Friday, May 27, 2011

सूचना के अधिकार की जानकारी मांगने वाले पत्रकार पर तहसीलदार धुर्वे ने करवाया फर्जी केश दर्ज

सूचना के अधिकार की जानकारी मांगने वाले पत्रकार पर तहसीलदार धुर्वे ने करवाया फर्जी केश दर्ज

पोल खुलने से बौखलाये तहसीलदार ध्रुर्वे ने हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेजने, पत्रकार को दी धमकी

बहोरीबंद कटनी का घोटालेबाज तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांग वरना आंदोलन की चेतावनी- संरक्षक पत्रकार संघ,
तहसीलदार धु्रर्वे को राजनैतिक संरक्षण नियम कानून को बलाए ताक पर रख कर रहा मनमानी
भोपाल // विनय जी. डेविड
मोंबाइल - 98932 21036
उल्लेखनीय है कि 43 वर्षीय पत्रकार मनोज तिवारी निवासी बचैया बहोरीबंद जिला कटनी ने सूचना- अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नियमानुससार एक आवेदन पत्र विगत 2 अपै्रल 2011 को बहोरीबंद तहसीलदार श्री धु्रर्वे को प्रेषित किया था। आवेदन के अनुसार आवेदक ने वर्ष 2008 से वर्ष 2010-2011 तक बहोराबंद तहसील की समस्त पंचायतों में निवास कर रहे गरीबी रेखा एवं अति गरीबी रेखा के अन्तर्गत जीवन यापन करने वालों हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी। आवेदक मनोज तिवारी ने सिहोरा बताया उक्त आवेदन की पेशी तहसीलदार ने 19 अपै्रल को मुकर्रर की थी। और जब वह पेशी पर उपस्थित हुआ तो तहसीलदार ने दूसरे दिन 20 अप्रैल को बुलाया, किन्तु मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। उल्लेखनीय है कि बहोरीबंद तहसील की केवल एक ग्राम पंचायत बचैया में इस तहसीलदार धु्रर्वे की मेहरबानी से अनेक लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची में फर्जी जोड़े गये है। जो हर प्रकार से धन दौलत से सम्पन्न है। जानकारी के अनुसार आवेदक ने इसकी शिकायत कटनी जिला कलेक्टर को प्रेषित की है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। मालुम हो कि विगत 3 मई को आवेदक बहोरीबंद तहसीलदार से उक्त जानकारी के संदर्भ में चर्चा करने पहुंचा तो वह आवेदक को देखते ही तिलमिला उठा और उन्होंने अपने पद की गरिमा को भुलाकर गुण्डागर्दी पर उतर आये तथा पत्रकार को धमकी दी कि वह उसके पावर को नहीं जानता अभी इसके हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेज दूंगा। तथा पत्रकार को अनाप शनाप बकते रहे। अत: तहसीलदार की धमकी से भयभीत पत्रकार ने इसकी शिकायत प्रशासन के उच्चअधिकारियों, थाना प्रभारी बहोरीबंद एवं प्रदेश के मुखिया श्री चौहान को शिकायत तथा हलफनामा भेजकर आरोपी हेमकरण ध्रुर्वे तहसीलदार बहोरीबंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदक ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि ध्रुर्वे अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर आवेदक के विरोधियों से मिलकर पत्रकार की जानमाल पर हमला करवा सकता है। लोगों ने तहसीलदार ध्रुर्वे की अनैतिक कार्यप्रणाली तथा दादागिरी की घोर निन्दा की है और बहोरीबंद से हटाने की मांग की है।

सूचना के अधिकार की जानकारी मागने वाले पत्रकार पर बौखलाये तहसीलदार हेमकरण धुर्वे ने फर्जी केश दर्ज करवा दिया हैं षडय़त्रकारी तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकरियों को भी गलत जानकारी देकर गुमराह किया।

No comments:

Post a Comment