जबलपुर। इसी कड़ी में आज मेडिकल के फिजियोथैरिपी के शिक्षकों एवं छात्रों ने कॉलेज बंद रखते हुए दोपहर को जुलूस निकाला और शाम को कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। सभी का यही कहना है कि नई दिल्ली सुरक्षित नहीं है, ऐसे में वह भी आने वाले भविष्य में यहां अध्ययन करने जाने में डरने लगे हैं। गौरतलब है कि उक्त घटना के बाद से सभी महिलाएं अपने-आप को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। लड़कियों को दिन हो शाम या फिर रात भी बाहर निकलने में भय लगने लगा है।
चूंकि यह घटना चलती बस में हुई है तो अभिभावकों को अपनी बच्चियों के लिये सर्वोत्तम परिवहन माने जाने वाली बसों में भी भेजने में संकोच हो रहा है। यही वजह थी कि मेडिकल कॉलेज सहित स्वयंप्रभा, मेट्रो व एमएम फिजियोथैरेपी कॉलेज के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए। डॉ. अजय फौजदार ने बताया कि शाम को छात्र-छात्राओं ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होने की मांग की।
No comments:
Post a Comment