Wednesday, March 2, 2011
निरूपमा पाठक ने की थी आत्महत्या
कोडरमा। पुलिस ने यहा एक स्थानीय अदालत में दाखिल अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में रह रही पत्रकार निरूपमा पाठक की मौत आत्महत्या का मामला था और उसके परिवार के तीन सदस्यों तथा उसके प्रेमी ने उसे इसके लिए उकसाया था।
कोडरमा के पुलिस अधीक्षक जी. क्राति कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जाच रिपोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजित कुमार की अदालत में कल दाखिल की गई। कुमार ने कहा कि जाच रिपोर्ट में धारा 306 [आत्महत्या के लिए उकसावा] के तहत निरूपमा के पिता धर्मेन्द्र पाठक, मा सुधा, भाई समरेन्द्र और प्रेमी प्रियभाशु रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की सिफारिश की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोलकाता की एक फॉरेंसिक प्रयोगशाला में की गई जाच में पाया गया कि सुसाइड नोट पर निरूपमा के ही हस्ताक्षर थे। निरूपमा का शव पिछले साल 29 अप्रैल को कोडरमा के झुमरी तलैया में चित्रगुप्त नगर कॉलोनी स्थित उसके निवास पर पाया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment