Friday, June 10, 2011

प्रदेश नेतृत्व की सहमति से हुई उमा की वापसी : शिवराज

प्रदेश नेतृत्व की सहमति से हुई उमा की वापसी : शिवराज
भोपाल, 7 जून 2011। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय प्रदेश नेतृत्व की सहमति से लिया है।
भोपाल में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के पार्टी में आने से दल को मजबूती मिलती है। उमा के आने से भी पार्टी को लाभ होगा।
उमा भारती की वापसी को लेकर राज्य इकाई की ओर से लगातार विरोध के स्वर उठते रहे हैं। चौहान से जब पूछा गया कि उमा की वापसी का फैसला क्या केंद्रीय नेतृत्व का है तो उनका जवाब था कि यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व की सहमति से लिया है।
जब चौहान से पूछा गया कि अगला विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो उनका जवाब था कि वह तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और केंद्रीय नेतृत्व का जो निर्देश होगा, वह उसका पालन करेंगे।

No comments:

Post a Comment