Wednesday, March 2, 2011

सहरिया आदिवासियों का गुस्सा पुलिस पर फूटा

ग्वालियर, संवाददाता। शिवपुरी में सहरिया आदिवासियों की नाराजगी को हल्के ढंग से लेना पुलिस महकमे को भारी पड़ गया। एक महिला की छेड़खानी को लेकर गुस्साए आदिवासियों को जब पुलिस ने खदेड़ा तो उन्होंने में जमकर हमला बोल दिया और एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पोहरी तहसील के भोजपुर गांव की एक सहरिया आदिवासी महिला को खंगार जाति के कुछ युवकों ने छेड़ दिया था। इसके बाद जब आदिवासी समुदाय के कुछ लोग दूसरे पक्ष से बात करने तो उन्होंने सहारियाओं की जमकर पिटाई की और भगा दिया। इससे गुस्साए सहरिया आदिवासी अपने लाठी-डंडे लेकर आ गए और खंगार समुदाय से लड़ने चल दिए। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच भी पहुंच गयी और उन्होंने पोहरी की सड़क पर आदिवासियों को रोका। चूंकि आदिवासी जमकर नाराज थे, लिहाजा उन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। आदिवासियों ने जमकर पुलिस पर पत्थर फेंके। हालांकि पुलिस तो यही कहती है कि आदिवासी शराब के नशे में धुत्त थे और इसी के चलते उन्होंने पुलिस पर हमला बोला। इस हमले में एसडीओपी अजय सिंह सहित कई पुलिस अफसर भी पत्थर से घायल हो गए। जब पुलिस के ऊपर पथराव हुआ, तब जाकर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को होश आया और अब उन्होंने आदिवासी महिला से छेड़खानी करने और पीटने के आरोप में दूसरे समुदाय के लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसके बाद भी सहरिया आदिवासियों में जमकर नाराजगी है। वैसे सहरिया आदिवासी आमतौर पर शांत रहते हैं, लेकिन इस बार उनका रोष फूट गया और उन्होंने अपना गुस्सा पुलिस पर ही दिखा दिया।
2-2-2011

No comments:

Post a Comment