आनंद मार्ग चिंतन शिविर में नाभिकीय विपलव की युगांतकारी मांग |
पर भूमिका - आचार्य सत्यश्रमानंद अवधूत
भोपाल, 1 फरवरी 2013। आनंद नगर स्थित आनंद मार्ग आश्रम में दिनांक 01.02.2013 से प्रांरभ त्रिदिवसीय चिंतन शिविर के दौरान मुख्य वक्ताओं में आचार्य सत्यश्रमानंद अवधूत ने श्रद्धालुओं को आनंद मार्ग क्या है और इसकी आवष्यकता पर समाज को उपयोगी जानकारियाँ देते हुए आनन्द मार्ग के उद्देष्यों से अवगत कराया। नाभिकीय विप्लव की युगांतकारी मांग में आनंद मार्ग की भूमिका के बारे में जानकारियाँ दी। कार्यक्रम के दौरान आचार्य ब्रह्मबुद्धयानंद अवधूत, आचार्य शुभचेतनानंद, आचार्य राघवमयानंद अवधूत आदि ने आनंदमार्गियों एवं श्रद्धालुओं को प्रषिक्षण दिया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ भोपाल के भूषण ठाकुर ने बताया कि इस चिंतन षिविर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ हो रहा है।
|
Friday, February 8, 2013
आनंद मार्ग चिंतन शिविर में नाभिकीय विपलव की युगांतकारी मांग पर भूमिका - आचार्य सत्यश्रमानंद अवधूत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment