नयी दिल्लीः कई आलोचनाओं के बाद राष्ट्रमंडल खेल ऑर्गानाइजिंग कमिटी के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने आज मीडिया के सामने ये स्वीकार किया है कि हां खेल के पहले हुई गडबडियों की मैं नैतिक जिम्मेवारी लेता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं अध्यक्ष हूं इसलिए मैं सारी जिम्मेवारी लूंगा किन्तु खेल स्थल हमें देर से सौंपा गया था, हमें कुछ पहले ये सौंपा जाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि ऑर्गानाइजिंग कमिटी के सचिव ललित भनोत का स्वास्थ्य के संबंध में भारत का दूसरे देशों के साथ तुलना करना सही नहीं है.
कॉमनवेल्थ गेम फेडेरेशन के अध्यक्ष माइक फेनेल तथा सीइओ माइक हूपर की मौजूदगी में बात करते हुए कलमाडी ने कहा कि अभी भी कुछ और काम किये जाने की जरूरत है किन्तु हमें पूरा विश्वास है कि तीन अक्टूबर को ओपनिंग समारोह के शुरूहोने के पहले ये सारे काम भी कर लिये जायेंगे
No comments:
Post a Comment