भोपाल 02 दिसंबर 2012। विश्व की सबसे बड़ी इस गैस त्रासदी की भेंट चढ़े लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं प्रभावितों के दर्द को अपने दिल में समेटे भोपाल के लोगों ने सड़कों पर दौड़ लगाई। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया, पूर्व केंद्रीय प्रहलाद पटेल, बीडीए अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा आदि मौजूद थे।
गैस त्रासदी के दर्द को दिल में समेटे टीटी नगर स्टेडियम पर आज सुबह भोपाल के युवाओं ने दौड़ के रूप में भाग लेकर प्रभावितों को श्रद्धांजलि दी। राज्य खेल परिसर से लिंक रोड और फिर बोर्ड आफिस चौराहे से वापस स्टेडियम तक की दौड़ लगाई। दौड़ में शामिल होने आए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन के लिए अतिथियों के रूप में जन संसाधन मंत्री जयंत मलैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक विश्वास सारंग, अध्यक्ष बीडीए सुरेन्द्रनाथ सिंह, भोपाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस पीसी शर्मा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डीजीपी जेल सुरेन्द्र सिंह, पूर्व बीडीसीए उपाध्यक्ष एएस सिंहदेव शामिल थे। दौड़ में प्रथम स्थान पर वीरेन्द्र कुमार, दूसरे पर रंजीत पटेल और चंद्रमाली तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं से मंजू यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment