Thursday, March 31, 2011

वर्ष तक के बच्चों की संख्या में 50 लाख की कमी

वर्ष तक के बच्चों की संख्या में 50 लाख की कमी
6 वर्ष तक के बच्चों की संख्या में 50 लाख की कमी
नई दिल्ली, 31 मार्च 2011। देश की 15वीं जनगणना के प्रारम्भिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए, जिसके मुताबिक बच्चों (0-6 वर्ष) की कुल जनसंख्या में पिछले आंकड़ों की तुलना में 50 लाख की गिरावट दर्ज की गई है।
भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त सी.चंद्रमौली द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 0-6 वर्ष के बच्चों की कुल आबादी 15.88 करोड़ है जो वर्ष 2001 की जनसंख्या से लगभग 50 लाख कम है। इसमें 3.08 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक बच्चों (0-6 वर्ष) की संख्या में 2.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि बच्चियों (0-6 वर्ष) में 3.80 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
चंद्रमौली के मुताबिक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब (0-6 वर्ष) के बच्चों की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच गई है जबकि पांच अन्य राज्यों में इसी उम्र के बच्चों की संख्या 10 लाख से नीचे है। आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश (2.97 करोड़), बिहार (1.86 करोड़), महाराष्ट्र (1.28 करोड़), मध्य प्रदेश (1.05 करोड़) और राजस्थान में इस उम्र के बच्चों की संख्या (1.05 करोड़) है। देश में बच्चों की कुल आबादी के 52 बच्चे इन राज्यों में हैं। चंद्रमौली ने बताया कि आबादी के 13.1 फीसदी बच्चे है जबकि पिछली जनगणना में यह आंकड़ा 15.9 फीसदी था, जिसमें 2.8 फीसदी की कमी आई है।


Date: 31-03-2011 Time: 16:25:30

No comments:

Post a Comment