अब वेटिकन भी ईरान के खिलाफ तेहरान। ईसाइयों की पवित्र धरती वेटिकन सिटी ने ईरान में एक महिला को पत्थर मार कर दी जाने वाली मौत की सजा को 'नृशंस' करार देने के साथ, उसे बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सकीना मुहम्मदी अस्तियानी नाम की इस महिला को व्यभिचार के आरोप में यह सजा सुनाई गई है। रविवार को सकीना को अभद्रता के आरोप में मौत से पहले 99 बेंत मारने की सजा का भी एलान किया गया।
अब वेटिकन सकीना को सजा से बचाने के लिए कूटनीतिक रास्ता अपनाना चाहता है। वेटिकन के प्रवक्ता रेवरेंड फेडरिको लोम्बार्दी ने कहा कि कैथोलिक चर्च किसी भी रूप में मौत की सजा की निंदा करता है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि वेटिकन ने सकीना को बचाने के लिए क्या प्रयास किए हैं?
सकीना को 2006 में व्यभिचार का दोषी ठहराया गया था। इटली की समाचार संस्था को दिए साक्षात्कार में सकीना के बेटे सजद गदरजदा ने 16वें पोप बेनेडिक्ट से अपनी मां को बचाने की गुहार लगाई है। इटली के ईरान से आर्थिक संबंध काफी मजबूत हैं। इटली के विदेश मंत्री फ्रांको फ्रेटिनी ने ईरान से सकीना की सजा माफ करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment