नई दिल्ली।। सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की मंगलवार को घोषित हड़ताल का असर सोमवार रात से ही दिखना शुरू हो गय
ा। प्रमुख एयरलाइंस किंगफिशर और जेट ने 24 घंटे लंबी इस हड़ताल के मद्देनजर अपनी कई उड़ानें रद्द करने का ऐलान कर दिया। किंगफिशर ने एक इंटरनैशनल समेत 29 उड़ानें रद्द की हैं। जेट एयरवेज की सस्ती एयरलाइंस जेट लाइट ने नई दिल्ली से जाने वाली और नई दिल्ली को आने वाली कुल 70 फ्लाइटें रद्द कर दी हैं।
दोनों ही एयरलाइंस ने मुंबई, नई दिल्ली, सिलचर, बागडोगरा, आइजॉल, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, चेन्नै, इम्फाल, विशाखापट्टनम, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर को आने-जाने वाली फ्लाइटों को कैंसल किया है। किंगफिशर ने अपनी ढाका फ्लाइट को कैंसल किया है, जबकि जेट ने बैंकॉक के लिए फ्लाइट कैंसल की है।
No comments:
Post a Comment