Saturday, December 22, 2012

दो ग्रामीण विस्तार अधिकारी निलंबित


भोपाल 22 दिसंबर 2012। कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए जिला अशोकनगर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रांवसर एवं रूसल्ला के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु बीएल सेन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को रांवसर एवं  हरिओम शिवहरे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को रूसल्ला का रिटर्निग ऑफीसर नियुक्त किया गया था। उक्त कर्मचारियों द्वारा आदेशों को लेने से इंकार किया गया जो शासकीय आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही वरतने पर कलेक्टर संकेत भोडवे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय चंदेरी रहेगा एवं निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

  - डॉ. नवीन जोशी 

लाईव कवरेज से परहेज


भोपाल 22 दिसंबर 2012। विधानसभा की कार्यवाही का टीवी पर लाईव कवरेज दिखाया जाये इसके लिये कांग्रेस के एक युवा विधायक ने स्पीकर ईश्वर दास रोहाणी को पत्र लिखने की कार्यवाही करने की कोशिश की लेकिन उन्हीं के दल के एक नेता ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी तथा कहा कि इससे प्रिन्ट मीडिया का महत्व कम हो जायेगा जबकि रिपोर्टिंग में प्रिन्ट मीडिया ज्यादा बेहतर है। ज्ञातव्य है कि कुछ साल पहले भी विधानसभा की कार्यवाही के टीवी कवरेज की बात जोर-शोर से उठी थी लेकिन बाद में यह ठण्डी पड़ गई। फिलहाल विधानसभा में उसके सचिवालय के स्वयं के कैमरे लगे हुये हैं तथा बजट सत्र में आम बजट रखने के दौरान टीवी न्यूज चैनलों को सदन के अंदर की कार्यवाही दिखाने की छूट दी जाती है।

 - डॉ. नवीन जोशी 

रेत में तरबूज-खरबूज उत्पादन में मछुआरों को मिलेगी प्राथमिकता


भोपाल 22 दिसंबर 2012। नदी किनारों की रेत में तरबूज-खरबूज उत्पादन हेतु मछुआरों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिये नवगठित मछुआ कल्याण बोर्ड नीति बनाने के लियु सुझाव देगा। इसके अलावा बोर्ड सिंघाड़ा अनुसंधान, उत्पादन तथा विपणन के विकास तथा सुधार हेतु और कमल गट्टा तथा उससे उत्पादित मखाना के बेहतर विपणन के लिये भी सुझाव देगा। बंद ऋतु तथा मत्स्याखेट प्रतिबंधित क्षेत्र में मत्स्याखेट प्रतिबंध प्रभावी रखने में मछुआरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये भी बोर्ड परमर्श देगा। वह मछुआ कल्याणकारी योजनाओं हेतु मत्स्योद्योग विभाग तथा मत्स्य महासंघ को अनुशंसायें भी करेगा।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने विधायक मोती कश्यप की अध्यक्षता में मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन किया है। अब सरकार ने इस बोर्ड के कामकाज अधिसूचित कर दिये हैं। मछलीपालन विभाग द्वारा अधिसूचित कामकाज के अंतर्गत बोर्ड सुखान मछली के आखेट तथा विपणन की नीति, अक्रियाशील मछुआरों के चिन्हांकन हेतु गठित समिति की अनुशंसा/निर्णयों के क्रियान्वयन के लिये और नौका/तैराकी के लिये बच्चों को प्रशिक्षण संबंधी सुझाव भी देगा। इसी तरह बोर्ड नौका घाटों पर नौका संचालन नीति पर भी राय देगा।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बोर्ड का कार्यकाल तीन साल रहेगा तथा इसमें विभागीय अमले को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया जायेगा और बोर्ड में कुल 23 पद होंगे। बोर्ड को इस साल कार्यालय व्यय के लिये चालीस लाख रुपये मिलेंगे तथा अगले दो वर्षों में यह राशि क्रमश: 35-35 लाख रुपये होगी। बोर्ड का स्वतंत्र कार्यालय होगा तथा इसका मुख्यालय भोपाल में रहेगा लेकिन बोर्ड प्रदेश में कहीं भी बैठक  रखने के लिये स्वतंत्र होगा। 

रेप की घटना के बाद अब तो दिल्ली जाने में हमेशा लगेगा डर


जबलपुर। इसी कड़ी में आज मेडिकल के फिजियोथैरिपी के शिक्षकों एवं छात्रों ने कॉलेज बंद रखते हुए दोपहर को जुलूस निकाला और शाम को कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। सभी का यही कहना है कि नई दिल्ली सुरक्षित नहीं है, ऐसे में वह भी आने वाले भविष्य में यहां अध्ययन करने जाने में डरने लगे हैं। गौरतलब है कि उक्त घटना के बाद से सभी महिलाएं अपने-आप को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। लड़कियों को दिन हो शाम या फिर रात भी बाहर निकलने में भय लगने लगा है।
चूंकि यह घटना चलती बस में हुई है तो अभिभावकों को अपनी बच्चियों के लिये सर्वोत्तम परिवहन माने जाने वाली बसों में भी भेजने में संकोच हो रहा है। यही वजह थी कि मेडिकल कॉलेज सहित स्वयंप्रभा, मेट्रो व एमएम फिजियोथैरेपी कॉलेज के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए। डॉ. अजय फौजदार ने बताया कि शाम को छात्र-छात्राओं ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होने की मांग की।

इस साल सबसे अधिक होश उड़ाने वाली खबर रही : पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला


इंदौर। इस साल यूं तो होश उड़ाने वाली कई खबरें सामने आईं, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में घटी एक खौफनाक घटना ने लोगों को सबसे अधिक हैरत में डाल दिया। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 
आखिर यह शख्स अपनी पत्नी के साथ इतना क्रूर व्यवहार क्यों करता था..उसने कितनी निर्दयता से और कैसे अपनी पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगाया..14 साल की बेटी के साथ यह शख्स क्या करता था..यह सबकुछ आगे की तस्वीरों पर क्लिक करके जानिए...
 
नोट : यह केवल दैनिकभास्कर.कॉम में ऑनलाइन पब्लिश हुई खबरों पर आधारित है। 

Tuesday, December 18, 2012

बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय शांति की राह प्रशस्त कर मानवता की सेवा का माध्यम बने


भोपाल 18 दिसम्बर 2012। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय शांति की राह प्रशस्त कर मानवता की सेवा का माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति के सदस्यों से विश्वविद्यालय के अध्ययन, अध्यापन एवं शोध विषयों पर परामर्श कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर. परशुराम, सलाहकार समिति के सदस्य गेसे सेमतेन, डॉ. सिद्धेश्वर रामेश्वर भट्ट, प्रो. श्रीकांत कोण्डापल्ली, प्रो. जियो लयाँग, डॉ. लोकेश चन्द्रा, प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, प्रो. कृष्णबिहारी पाण्डेय, निर्मला शर्मा और प्रमुख सचिव संस्कृति श्री बसन्त प्रताप सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का स्वरूप ऐसा हो कि वह मानव मात्र के कल्याण की नई दृष्टि और दिशा दे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में देश-दुनिया के सभी विद्वानों से परामर्श किया जाये। उनके विचार मंथन से उत्पन्न कार्यों को क्रियान्वित करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इस कार्य में धन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ बौद्ध और भारतीय दर्शन के अध्ययन- अध्यापन से प्रारंभ हो। उन्होंने कहा कि भौतिकता की अंधी दौड़ में मानव मूल्यों का क्षरण हो रहा है। भारतीय दर्शन से ही नैतिक मूल्यों के संरक्षण को नई दिशा देने में मदद मिलेगी।
चर्चा में बताया गया कि सलाहकार समिति द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की रूप रेखा तैयार की गयी है। इस संबंध में फरवरी माह में बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें पाठ्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियों आदि के संबंध में निर्णय किया जायेगा।

आयकर ने मारे फिटजी के कार्यालयों में छापे


  आयकर ने मारे फिटजी के कार्यालयों में छापे

भोपाल 18 दिसम्बर 2012। आयकर विभाग की टीमों ने फिटजी ग्रुप के भोपाल, इंदौर, दिल्ली सहित देश के कई शहरों में कार्यालयों में एक साथ छापामार कार्रवाई की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयकर टीम ने यहां एमपी नगर स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट गुप कार्यालय, कोचिंग सेंटर, भदभदा स्थित कोचिंग सेंटर और प्लेटिनम प्लाजा स्थित मयूर स्कूल कार्यालय और बिसनखेडी स्थित मयूर स्कूल, संदीपनि चेरीटेबल ट्रस्ट नामक संस्थान में छापामार कार्रवाई की।
आयकर नई दिल्ली की टीम ने सर्वे की कार्रवाई दिल्ली, नोएडा, इंदौर, ग्वालियर, राजस्थान सहित कई राज्यों में स्थित फिटजी ग्रुप के कार्यालयों में की गई है। फिटजी ग्रुप की कोचिंग पिछले नौ साल से चल रही है।
पूरे देश में फिटजी के 46 शहरों में सेंटर हैं, जिसमें 194 से अधिक क्लास रूम हैं।
बताया जाता है कि फिटजी ग्रुप बच्चों को राष्ट्रीय और प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। संस्थान से प्रावीण्य सूची (टापर) के विद्यार्थियों को फीस में छूट देना बताया जाता था, लेकिन उन विद्यार्थियों से भी फीस ली जाती थी।
इस कोचिंग इंस्टीटयूट की एक साल की फीस लगभग एक लाख रुपये है।कुछ विद्यार्थियों से पचास से लेकर सत्तर हजार रुपये भी लिए जाते हैं।
आयकर विभाग ने फिटजी और मयूर, संदीपनि चेरीटेवल ट्रस्ट से काफी मात्रा में दस्तावेज बिल-बुक, आधा दर्जन पास-बुक बरामद किए हैं। इसके साथ ही आधा दर्जन लाकरों के भी दस्तावेज मिले हैं।


साधु के वेश में चित्रकूट में रह रहा था मालेगांव विस्फोट का प्रमुख आरोपी

साधु के वेश मालेगांव विस्फोट का प्रमुख आरोपी मध्य प्रदेश के सतना से पकड़ा गया है
भोपाल 18 दिसम्बर 2012। पुलिस ने बताया कि आरोपी चित्रकूट के एक मंदिर से साधुवेश में रह रहा था। सतना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार 18 दिसंबर को भोपाल में बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान धनसिंह के रूप में हुयी है। वह इंदौर जिले के देपालपुर का निवासी है। सूत्रों ने बताया कि वह भेष बदल कर चित्रकूट में साक्षी कुंड में लखनदास महाराज उर्फ लखनदास बाबा उर्फ रामलखन के नाम से रह रहा था।
साक्षी कुंड कामतानाथ की परिक्रमा करने के दौरान पड़ता है। चित्रकूट जाने के बाद धनसिंह ने लखनदास महाराज के नाम से अपना हुलिया बदल लिया था तथा दाढ़ी-बाल बढ़ाकर साधुवेश में रहने लगा था।
उन्होंने बताया कि लखनदास बाबा को सतना पुलिस ने एनआई की सूचना पर सोमवार तड़के गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने माना है कि वह मालेगांव बम विस्फोट में शामिल था।
लखनदास बाबा द्वारा जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने शाम तक उसे एनआईए को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट मामले में एनआईए ने दो दिन पहले उज्जैन से दशरथ गारी उर्फ दशरथ चौधरी उर्फ समंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दशरथ ने ही एनआईए की पूछताछ में लखनदास बाबा के बारे में जानकारी दी थी. बताया जाता है कि दशरथ ने और भी कई राज एनआईए की पूछताछ में उगले हैं।
पुलिस के अनुसार लखनदास बाबा ने पूछताछ में बताया कि वह मालेगांव विस्फोट की योजना में शामिल था, जिसके बाद फरारी काटने के लिए चित्रकूट आ गया। तब से वह चित्रकूट में ही रह रहा था।

में चित्रकूट में रह रहा था मालेगांव विस्फोट का प्रमुख आरोपी

बिजली शिकायतें दर्ज करवाने टोल-फ्री नम्बर शुरू


भोपाल 17 दिसम्बर 2012। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतें दर्ज करने के लिये टोल-फ्री नम्बर शुरू किया है। उपभोक्ता को सेंट्रल कॉल-सेंटर में अपना नाम अथवा सर्विस कनेक्शन बताने मात्र से ही शिकायत दर्ज हो जायेगी। गैर-उपभोक्ता भी कॉल-सेंटर में फोन कर बिजली संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता के यहाँ यदि बिजली चली गई है अथवा कोई और शिकायत भी है तो सेंट्रल कॉल-सेंटर के टोल-फ्री नम्बर 18004203300 पर फोन किया जा सकता है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अच्छी सेवा के लिये इसका लाभ उठायें।
कम्पनी ने बिजली शिकायतों को दर्ज करने तथा इनका तेजी से निपटारा करने के उद्देश्य से सेंट्रल कॉल-सेंटर में टोल-फ्री नम्बर शुरू किया है। कम्पनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों के उपभोक्ता टोल-फ्री नम्बर 18004203300 पर अपनी बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। कम्पनी क्षेत्र के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, राजगढ़, बैतूल, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना तथा भिण्ड जिले में यह व्यवस्था की गई है।
कॉल-सेंटर में की जाने वाली शिकायत
सेंट्रल कॉल-सेंटर में उपभोक्ता नये कनेक्शन, कनेक्शन का लोड कम या ज्यादा करना, मीटर रीडिंग दर्ज करना, बिजली बंद होना, मीटर की खराबी, कनेक्शन काटने एवं जोड़ने के मामले, बिजली चोरी, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसफार्मर में चिन्गारी निकलने, विद्युत दुर्घटना, बिलिंग आदि शिकायतें अथवा जानकारी भी दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता गाँव और खेत के फेल ट्रांसफार्मर की सूचना दे सकेंगे। इसके लिये उन्हें डी.पी. में पेंट किया 10 अंकों का नम्बर बताकर टोल-फ्री नम्बर पर देना होगा।


दिल्‍ली में बेलगाम मनचले, आजतक संवाददाता अंजना कश्‍यप से छेड़खानी


नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्‍ली में हुए गैंग रेप के एक रात बाद भी कुछ नहीं बदला है। मनचले अभी भी बेलगाम है और पुलिस सुस्‍त। अपराधियों के मन से कानून का भय इस कदर खत्‍म हो चुका है कि वो राह चलती महिलाओं को छेड़ने से पहले जरा भी नहीं सोचते। बीती रात की ही बात करें तो शोहदों ने एक महिला संवाददाता तक को नहीं बख्‍शा और कार से गुरजते वक्‍त गंदी टि्प्‍पणी की। मालूम हो कि रविवार की रात चलती बस में गैंग रेप की घटना ने दिल्‍ली सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना के अगले दिन यानि की सोमवार की रात आजतक की संवादाता अंजना कश्‍यप दिल्‍ली के सुरक्षा का जायजा लेने अपनी टीम के साथ निकलीं थीं। अंजना एम्‍स अस्‍पताल के सामने खड़ी थी कि एक वैगन आर कार (DL9C S 5360) में सवार कुछ मनचले उनके पास आये और कार रोक दिया। कार रुकते ही अंजना ने पूछा ''क्‍या है'' तो इतने में कार के पीछे बैठे एक युवक ने इशारा करते हुए कहा कि ''चलें''। इतने में आजतक के कैमरा मैन को देखकर कार सवार मनचले नौ दो ग्‍यारह हो गये। हालांकि कैमरे में उनकी तस्‍वीर कैद हो चुकी है और पूरे देश में उसे दिखाया भी गया है मगर दिल्‍ली पुलिस अभी तक उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Date118-12-2012

बलात्‍कार नहीं रोक सकते तो देवी की पूजा बंद करें: जया बच्‍चन


 नई दिल्‍ली। राजधानी के मुनीरका में चलती बस में हुई बलात्‍कार की वारदात के बाद देश के कई मां-बाप होंगे जिन्‍हें रात को नींद नहीं आयी होगी। उनमें से सांसद जया बच्‍चन भी हैं। जया बच्‍चन की भावनाएं संसद में उस समय उमड़कर बाहर आ गईं, जब इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा के दौरान जया बच्‍चन ने कहा कि अगर हम बलात्‍कार की वारदतें नहीं रोक सकते, तो देवी की पूजा बंद कर देनी चाहिये। जया बच्‍चन भावुक हो उठीं और बोलीं, "सभापति जी, दिल्‍ली में जो घटना हुई है, उससे देश का सिर शर्म से झुक गया है।" उन्‍होंने कहा, "सबसे बड़ी शर्म की बात तो यह है कि जो महिला पत्रकार इस वारदात को कवर करने गई उसके साथ भी छेड़छाड़ हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्‍या बोलूं। मैं हिल गई हूं। हमारे देश में महिला को दुर्गा मां की तरह पूजा जाता है। आज सब बातें किनारे हो गई हैं। हर रोज देश भर में महिलाओं की इज्‍जत लुट रही है। अगर ऐसा ही चलता रहे, तो हमें देवी की पूजा करनी बंद कर देनी चाहिये।" आगे क्‍या हुआ इस संवाद में देखें- जया बच्‍चन ने आगे कहा, "देश में जो आंकड़े हैं वो रजिस्‍टर्ड हैं, न जाने उनके अलावा कितनी वारदातें रोज होती हैं....।" इससे पहले जया अपनी बात पूरी कर पातीं, उपसभापति ने उन्‍हें रोक दिया और कहा कि टाइम पूरा हो गया है। जया बच्‍चन ने कहा, "यह महिलाओं से जुड़ा गंभीर मुद्दा है, इसमें टाइम नहीं देखना चाहिये।" तब उपसभापति बोले, "बैठ जाइये जया जी दूसरों को मौका दीजिये।" जया ने कहा, "जब मुद्दा उठा है तो मुझे बोलने से क्‍यों रोका जा रहा है।" उपसभापति ने कहा, "आपको नोटिस देकर बोलना चाहिये"। यहां पर जया का जो जवाब था वो दिल को झकझोर देने वाला था। जया ने कहा, "बलात्‍कारी नोटिस देकर बलात्‍कार नहीं करता है उपसभापति जी।" देखते ही देखते उपसभापति ने दूसरे वक्‍ता को बोलने को कह दिया। अब देखिये हमारे देश की संसद में जब एक महिला सांसद महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बोलती है, तो उसे कैसे रोक दिया जाता है। सच पूछिए तो यह भी शर्मनाक है। हालांकि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार ने इस मामले में जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई करने की बात कही। वहीं नेता विपक्ष सुषमा स्‍वराज ने कहा कि इन बलात्‍कारियों को फांसी की सजा होनी चाहिये।
Date19-12-2012

Tuesday, December 4, 2012

मैंने कर्मचारियों का ज्यादा भला किया : दिग्गी


मैंने कर्मचारियों का ज्यादा भला किया : दिग्गी


भोपाल 4 दिसंबर 2012। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार शाम पीसीसी में आयोजित पत्रकार-वार्ता में कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों का उनके मुख्यमंत्रित्व में ज्यादा भला हुआ।
उन्होंने सिलसिलेवार बताया कि राज्य में भाजपा शासनकाल में वर्ष 2004 से आज तक लगभग 20,000 शासकीय कर्मचारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की शह पर मारपीट और दुव्र्यवहार की घटनायें घटी है जिससे स्पष्ट है कि यह पार्टी अधिकारियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है। इन घटनाओं के आरोपियों में बजरंगदल, विश्वहिन्दू परिषद, अभाविप तथा भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।
इसी प्रकार, सरकार द्वारा विधानसभा में मार्च 2008 में प्रश्न क्रमांक 115 के उत्तर में जो जानकारी उपलब्ध कराई गई थी उसके अनुसार 1 अप्रेल 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक शासकीय कर्मचारियों से मारपीट के 7546 प्रकरण दर्ज हुये थे जिनमें 15646 भाजपा कार्यकर्ता गुण्डागर्दी में शामिल थे।
भाजपा के शासनकाल में न केवल शासकीय कर्मचारी बल्कि पुलिस के वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारियों के खिलाफ  भी माफि या लोगों ने भाजपा सरकार की षह पर हमले किये है जिनमें से आई.पी.एस. ऑफीसर नरेन्द्र कुमार की मत्यु हो गई। एक दूसरी घटना में आई.पी.एस. अधिकारी जयदेवन पर शराब माफिया ने हमला किया जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह शामिल थे। इसी प्रकार खरगोन जिले में पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पर हमले हुये जिनमें से इंस्पेक्टर रघुराम प्रसाद की हत्या हो गई और सब इंस्पेक्टर आर.बी. गोयल गंभीर रूप से घायल हुये।
श्री सिंह ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में रेत माफि याओं ने एस.डी.एम. अजयगढ़ जिला पन्ना पर हमला किया और ऐसी अनेक घटनायें पूरे प्रदेश में घटित होती रही है जिसके कारण पूरा प्रदेश माफि या प्रदेश में बदल गया है। पुलिस के इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारियों पर राजधानी में ही पिछले वर्ष से अभी तक 25 बार हमले किये गये जिसमें अगस्त 2011 में एस.पी. अभय सिंह की ऑखों की रोशनी ही खत्म हो गई।
फरवरी 2012 में कमला नगर थाने में आर.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। विडंबना यह थी कि पीटने वाले स्वयंसेवकों ने गृहमंत्री से मिलकर पिटे हुये पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर बी. एम. कुशवाह, सहायक सब इंस्पेक्टर धर्मसिंह आर्य, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, नरवरिया, मुंशी संतराम खन्ना एवं आरक्षक सुरेश यादव, नवीन मिश्रा, विनोद पठारिया, अतुल जंगले, समरसिंह व अन्य को निलंबित करा दिया। देवास जिले में एक महिला तहसीलदार पर रेत माफियाओं ने हमला किया और यह घटना आई.पी.एस. अधिकारी की हत्या के एक माह बाद हुई। इससे लगता है कि यह सरकार आपराधिक और गुण्डा तत्वों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही करना चाहती।
श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केन्द्रीय तिथि से मंहगाई भत्ता दिया जाता था। यद्यकिप उसकी घोषणा 3-4 माह पश्चात होती थी लेकिन उसका एरियर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में सीधा जमा किया जाता था। इस सरकार ने केन्द्रीय तिथि से मंहगाई भत्ता न देकर लगभग 5 से 6 महीनो का विलंब कर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता दिया है जिसके कारण सरकार ने 4 लाख 60 हजार शासकीय कर्मचारियों का 133 महीनों के मंहगाई भत्ते का एरियर जो लगभग 8610 करोड़ रूपये है हजम कर लिया है।
श्री सिंह ने कहा कि अग्रवाल आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार जो वेतन भत्ते (गृह भाड़ा, यात्रा भत्ता, स्थानांतरण अनुदान इत्यादि) प्रदेश कर्मचारियों को दिनांक 01.01.2006 से देय है वे भी वर्ष 2012 के अंत से दिये जा रहे है जबकि इसे केन्द्र की तिथि से देय मान्य किये जाने की स्थिति में प्रतिवर्ष रू. 306.74 करोड का एरियर कर्मचारियों को दिया जाना चाहिये जो 01.01.2006 से 01.11.2012 तक लगभग 6 वर्ण की एरियर राशि रू. 1840.44 करोड़ रूपये होती है। इसी प्रकार प्रदेश में लगभग 2,75,000 पेंशनर्स है जिनकी मंहगाई राहत का लगभग 9000 करोड़ रूपये का एरियर सरकार ने हजम कर लिया है।
श्री सिंह ने कहा कि यदि सरकार शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की उपरोक्त उल्लेखित राशि रू. 19450.44 करोड़ रूपयों नही हड़पती तो प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनर को औसतन 3 से 4 लाख रूपये नगद मिलते जिससे वह अपना छोटा सा घर बना सकता था या बेटी का विवाह कर सकता था। कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 30 हजार अनुकंपा नियुक्तियां दी गई थी जबकि भाजपा के शासनकाल में अनुकंपा नियुक्तियों के 15 हजार प्रकरण लंबित है तथा अब तक कर्मचारियों के आश्रित अपनी नियुक्ति हेतु कार्यालयों के चक्कर काट रहे है।
श्री सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में 22334 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित की गई थी परन्तु भाजपा के शासनकाल में 55000 दैनिक वेतन भोगी नियमितीकरण से वंचित कर दिये गये। कांग्रेस के शासनकाल में 5 वें वेतन आयोग के एरियर्स एक ही किश्त में दिया गया था जबकि भाजपा के शासनकाल मे छठवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान 5 किश्तों में बगैर ब्याज के किया जा रहा हैं।

मेरे बारे में अफवाह फैलाई - दिग्विजय


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार शाम पीसीसी में आयोजित पत्रकार-वार्ता में

AICC general secretary Digvijay Singh at Press Conference at Bhopal PCC.
News from Madhya Pradesh News, Bhopal 4 Dec. 2012.

भोपाल आज भी घट रहा - मनोज श्रीवास्तव

Book on gas tragedy focuses on women''s endless suffering
BHOPAL: women''''s endless suffering said here on Monday it was unfortunate that Bhopal was still known in the world mostly for Bhopal Gas Tragedy. But at the same time the fact remained that Bhopal was still living the tragedy every moment even after 28 years of the worst chemical disaster.

Bhopal, December 3, 2012. Protest video
Video News by www.prativad.com

जो नियम से न हो वह भ्रष्ट्राचार


  

मुझे भोपाल के लोगों से शिकायत

सवाल आज भी जिन्दा हैं

Sunday, December 2, 2012

मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना से होगा कुनाल का एम्स में इलाज

  मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना से होगा कुनाल का एम्स में इलाज

भोपाल 02 दिसंबर 2012। ग्वालियर जिले के ग्राम आरोन निवासी अनुसूचित-जाति के श्री पुरुषोत्तम शाक्य के घर जन्म के बाद कुनाल की सेहत गिरती जा रही थी। पुरुषोत्तम दम्पत्ति बेटे को डॉक्टर के पास ले गये। डॉक्टरी जाँच में कुनाल को जन्म से ह्रदय रोग से पीड़ित बताया गया।
पिता पुरुषोत्तम की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह बेटे के इलाज का भारी खर्च उठा सके। उन्होंने ‘‘मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार’’ योजना का लाभ लेने के लिये बेटे की जाँच के कागजात सहित आवेदन दिया। सरकार द्वारा शीघ्र ही कुनाल को इलाज के लिये 55 हजार की राशि मंजूर कर सीधे एम्स, दिल्ली भेजी जा रही है, जहाँ कुनाल का इलाज होगा।
पुरुषोत्तम कहते हैं ‘‘मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना’’ उनके जैसे परिवार के बच्चों के इलाज के लिए संजीवनी बन कर आयी है।

श्रद्धांजलि देने भोपाल के लोगों ने सड़कों पर दौड़ लगाई


 भोपाल 02 दिसंबर 2012। विश्व की सबसे बड़ी इस गैस त्रासदी की भेंट चढ़े लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं प्रभावितों के दर्द को अपने दिल में समेटे भोपाल के लोगों ने सड़कों पर दौड़ लगाई। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया, पूर्व केंद्रीय प्रहलाद पटेल, बीडीए अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा आदि मौजूद थे।
गैस त्रासदी के दर्द को दिल में समेटे टीटी नगर स्टेडियम पर आज सुबह भोपाल के युवाओं ने दौड़ के रूप में भाग लेकर प्रभावितों को श्रद्धांजलि दी। राज्य खेल परिसर से लिंक रोड और फिर बोर्ड आफिस चौराहे से वापस स्टेडियम तक की दौड़ लगाई। दौड़ में शामिल होने आए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन के लिए अतिथियों के रूप में जन संसाधन मंत्री जयंत मलैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक विश्वास सारंग, अध्यक्ष बीडीए सुरेन्द्रनाथ सिंह, भोपाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस पीसी शर्मा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डीजीपी जेल सुरेन्द्र सिंह, पूर्व बीडीसीए उपाध्यक्ष एएस सिंहदेव शामिल थे। दौड़ में प्रथम स्थान पर वीरेन्द्र कुमार, दूसरे पर रंजीत पटेल और चंद्रमाली तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं से मंजू यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Sunday, November 18, 2012

दिग्विजयसिंह व गुड्डू पर प्राणघातक हमले का प्रकरण


उज्जैन, 16 नवंबर 2012 । स्थानीय न्यायालय ने पूर्व मुयमंत्री व कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह व सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित पांच कांग्रेसी नेताओं पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। मामला भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर हमले का है, जिसमें शासकीय अधिवक्ता ने प्रकरण के चार आरोपियों के अतिरिक्त दिग्विजयसिंह व गुड्डू को भी आरोपी बनाने की अर्जी लगाई थी। 
उज्जैन में 17 जनवरी 2011 को दिग्विजयसिंह को काले झंडे दिखाने के दौरान जूना सोमवारिया में भाजयुमो कार्यकर्ता सुधीर यादव, रितेश खाबिया, जयंत राव व योगेश ठाकुर पर प्राणघातक हमला हुआ था। चारों के बयान पर जीवाजीगंज पुलिस ने कांग्रेस नेता जयसिंह दरबार, अनंतनारायण मीणा, असलम लाला, मुकेश भाटी पर प्रकरण दर्ज किया लेकिन दिग्विजयसिंह, गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य महेश परमार, दिलीप चौधरी व हेमंत चौहान को आरोपी नहीं बनाया था। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र चतुर्वेदी ने 11 सितंबर 2012 को पांचों को आरोपी बनाने के लिए दशम अपर सत्र न्यायाधीश दीपेश तिवारी की कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने दोपहर पांचों पर प्रकरण दर्ज कर 5 फरवरी 2013 को पेश होने के आदेश दिए। 
पुनर्विचार का फैसला पेशी पर - मामले में गिरतार हुए चारों आरोपी नेता मीणा, दरबार, भाटी व असलम ने स्थानीय कोर्ट द्वारा लगाए चार्ज के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील की थी, हाईकोर्ट ने प्रकरण में पुनर्विचार के आदेश दिए थे, जिस पर स्थानीय न्यायालय ने पांचों नए आरोपियों और पूर्व के चारों आरोपियों के एक साथ 5 फरवरी 2013 को पेश होने पर चार्ज के संबंध में फैसला देने का कहा है।  कोर्ट ने अभियोजक चतुर्वेदी की धारा 319 के तहत लगाई अर्जी पर फैसला देते हुए लिखा कि दिग्विजय, गुड्डू व सहित पांचों ने आपराधिक कृत्य के लिए दुष्प्रेरित किया। इसलिए पांचों धारा 323, 324,326, 307 व 34 के आरोपी प्रतीत होते हैं।
घटना पर एक नजर -17 जनवरी को दिग्विजयसिंह सांसद गुड्डू व कांग्रेसी नेताओं के साथ बडनग़र रोड से लौट रहे थे। जूना सोमवारिया पर भाजयुमो नेता धनंजय शर्मा व कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने पर कांग्रेसी नेताओं ने हमला कर दिया था। घटना में चार भाजयुमो कार्यकर्ता घायल हुए थे।

- डॉ. अरुण जैन

24 से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश


24 से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश

उज्जैन 17 नवंबर, 2012 । 24 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी से देव जागेंगे। इस दिन से मांगलिक कार्यों का श्री गणेश होगा। भारतीय संस्कृति के प्रथम 15 संस्कारों में देवों का उत्थापन या साक्षी महत्वपूर्ण माने गए हैं। अत: देव उठनी एकादशी से विवाह, यज्ञोपवीत, चौलकर्म (मुंडन), देव प्रतिष्ठा, गृह प्रवेश, गृह आरंभ (नीव खुदाई) जैसे कई शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही चार्तुमास का समापन भी होगा। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला के अनुसार जीवन में सुख-शांति तथा समृद्घि के लिए शुभ कार्यों में देवों की साक्षी का विशेष महत्व है। यही कारण है कि चार्तुमास काल में जब देव शयन करते हैं, उस दौरान मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। देव उत्थापन के साथ ही 8 मास पर्यंत शहनाई गूंजने लगती है। इस वर्ष करीब 32 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जिनमें शुभ विवाह किए जा सकते हैं। अन्य मांगलिक कार्यों के लिए भी मुहूर्तों के मान से यह वर्ष श्रेष्ठ हैं।
विवाह मुहूर्त- नवंबर- 24 नवंबर रेवती नक्षत्र शनिवार (देवउठनी ग्यारस), 28 नवंबर रोहिणी नक्षत्र बुधवार, 29 नवंबर रोहिणी नक्षत्र गुरुवार, 30 नवंबर मृगशीरा नक्षत्र शुक्रवार, दिसंबर- 5 दिसंबर मघानक्षत्र बुधवार, 7 दिसंबर उ.फा. नक्षत्र शुक्रवार, 8 दिसंबर हस्त नक्षत्र शनिवार, 9 दिसंबर चित्रानक्षत्र (दिन के लग्न) रविवार
जनवरी-, 16 जनवरी उ.भा. नक्षत्र बुधवार, 17 जनवरी उ.भा. नक्षत्र गुरुवार, 18 जनवरी रेवती नक्षत्र (दिन के लग्न) शुक्रवार, 23 जनवारी मृगशीरा नक्षत्र (रात्रि लग्न) बुधवार, 30 जनवरी उ.फा. नक्षत्र बुधवार, 31 जनवरी उ.फा. नक्षत्र गुरुवार
फरवरी-1 फरवरी हस्त नक्षत्र शुक्रवार, 4 फरवरी अनुसराधा नक्षत्र सोमवार, 5 फरवरी अनुराधा नक्षत्र मंगलवार, 6 फरवरी मूलनक्षत्र बुधवार, 7 फरवरी मूल नक्षत्र गुरुवार,
मार्च - मलमास होने के कारण इस माह में मांगलिक कार्य निषेध माने गए हैं।
अप्रेल - 29 अप्रैल मूल नक्षत्र सोमवार
मई -  6 मई उ.भा.नक्षत्र सोमवार, 11 मई रोहिणी नक्षत्र शनिवार, 12 मई रोहिणी नक्षत्र रविवार, 18 मई मघा नक्षत्र शनिवार, 20 मई उ.फा. सोमवार, 21 मई हस्त नक्षत्र मंगलवार, 26 मई मूल नक्षत्र रविवार, 27 मई मूल नक्षत्र सोमवार, 28 मई मंगलवार
जून- जुलाई- 2 जून उ.भा. नक्षत्र रविवार तथा जुलाई में 11, 13 व 15 तारीख के तीन शुभ मुहूर्त हैं।


-  डॉ. अरुण जैन

राज्यपाल द्वारा पत्रकार श्री गिरि के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल, 18 नवंबर, 2012। राज्यपाल राम नरेश यादव ने वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार श्री वेदव्रत गिरि के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदव्रत गिरि के निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने कहा कि श्री वेदव्रत गिरि ने मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में पत्रकारिता के क्षेत्र में जो सेवा की और योगदान दिया है वह युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी है।
राज्यपाल श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Friday, November 9, 2012

कनेरा सिंचाई परियोजना के लिये केंद्र से फिर आग्रह करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान अटेर के किसानों से चर्च


 कनेरा सिंचाई परियोजना के लिये केंद्र से फिर आग्रह करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान अटेभोपाल 7 नवबंर 2012। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि कनेरा सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के लिये केंद्र सरकार से पुनः आग्रह किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र से किसानों के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अटेर क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद भदौरिया भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को सिंचाई परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। करीब 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाली कनेर परियोजना को राज्य सरकार ने स्वीकृति देकर आवश्यक बजट उपलब्ध करवाया था। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इसे क्लियरेंस नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक परियोजना राजस्थान के धौलपुर के लिये केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई है। इस संबंध में केंद्र शासन से लगातार आग्रह किया जा रहा है। योजना की स्वीकृति के लिये किसानों के प्रतिनिधि-मंडल के साथ दिल्ली जाकर भी आग्रह किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि चंबल परियोजना के तहत इस बार भी क्षेत्र के किसानों को नहरों से पानी मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चंबल नदी पर अटेर के पास पुल की तथा अटेर में कालेज की मांग का परीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव प्रयास किए जायेंगे।


र के किसानों से चर्च

लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति

 लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति

भोपाल 8 नवबंर 2012। राज्य के लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को पत्र लिखकर उन 31 अफसरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी है जिनके खिलाफ जांच में आरोप सही पाये गये हैं। श्री नावलेकर अखिल भारतीय सेवाओं के दोषी अफसरों के विरुध्श्द अभियोजन की मंजूरी देने के लिये केन्द्र को भी पत्र लिखेंगे।

लोकायुक्त नावलेकर ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति


भोपाल 8 नवबंर 2012। राज्य के लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को पत्र लिखकर उन 31 अफसरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी है जिनके खिलाफ जांच में आरोप सही पाये गये हैं। श्री नावलेकर अखिल भारतीय सेवाओं के दोषी अफसरों के विरुध्श्द अभियोजन की मंजूरी देने के लिये केन्द्र को भी पत्र लिखेंगे।

भोपाल में होगी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा, 26 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे
भोपाल 7 नवबंर 2012। पाँचवी आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 7 से 10 दिसम्बर तक भोपाल में होगी। इसमें करीब 26 देशों के 200 विदेशी प्रतिनिधियों सहित आयुर्वेद के 4000 विशेषज्ञ, छात्र, शोधार्थी और चिकित्सक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस विश्वस्तरीय सम्मेलन की उत्कृष्ट तैयारियों के निर्देश दिये हैं। मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान भारती, आरोग्य भारती और वर्ल्ड आयुर्वेद फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन के लिये भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड का चयन किया गया है। करीब पौने दो लाख वर्ग फिट क्षेत्र में विशाल परिसर बनाया जायेगा। बैठक में जैव एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव आर.परशुराम भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आयुर्वेद उपयोगी चिकित्सा पद्धति है। आमजन का आयुर्वेद चिकित्सा पर भरोसा और अधिक बढ़े इस संबंध में सम्मेलन में विचार-विमर्श को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति में रोग की जड़ पहचान कर स्थायी उपचार होता है। उन्होंने इस अवधारणा को स्थापित करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि रोग उत्पन्न ही नही हो, इसके आवश्यक उपायों की जानकारी भी प्रसारित की जानी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के विचार-विमर्श की जानकारियों को क्षेत्रीय भाषा में अनुदित करने के लिये कहा।
जैव एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सम्मेलन के दौरान मध्यप्रदेश में आयुर्वेद की सम्भावनाओं और समृद्धता की जानकारी भी प्रसारित की जाए।
बैठक में बताया गया कि आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जन जागृति के लिये ग्वालियर, रीवा और बुरहानपुर से भगवान धनवंतरी यात्रा 20 नवम्बर से प्रारंभ होकर 24 नवम्बर को भोपाल आएगी।
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के दौरान देश के समस्त 5 आयुर्वेद विश्वविद्यालयों के कुलपति भोपाल आयेंगे। इस दौरान 5 हजार रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण, अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक-छात्र सम्मेलन, पंचकर्म, क्षारकर्म, कार्यशालाओं, आरोग्य एक्सपो, आयुर्वेद में वैज्ञानिक लेखन और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की सभा के आयोजन किए जाएंगे। पहली बार शिक्षा सभा भी होगी। कांग्रेस को 157 वक्ता संबोधित करेंगे। शोध के 252 पत्रों का वाचन, 430 का प्रदर्शन और 192 का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर औषधीय पौधों की 225 प्रजातियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

अधिकारियों को रात-बिरात एसएमएस करने वाला गिरफ्तार


भोपाल 7 नवबंर 2012। मध्य प्रदेश के सागर में कुछ बड़े अधिकारियों को एसएमएस करके परेशान करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
सागर जिले की खुरई पुलिस ने पुलिस महानिदेशक सहित कुछ बडे अधिकारियों को एसएमएस करके रात-बिरात परेशान करने के मामले में विस्तृत जांच पड़ताल के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
खुरई थाना प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि थाने में इस आशय की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस को पता लगा कि जिस मोबाइल से एसएमएस किये जाते थे उसकी सिम खुरई से जारी हुआ था, और वोडाफोन कंपनी की उक्त सिम खुरई निवासी हरिशंकर श्रीवास्तव के नाम पंजीकृत था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब हरिशंकर श्रीवास्तव से पूछताछ की तो पता चला कि श्रीवास्तव के पास मोबाइल ही नहीं था और उन्होंने कभी किसी सिम के लिये आवेदन ही नहीं किया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में खुरई में वोडा कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम ट्रेडर्स और रिटेलर राजेश मोबाइल के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 467 और 468 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच जारी रखी।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर धर्मेन्द्र चौकसे को भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र और राहुल असाटी को खुरई से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि राहुल असाटी ने स्वीकार किया कि सिम उसी ने खरीदा था लेकिन कुछ माह पहले भोपाल में उसका सिम खो गया था और उसके बाद से ही उसका दुरुपयोग किया जा रहा था।
सागर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसे अधिकारियों को रात में एसएमएस कर परेशान करने में मजा आता है। फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। 

Saturday, November 3, 2012

अपने मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान दें - शिवराज सिंह सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा


 अपने मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान दें - शिवराज सिंह
सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा
भोपाल 1 नवंबर 2012। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को एक नवम्बर से सात प्रतिशत महँगाई भत्ता देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि वे आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य और मध्यप्रदेश निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
श्री चौहान आज यहाँ वल्लभ उद्यान में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में समर्पित होने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज घोषित महँगाई भत्ता पेंशनरों, अध्यापकों और पंचायतकर्मियों को भी दिया जायेगा। दैनिक वेतन भोगियों के लिये भी सेवा नियम जल्दी ही बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी के मन में यह भावना हो कि यह मेरा प्रदेश है और इसके लिये मैं अपने हिस्से का काम बेहतर तरीके से करूँगा। हम सब मिलकर टीम मध्यप्रदेश है जो मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि मध्यप्रदेश में इतना स्नेह और आत्मीयता मिलती है कि जो यहाँ आता है यहीं का होकर रह जाता है। मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत से अधिक तथा बारहवीं पंचवर्षीय योजना के पहले वर्ष करीब 12 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है। इसका श्रेय अधिकारी कर्मचारियों को भी है। प्रदेश में तेजी से पूँजी निवेश हो रहा है। हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख 31 हजार करोड़ के एम.ओ.यू. हुए हैं, जिससे 27 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। देश के उद्योगपतियों ने एक स्वर से यहाँ आने की इच्छा व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी के विकास और समृद्धि के लिये काम कर रहे हैं। जो जहाँ है वहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करे। गाँवों का सर्वांगीण विकास हो, गरीबों का जीवन स्तर सुधरे। इसके लिये सतत काम कर रहे हैं। यही अपेक्षा अधिकारी-कर्मचारियों से भी है। मध्यप्रदेश की कार्य संस्कृति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुझे लोग सपनों का सौदागार कहते हैं। इसे मैं स्वीकार करता हूँ और दैनिक पूजा में भी मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास का सपना देखता हूँ। मैं मध्यप्रदेश के हर गाँव में सड़क, 24 घंटे बिजली, प्रत्येक युवक को रोजगार, सभी प्रदेशवासियों के अपने घर और झुग्गियों की जगह मकान के सपने देखता हूँ। इन सपनों को साकार करने के लिये प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करने के लिये संकल्पबद्ध हूँ। मन में प्रदेश के विकास का जुनून, जज्बा और तड़प है। ऐसी ही अपेक्षा प्रदेश के कर्मचारियों से भी है। श्री चौहान के आव्हान से कर्मचारी जगत भी उत्सुक और प्रफुल्लित था। हर तरफ नारे लग रहे थे कि कर्मचारी आपके साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदेश के विकास के लिये काम करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से हाथ मिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में वंदे मातरम् तथा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति श्रीमती सुहासिनी जोशी तथा उनके साथियों ने दी। कार्यक्रम में विधायक श्री विश्वास सारंग, मुख्यसचिव श्री आर.परशुराम, अपर मुख्यसचिव सर्वश्री आई.एस.दाणी, एंथोनी डिसा, एम.एम. उपाध्याय, पी.के. दास और श्रीमती अरूणा शर्मा, माध्यमिक शिक्षा माडल के अध्यक्ष श्री एम.के. राय सहित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी तथा अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

रहमान ने नि:शुल्क कार्यक्रम का वायदा नहीं किया था


  रहमान ने नि:शुल्क कार्यक्रम का वायदा नहीं किया था
भोपाल 31 अक्टूबर 2012। देश के प्रख्यात सुंगीतकार एआर रहमान ने मप्र में नि:शुल्क कार्यक्रम कराने का कभी भी वायदा नहीं किया था। यह बात बुधवार दोपहर रहमान के साथ मौजूद संस्कृति संचालक श्रीराम तिवारी ने पत्रकार-वार्ता में कही। पत्रकारों ने रहमान से पूछा था कि इंदौर प्रवास के दौरान उन्होंने राज्य में नि:शुल्क कार्यक्रम के आयोजन का वायदा किया था परन्तु 1 नवम्बर को भोपाल में वे मप्र स्थापना दिवस समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये करोड़ों रुपये ले रहे हैं। इस बात का जवाब रहमान देते इसके पहले ही श्रीराम तिवारी ने जवाब दे दिया।
रहमान ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने तो संगीत में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है और अब वे अपने बच्चों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संगीत एवं गायन में गानों का कम्पोजिशन करना ज्यादा पसंद है और इसमें उन्हें आनन्द आता है। उन्होंने कामनवेल्थ खेलों में खराब थीम सांग पेश करने का यह जवाब दिया कि भोपाल में बुधवार सुबह की गई रिहर्सल को तो यहां के लोगों ने पसंद किया है। रहमान ने कहा कि वे संगीत में इसलिये सफल हैं क्योंकि वे देश की संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरुप प्रस्तुति देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दो आस्कर अवार्ड मिल चुके हैं तथा आगे वे इसकी ख्वाहिश नहीं करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बचपन और अब के रहमान में अंतर आ गया है तथा अब वे ओल्ड हो गये हैं।
रहमान साल में दो ही प्रोग्राम करते हैं :
इस मौके पर रहमान के साथ मौजूद संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रहमान साल में एक-दो ही कार्यक्रम देश या विदेश में करते हैं तथा यह भोपाल का सौभाग्य है कि उनका यहां कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा। शर्मा ने बताया कि रहमान मूलत: तमिल भाषी हैं और अंग्रेजी भाषा के विद्वान भी हैं इसलिये उनसे अंग्रेजी में ही सवाल किये जायें।

Monday, October 15, 2012

eklavyashakti news


प्रतिवाद



---------- Forwarded message ----------
From: News <news@prativad.com>
Date: Thu, Oct 11, 2012 at 1:19 AM
Subject: more harmful code on your site
To: rajendra kashyap <eklavyashakti@gmail.com>


more  harmful code on your site

Status of the latest badware review for this site: A review for this site has finished. The site was found to still be dangerous for users. Please review your site again. When you are confident that you have cleaned and secured your site, please request another review.

Sample of URLs with malware


URLsTypeLast checked
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=b9af952d-4f1f-4132-8da7-67c334f9c07a-10/10/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=4c7eaabc-87db-4385-8066-9666f8189241-10/9/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=dd476033-3c19-4778-9d4f-e0397268dbaa-10/7/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=7434fb3f-c168-4bbb-8823-536c300b0f66-10/6/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=cbd421e6-1431-4c7a-b0be-c287c5d4cd5e-10/2/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=474f9e50-2a6d-4234-b4a2-17b0094f5736-10/2/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=9e2fda49-7f41-4daf-891a-1300c6b826e5-9/28/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=66920d0e-63e8-46d2-90b4-4deb3dde0200-9/28/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=eb1bda22-9d34-4c6b-b5c6-63ff41354053-9/19/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=47709cb5-711d-4536-bd82-457132fc3cd0-9/16/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=dcb2a666-3324-431c-b2a1-90c60fe42e92-9/15/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=f1040fd4-39c4-4cb6-a445-9432ce9e90d2-9/15/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=c18cde23-c400-43a7-9600-8bfa2f3d624c-9/14/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=edddf2af-c0e0-4278-94ad-fe1275c50890-9/14/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=0fa81888-81ff-4c46-b0bc-f79b66fde1f5-9/11/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=dfde2c4d-104a-4e75-9297-67f8f6f6c959-9/11/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=5240df03-b7a4-4e80-8093-1e49be0ad636-9/10/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=d9d5b5c5-bfa8-48e8-9065-34f63bf5edb4-9/10/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=9c604010-9911-4e85-b6c4-b507726be73a-9/7/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=bec133c7-c547-4269-8487-7edc1ca6f8d4-9/7/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=da5fb6be-7f3a-4520-8302-7ede672a9a6e-9/1/12
http://www.eklavyashakti.com/NewsDetail.aspx?nid=baf37204-d5f0-47d8-89d2-5c86aeb55afd-9/1/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=7f784221-62b5-49eb-ab62-106e63d47cda-9/1/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=7f1c49bf-8bdf-448f-9428-f305ecefd29b-8/31/12
http://www.eklavyashakti.com/News.aspx?cid=a1c0de41-31e4-456b-8030-8a31ec07fe32-8/28/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=64599c0b-9516-48be-a17e-50714c3c9d5f-8/28/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=6ba9ff26-b6af-428c-a610-80b81cadec28-8/28/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=601d516b-4dfe-4cbc-91fc-8f06db08a1eb-8/28/12
http://www.eklavyashakti.com/ArticleDetail.aspx?aid=1e416a4f-7c37-46b1-89a6-6254f30ee3de-8/28/12

eklavyashakti 27news



News news@prativad.com
Oct 9 (6 days ago)
to me