Saturday, February 16, 2013

मध्य प्रदेश विधान सभा का बजट सत्र 18 फरवरी से प्रारंभ होगा

Madhya Pradesh Vidhan Shabha
भोपाल 8 फरवरी 2013। मध्यप्रदेश की त्रयोदश विधान सभा का सोलहवाँ सत्र (बजट सत्र) सोमवार, दिनांक 18 फरवरी 2013 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, दिनांक 22 मार्च, 2013 तक चलेगा। महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार विधान सभा सचिवालय द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी की गई।
विधान सथा के प्रमुख सचिव, राजकुमार पांडे के अनुसार इस 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 24 बैठकें होंगी। इस सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत होगा। सत्र की शुरूआत राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी। इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान शासकीय एवं कार्य संपादित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की त्रयोदश विधान सभा का यह सोलहवां सत्र होगा।

No comments:

Post a Comment