Friday, March 4, 2011

पास-फेल के बदले छात्राओं की इज्ज्त की सौदेबाजी

4-3-2011पास-फेल के बदले छात्राओं की इज्ज्त की सौदेबाजी
परीक्षा में पास होने के लिए छात्राओं को अपनी इज्जत का सौदा करना पड़ता था. जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने शहर के तीन सफेदपोशों को गिरफ्तार किया है.

जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र भड़के हुए हैं. परीक्षा में पास-फेल के बदले छात्राओं की इज्ज्त की सौदेबाजी की खबर के बाद यहां हंगाम मचा हुआ है. कॉलेज की एक छात्रा के खुलासे के बाद कॉलेज और शहर के कई सफेदपोश अब गिरफ्त में हैं.

एक छात्रा के इस खुलासे से सनसनी फैल गई कि कॉलेज में नंबरों में हेराफेरी के नाम पर छात्राओं को जिस्मफरोशी के लिए मजबूर किया जा रहा था. छात्रा ने आरोप लगाया कि इस शर्मनाक धंधे में जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर और परीक्षा नियंत्रक एस एस राणा और सहायक कुलसचिव रवींद्र ककोडिया भी शामिल हैं. जबकि इस गिरोह का सरगना राजू खान नाम का शख्स है.

इस गिरोह के लिए छात्राओं को फंसाने का काम करने वाली मेडीकल कालेज की ही एक अन्य छात्रा के साथ, एक फर्नीचर व्यापारी और होटल मालिक की तलाश की जा रही है

No comments:

Post a Comment