रक्षा का पूर्ण अधिकार है। बात-बात पर हिन्दुओं के विरुद्ध बोलने-लिखने वाले “सैकुलर” अब इन प्रश्नों का क्या जवाब देंगे। आज देश की राजनीति को अपने घर की बपौती समझने वाले, धर्मनिरपेक्ष शब्द का भी कहाँ पालन कर रहें हैं। यहाँ तो तुष्टिकरण का खेल चल रहा है, भारत के हित में सोंचने वालों को सांप्रदायिक करार दिया जाता है तथा संस्कृति का गला घोंटने वाले धर्मनिरपेक्ष कहलाते हैं। सेक्युलारिस्म की आड़ में आम इंसान को रौंदा जा रहा हैं। यह तुष्टीकरण की नीति एक बडी बीमारी है! इससे तथाकथित “अल्पसंख्यकों” के वोट खीचे जा सकते हैं लेकिन भारत का भला नहीं हो सकता। रही बात हिंदुत्व वाद की तो आज हिन्दुओ में दम ही नहीं है… उनके लिए एक जॉब, एक सुन्दर पत्नी और थोडा सा बैंक में मनी ही बहुत कुछ हैं। इसके विपरीत में गैर हिन्दूओं का स्लोगन हैं चाहे पंचर जोड़ेगे पर भारत को तोडे़गे। यह स्लोगन मैंने एक पत्रिका में पढ़े थे वाकई आज सही साबित हो रहा है।
आज तथाकथित धर्म निरपेक्षतावादियों के द्वारा जिस तरह से हमारी शाश्वत संस्कृत को धूमिल और मिटने के कुत्सित षड्यंत्र रचे जा रहे हैं वह निंदनीय और भत्सर्नीय नहीं अपितु दण्डनीय है। इस तरह के दुष्प्रचारकों को कड़ा से कड़ा दण्ड दिया जाना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि इन कुकृत्यों का मुंह तोड जवाब दिया जाना चाहिए …और भारत सरकार को भी अब अपनी किन्नरी आदत को छोडकर बाहर आना चाहिए।
अवनीश सिंह
दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट के जरिए चलने वाले हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट के जरिए चलने वाले हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके रैकेट में देश के अलग अलग शहरों में रहने वाली एयर होस्टेस और मॉडल्स ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स की कई जानीमानी अभिनेत्रियां और कुछ उभरती हुईं या फ्लॉप अभिनेत्रियां शामिल हैं। आरोपी जोधपुर का सुधांशु गुप्ता (32 का है। पुलिस का मानना है कि वह साइबर दलाल और इस रैकेट का मास्टरमाइंड था।उसने दावा किया है कि इनके क्लाइंट भी कितने हाई प्रोफाइल थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्लाइंट को लड़की मुहैया करवाने की एवज में उससे 1 से 10 लाख रुपये तक लिए जाते थे।डीसीपी (क्राइम ब्रांच अशोक चांद के मुताबिक को हेड कॉन्स्टेबल अमित तोमर को सूचना मिली थी कि एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाला शख्स शालीमार बाग इलाके में आने वाला है।इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर सुधांशु को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं। एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुधांशु ने 2003 में गाजियाबाद के एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी। एक साल तक दिल्ली स्थित एक मल्टी नैशनल बैंक मं बतौर रीजनल मैनेजर नौकरी करने के बाद उसने एक शेयर ब्रोकर कंपनी में जॉब हासिल कर लिया और फिर 2005 में वह जोधपुर चला गया। वहां उसने टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया।डीसीपी के मुताबिक पिछले साल जब वह बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली आया था उसी दौरान उसकी मुलाकात एक कॉलगर्ल से हुई और दोनों ने मिलकर वेब पोर्टल के जरिए एस्कॉर्ट सर्विसेज मुहैया करवाने का प्लान बनाया। सुधांशु ने इंटरनेट पर एक वेबसाइट तैयार की और इसके जरिए उसने देशभर में अपना नेटवर्क फैलाया, जिसमें कॉलगर्ल्स के साथ साथ उसके क्लाइंट्स भी शामिल थे।इंटरनेट के जरिए ही एस्कॉर्ट सर्विस देने की इच्छुक लड़कियों को अपने रैकेट में शामिल करता था और जरूरत के मुताबिक उन्हें अलग अलग शहरों में अपने क्लाइंट्स के पास भेजता था। क्लाइंट्स भी पोर्टल के जरिए ही संपर्क करते थे और बाद में फोन पर डील फाइनल होती थी। सुधांशु का चेहरा न तो कभी किसी क्लाइंट ने देखा और न कभी वह रैकेट में शामिल लड़कियों से मिला।सारा काम बस मोबाइल और इंटरनेट के जरिए ही हो जाता था। रैकेट के लिए काम करने वाली सभी लड़कियों को एक बैंक अकाउंट नंबर दिया गया था। क्लाइंट से कैश पेमेंट लेने के बाद लड़कियां पेमेंट का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा खुद उस बैंक अकाउंट में जमा करवा देती थीं जिसका नंबर सुधांशु उन्हें देता था। बाद में सुधांशु डेबिट कार्ड से रकम निकाल लेता था। बाकी रकम लड़की खुद रख लेती थी।पुलिस के मुताबिक मार्च में भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर स्थित एक होटल में छापा मारकर वेश्यावृत्ति के आरोप में दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल लड़की को गिरफ्तार किया था।पूछताछ में लड़की ने बताया था कि वह सुधांशु के लिए काम करती है और उसी के कहने पर वह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर भोपाल आई थी। उसने सुधांशु द्वारा बताए गए तीन बैंक अकाउंटों में 1 लाख 48 हजार रुपये भी जमा करवाए थे। भोपाल क्राइम ब्रांच ने ये तीनों बैंक अकाउंट सीज कर दिए थे और सरगर्मी से उसे तलाश रही थी। भोपाल पुलिस की धरपकड़ के बाद सुधांशु अपने पोर्टल को बेचने की तैयारी भी कर रहा था।
Saturday, May 7, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)