Friday, February 8, 2013

अंशुल गुप्ता इंडिया स्पेल्स सीज़न 5 के सेमीफाइनल में

संस्कार वैली स्कूल के अंशुल गुप्ता अपने शब्दों की ताकत से एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी - इंडिया स्पेल्स सीज़न 5 के सेमीफाइनल में
-स्पेलिंग के महासंग्राम में 35 शहर के लाखों प्रतिभागी जुटेंगे -
 
भोपाल 3 फरवरी, 2013। रविवार को भोपाल में रेडियो मिर्ची और एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी - इंडिया स्पेल्स सीज़न 5 का आयोजन किया गया। भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र स्पेलिंग प्रतियोगिता में भोपाल के संस्कार वैली स्कूल के अंशुल गुप्ता विजेता रहे जबकि बिल्लाबांग स्कूल की मेधा प्रकाश को पहला रनर अप घोषित किया गया। ये अब प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जाएंगे। एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी- इंडिया स्पेल्स 2013 अमेरिका में होने वाले बेहद लोकप्रिय स्क्रिप्स नेषनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का भारतीय संस्करण है।
स्पेलिंग प्रतियोगिता के आरंभिक चरण में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। भोपाल 35 शहरों में एक है जिनमें इस महीने के दौरान सीटी-फिनाले होंगे। इसके बाद हर शहर के 2 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी अगले चरण में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इनमें पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ 16 प्रतिभागी मुंबई में फरवरी 2013 में होने वाले एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी के ग्रैण्ड फिनाले मुकाबले में आमने-सामने होंगे।
एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी के 5वें आयोजन में शहर के 324 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी रही। पूर्व के आयोजन की तुलना में इनकी संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई जो कि न केवल स्कूली बच्चों बल्कि उनके माता-पिता के बीच स्पेल बी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। सीटी फिनाले प्रतियोगिता रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के आर जे रूपक द्वारा होस्ट किया गया एवं कैलाश मिश्रा अध्यक्ष नगर निगम भोपाल द्रोनो बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
आरंभिक चरण में आगरे के 20 स्कूलों में जमीनी स्तर की गतिविधि हुई। इसमें बच्चों की स्पेलिंग परीक्षा ली गई। इसके बाद प्रत्येक स्कूल के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 20 बच्चे अंतिम चरण के मुकाबले में गए। स्पेल बी 2013 के समापन में स्पेल बी चैम्पियन के खिताब के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 16 बच्चों के बीच कांटे का टक्कर होगा। विजेता को 2 लाख रु. नकद पुरस्कार के साथ माता या पिता के साथ वाषिंगटन डीसी जाने का मौका, और वहां स्क्रिप्स नेषनल स्पेलिंग बी ‘लाइव’ देखने का रोमांच मिलेगा।
अंतिम चरण में पहंुचे प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए श्री संजय त्रिपाठी, एग्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड, मार्केटिंग एवं डायरेक्ट चैनल्स ने कहा, ‘‘ स्पेल बी इंडिया के 5 वें आयोजन के अवसर पर भोपाल में लोगों का उत्साह देख हम बहुत खुश हैं। भारत में एचडीएफसी लाइफ स्पेल बी को एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है जहां नन्हे जीनियस को उनके अंग्रेजी शब्द ज्ञान को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उन्हें एक बेहतर कॅरियर और एक आत्मनिर्भर भविष्य मिले। शब्दज्ञान में निखार लाने का यह काम एक अलग और रोचक अंदाज में किया जाता है। मैं भोपाल सीटी फिनाले के विजेताओं को बधाई देता हूं और ग्रैण्ड फिनाले में उनके बेहतरीन प्रदर्षन की मंगलकामना करता हूं।’’
श्री प्रषांत पांडे, एग्जीक्युटिव डायरेक्टर और सीईओ, ईएनआईएल का कहना है, ‘‘स्पेल बी के इस 5वें आयोजन में प्रतियोगिता काफी कठिन हो गई है क्योंकि इस साल 1000 स्कूलों की कक्षा 5 से 9 के विद्यार्थियों की जोरदार भागीदारी है। हमने इन बच्चों में भाश्ग के मौलिक ज्ञान और सही उपयोग की बारीकी समझ विकसित करने के मकसद से इस प्रतियोगिता की षुरुआत की और प्रतिभा की इस तलाश का दायरा बढ़ता ही गया है। साल-दर-साल इसके प्रति उत्साह बढ़ रहा है। बच्चे ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता भी बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भोपाल
 में मौजूद स्पेलिंग के नन्हे महारथियों की जोरदार भागीदारी ने हैरत में डाल दिया। हमें अन्य 34 शहरों में भी बाल विद्वानों के बीच ऐसे ही जबरदस्त मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।’’



 

No comments:

Post a Comment