नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंक की व्याख्या के लिए रंग, मजहम या धर्म के इस्तेमाल पर उन्हें आपत्ति है।
सिंह ने यहां कहा, ""आतंकवाद को किसी रंग, मजहब या धर्म से जो़डा नहीं जा सकता। यह किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों से पैदा होता है, चाहे वे हिंदू हों, या मुस्लिम।"" इसके पहले बुधवार को ही चिदंबरम ने कहा था कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल यह संदेश देने के लिए किया था कि कुछ दक्षिणपंथी धार्मिक संगठन देश में हुई कुछ आतंकवादी घटनाओं में लिप्त थे। चिदंबरम ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ""मैं इस मुहावरे पर पेटेंट का दावा नहीं कर सकता। यह शब्द पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है।""
No comments:
Post a Comment