Thursday, March 31, 2011

सड़क पर प्रसव की मजिस्ट्रेट जांच होगी

सड़क पर प्रसव की मजिस्ट्रेट जांच होगी
भोपाल, 29 मार्च 2011। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य विशिष्टजनों के निकल रहे काफिले की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग पर आवागमन रोके जाने से एक युवती ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस मामले की मुख्यमंत्री चौहान ने मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए हैं।
मालूम हो कि शनिवार को विदिशा में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया था। इस मेला में मुख्यमंत्री चौहान सहित लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया था। विशिष्टजनों का काफिला नीमताल चौराहे से गुजर रहा था, तब पुलिस जवानों ने सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। रोके गए वाहनों में गर्भवती कांशीबाई का ऑटो भी था। कांशीबाई रायसेन जिले के एक गांव से अपनी सास के साथ प्रसव कराने अस्पताल जा रही थी।

No comments:

Post a Comment