Wednesday, September 19, 2012

मुख्तार मलिक की संपत्ति का रिकॉर्ड खंगालने लगी पुलिस


   भोपाल। पुलिस अफसरों के वीआईपी ड्यूटी में लगे होने के कारण कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक से जैसी पूछताछ होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है। इधर, अदालत से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने अपराधों से अर्जित मुख्तार की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।

जहांगीराबाद पुलिस ने मार्बल व्यवसायी बालमुकुंद वैष्णव के अपहरण और दस लाख फिरौती के मामले में मुख्तार और उसके तीन साथियों को पांच दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस मुख्तार से फरारी के दौरान छिपने के ठिकानों, अन्य राज्यों में बदमाशों से संबंध, नेताओं और पुलिस अफसरों से संबंधों का पता कर रही है। इस बीच पुलिस के वीआईपी ड्यूटी में लगे होने के कारण मुख्तार से बारीकी से पूछताछ नहीं हो पा रही है। हाईप्रोफाइल बदमाश मुख्तार से हवलदार और एएसआई पूछताछ कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment