Saturday, December 22, 2012

लाईव कवरेज से परहेज


भोपाल 22 दिसंबर 2012। विधानसभा की कार्यवाही का टीवी पर लाईव कवरेज दिखाया जाये इसके लिये कांग्रेस के एक युवा विधायक ने स्पीकर ईश्वर दास रोहाणी को पत्र लिखने की कार्यवाही करने की कोशिश की लेकिन उन्हीं के दल के एक नेता ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी तथा कहा कि इससे प्रिन्ट मीडिया का महत्व कम हो जायेगा जबकि रिपोर्टिंग में प्रिन्ट मीडिया ज्यादा बेहतर है। ज्ञातव्य है कि कुछ साल पहले भी विधानसभा की कार्यवाही के टीवी कवरेज की बात जोर-शोर से उठी थी लेकिन बाद में यह ठण्डी पड़ गई। फिलहाल विधानसभा में उसके सचिवालय के स्वयं के कैमरे लगे हुये हैं तथा बजट सत्र में आम बजट रखने के दौरान टीवी न्यूज चैनलों को सदन के अंदर की कार्यवाही दिखाने की छूट दी जाती है।

 - डॉ. नवीन जोशी 

No comments:

Post a Comment