Wednesday, April 14, 2010

वन विहार में बर्ड वाचिंग कैम्प समर 2010 का आयोजन मई में

Bhopal:Monday, April 12, 2010:Updated 18:52IST

--------------------------------------------------------------------------------


प्रकृति प्रेमियों, जन-सामान्य एवं छात्र-छात्राओं को पक्षियों का वर्गीकरण, पहचान एवं विशेषताएं तथा नेस्टिंग अवधि, आदि के बारे में सामान्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिये वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल एवं आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से समर बर्ड वाचिंग कैम्प 2010 का आयोजन 2, 8, 15, 23, 17 एवं 30 मई को वन विहार में किया जा रहा है।

यह कैम्प एक दिवसीय है जो प्रात: 6 बजे से 2 बजे तक रहेगा। प्रत्येक कैम्प में 25 से 30 प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जायेगा। कैम्प में प्रत्येक प्रतिभागी को कैम्प किट दी जायेगी। जिसमें रीडिंग मटेरियल, पेंसिल, नोटबुक, बैग एवं कैप रहेंगे। शिविर में प्रत्येक प्रतिभागी को चाय, नाश्ता एवं वर्किंग लंच की सुविधा दी जायेगी।

बर्ड वाचिंग कैम्प में कोई भी प्रकृति प्रेमी, छात्र-छात्राएं भाग लेना चाहते हों तो 200 रुपये जमा कर अपना पंजीयन अपनी सुविधानुसार तिथि हेतु करा सकते हैं। एक शिविर में अधिकतम 30 व्यक्तियों की भागीदारी की जायेगी। अत: पंजीयन ‘पहले आवे पहले पावे’ के सिद्धांत पर किया जायेगा। प्रतिभागियों का पंजीयन भदभदा गेट के नजदीक स्थित संचालक कार्यालय, वन विहार में कार्यालयीन समय में किया जायेगा। यदि किसी संस्था के एकमुश्त 25-30 सदस्य उपरोक्त तिथियों में सिर्फ अपनी संस्था के लिये बर्ड वाचिंग हेतु पंजीयन कराते हैं तो वह तिथि पूर्ण रूपेण उस संस्था को आरक्षित कर दी जायेगी। विस्तृत जानकारी हेतु संचालक वन विहार से दूरभाष क्रमांक 2674278, 9424790610 और सहायक संचालक से दूरभाष क्रमांक 2674278, 9424790615 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment