Monday, October 7, 2013

इग्नू का कुक्कुट पालन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू

IGNOU Certificate course in Poultry
भोपाल 7 अक्टूबर 2013। मध्यप्रदेश राज्य पशुधन विकास निगम में ''''इग्नू'''' का ''''कुक्कट पालन मे सर्टिफिकेट'''' पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में प्रथम बैच में शाजापुर, सागर एवं सीहोर जिले के कुल 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसका सत्र जुलाई 2013 मे आरम्भ हो चुका है। इन सभी का शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम ''''बुल मदर फार्म'''' भदभदा रोड पर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.एच.बी.एस. भदौरिया प्रबन्ध संचालक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए हुनर और दक्षता की आवश्यकता से अवगत कराया। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। डॉ. भदौरिया द्वारा इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता एवं रोजगार और स्वरोजगार की सम्भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि निगम का लक्ष्य अधिक से अधिक प्रतिभागियों को दक्षता प्रदान करना है । जिसका समस्त व्यय निगम वहन करेगा। जिससे कुक्कट पालन को उद्योग के रूप में प्रोत्साहित किया जा सके। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.यू.सी.पाण्डे द्वारा इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रम एवं उनकी प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराते हुए छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किया। मध्यप्रदेश शासन की विकासपूर्ण नीति एवं उसके क्रियान्वयन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. अमिता देशपाण्डे, डॉ.ए.के.एस. भदौरिया डॉ. के.एस. तोमर, डॉ.टी.पी.वैध डॉ. बनर्जी एवं सीपी मुरसेनिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment