भोपाल 07 फरवरी 2013। नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने से अब प्रदेश में दो राजनैतिक दलों की धु्रवीकरण वाली राजनीति में समीकरण बराबर हो गये हैं। दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया लोकसभा सदस्य हैं तथा उनके मुकाबले प्रभात झा सिर्फ राज्यसभ सदस्य ही थे। लेकिन तोमर की ताजपोशी से यह समानता हो गई है कि तोमर भी लोकसभा सदस्य हैं। अनुभव के मामले में भूरिया जरुर तोमर से आगे हैं क्योंकि वे न केवल राज्य सरकार में बल्कि केन्द्र में भी मंत्री रह चुके हैं जबकि तोमर सिर्फ राज्य में मंत्री रहे हैं। वैसे तोमर संगठनात्मक अनुभव के मामले में भूरिया से आगे हैं क्योंकि वे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रहे जबकि भूरिया कभी भी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री नहीं रहे।
- डॉ. नवीन जोशी
No comments:
Post a Comment