Friday, April 29, 2011

सांसद ने वापस मांगी एंबुलेंस

सांसद ने वापस मांगी एंबुलेंस
- निगम पर लगाया अमानत में खयानत का आरोप
उज्जैन, 29 अप्रैल 2011 (डॉ. अरुण जैन)। सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने नगर निगम पर अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। सांसद ने बताया स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत निगम को 4 एंबुलेंस दी गई थी, लेकिन हाल ही में हुई घटनाओं में जब ये एंबुलेंस उपयोग में नहीं आई तो निगम से जानकारी मांगी गई लेकिन निगम से एंबुलेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसकी शिकायत कलेक्टर को भी की गई है। सांसद ने एसपी से आग्रह किया है कि अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जाए तथा गायब एंबुलेंस जब्त करें। एसपी सतीश सक्सेना के अनुसार सांसद के शिकायती आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि निगम ने एंबुलेंस मरीजों के हित में उपयोग करने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन को सौंपी है, जहां उनका उपयोग किया जा रहा है। सांसद गुड्डू ने नगर निगम को सौंपे गए पानी टैंकर भी वापस मांगे हैं। निगमायुक्त मुकेश शुक्ल ने पीएचई अधिकारियों को सांसद से प्राप्त टैंकर लौटाने के निर्देश दिए हैं।
Date: 29-04-2011

No comments:

Post a Comment