Friday, February 8, 2013

मंदिर समिति का पुनर्गठन


भोपाल 2 फरवरी 2013। राज्य के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने 29 जून,2000 में भोपाल, सीहोर एवं रायसेन जिलों के लिये गठित मंदिर समिति का पुनर्गठन किया है। जारी आदेश के मुताबिक, भोपाल संभागायुक्त इस समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं जबकि सहायक विकास आयुक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय भोपाल सचिव एवं कोषाध्यक्ष नियुक्ति किये गये हैं। अशासकीय सदस्यों में भोपाल जिले से सदस्यों में शामिल हैं मप्र नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रमेश शर्मा, मप्र तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष ओम मेहता, भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक शर्मा, ललित जैन, कृष्ण गोपाल एवं संजय अग्रवाल, जिला रायसेन से स्वामी नवीनानन्द दाहोद एवं चन्द्रप्रकाश शर्मा तथा जिला सीहोर से जगदीश प्रसाद शर्मा नियुक्त किये गये हैं। समिति का कार्यकाल तीन साल तय किया गया है। समिति इन तीनों जिलों में स्थित मंदिरों की व्यवस्था एवं मरम्मत के लिये उत्तरदायी रहेगी। समिति शासन द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले अनुदानों का उचित उपयोग तथा उसके लेखों का सही हिसाब-किताब रखने के लिये भी उत्तरदायी रहेगी। समिति अपना कार्य शासन द्वारा अनुमोदित कार्य नियमावली के अनुसार करेगी।

No comments:

Post a Comment