Saturday, May 1, 2010

जल एवं वृक्ष की महत्ता

भोपाल 29 अप्रैल 10 म.प्र.ब्यूरो - माया महिला बाल विकास समिति गैस राहत शेड नं. 16, छोला मन्दिर भोपाल में दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल 2010 को पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत जलवायु परिवर्तन पर ऐ शिविर का आयोजन किया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री विजय पाल सिंह (विधायक) अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम ने एवं उपस्थित झानेश्वर नागरिक बैंक के डायरेक्टर श्री मनमोहन कुरापा जी एवं जनसंवेदना संस्था के अध्यक्ष श्री आर.एस. अग्रवाल ने भी उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को प्र्यावरण जागरूकता के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुये उन्हे फेल रहे प्रदूषण का स्वास्थ्य के उपर दुष्प्रभाव एवं बचने के उपाय पर एवं जल और वृक्ष दोनों ही विषयों में अपनी भूमिका का निर्वाह करना बताया। यहीं से जलवायु का संरक्षण होगा।
संस्था अध्यक्ष छाया चौहान ने भी अतिथियों का साथ अपने संबोधन में जल और वायु की अलग महत्ता बताई ।

No comments:

Post a Comment