Friday, September 7, 2012

सबसे पहली गणेश झांकी 1947 में बनी थी


भोपाल।पुराने शहर का चौक बाजार सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों के लिए आज भी अपनी पहचान बनाए हुए है। नवाबी शासनकाल से ही इस तरह का माहौल लगातार चला आ रहा है। इसके लिए उद्धवदास मेहता मोहनलाल सिंहल व चंद्रमोहन अग्रवाल, सालिगराम गोयल का नाम सबसे ऊपर आता है। इनमें से चंद्रमोहन अग्रवाल और सालिगराम गोयल आज भी इस परिपाटी को भलीभांति अपने सहयोगियों की याद के साथ निभा रहे हैं।

चौक बाजार गणेश उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष पीडी मंगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 55 साल से इस झांकी में एक ही स्वरूप में गणेश जी रिद्धी और सिद्दी के साथ विराजमान हो रहे हैं। साथ ही पूजा पाठ विशेष रूप से और विधि विधान के साथ बीना से आने वाले पं. रामेश्वर जी के द्वारा संपन्न कराया जाता है।


पिछले 5-6 साल से यहां 56 प्रकार के भोग लगाने की भी परंपरा शुरू की गई है। पूजा पाठ पूरी विधि विधान से रोजाना होती है, जिससे राजधानी के सभी क्षेत्रों से लोग इसमें शामिल होने आते हैं। डोलग्यारस पर धूमधाम से चल समारोह निकाला जाता है। खास बात यह है कि यहां की व्यवस्था में सभी धर्म और समाजों का भरपूर योगदान रहता है।

No comments:

Post a Comment