राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सात नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश
भोपाल 7 सितम्बर 2012। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद कोलार, जिला भोपाल, नगर पालिका परिषद पीथमपुर जिला धार, नगर पालिका परिषद ओंकारेश्वर जिला खण्डवा, नगर पालिका परिषद राघौगढ़ विजयपुर जिला गुना, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी, नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर एवं नगर पालिका परिषद उमरिया जिला उमरिया के आम निर्वाचन 2012 के लिए एक जनवरी 2012 के आधार पर मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश संबंधित कलेक्टरों को दिए हैं। प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची 20 जून 2012 से तैयार की जाएगी। इसका मुद्रण 6 अक्टूबर 2012 को होगा। दावे आपत्ति के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवंबर 2012 को होगा।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 15 सितम्बर को, प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 17 सितम्बर को, प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करना 20 सितम्बर को, प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का एक सेट जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) के कार्यालय में जमा करवाया जाना 27 सितम्बर को और प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का मुद्रण 8 अक्टूबर को होगा।
द्वितीय चरण में मतदाता सूची का प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार, सांसदों/विधानसभा सदस्यों/महापौर/अध्यक्ष/पार्षदों को मतदाता सूची के प्रकाशन की सूचना भेजना, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप सूची उपलब्ध करवाया जायेगा। ''''प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षणÓÓ 9 अक्टूबर को, प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 16 अक्टूबर को, दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर, प्राप्त दावों तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, वार्डवार अनुपूरक सूचियाँ तैयार करना 2 नवंबर को, अनुपूरक सूचियों का मुद्रण 7 नवंबर, अनुपूरक सूचियों को, मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़ा जाना 9 नवंबर तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवंबर को होगा।