नेटवर्क की शिकायत |
भोपाल, 1 फरवरी 2013। प्रदेश के विधायकों को भोपाल प्रवास के दौरान मोबाईल नेटवर्क न मिलने की शिकायतें हैं। यह दिक्कत उन्हें विधानसभा सत्रों के दौरान एमएलए रेस्टहाऊस और फैमिली ब्लाक में निवास करने के दौरान ज्यादा आती है। इससे वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सम्पर्क में नहीं रह पाते हैं। दरअसल राज्य शासन ने मोबाईल टावर लगाने की नई नीति प्रभावशील कर दी है जिससे अब हर कहीं टावर नहीं लग सकते हैं। इससे विधायकों में झूंझलाहट है। खरगौन जिले की कसरावद विस सीट के भाजपा विधायक आत्माराम पटेल पहले विधायक हैं जिन्होंने भोपाल स्थित उनके फैमिली ब्लाक परिसर में नेटवर्क न मिलने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अब संसदीय कार्य विभाग इसके लिये रास्ता तलाशने में जुट गया है।
|
Friday, February 8, 2013
नेटवर्क की शिकायत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment