Mar 04, 12:01 जबलपुर। किस्मत के बदले अस्मत प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि मेडिकल कॉलेज के एटॉनोमी विभागाध्यक्ष एवं पूर्व हॉस्टल वॉर्डन डॉ.मीता श्रीवास्तव के पति डॉ.एसके श्रीवास्तव कभी मेडिकल कॉलेज पर तो कभी घर पर रात के वक्त छात्राओं की क्लास लेते थे। कई बार ये कक्षाएं देर रात तक भी चलीं। पुलिस यह जानने में जुटी है कि देर रात तक कक्षाएं क्यों चलती थीं और इसमें केवल छात्राओं को ही क्यों बुलाया जाता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात की कक्षाओं के दौरान कुछ चुनिंदा छात्राओं को कोर्स की वे किताबें या अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थीं, जो आम छात्राओं को मिलना मुश्किल रहता था। सूत्रों का यह भी कहना है कि रात में लगने वाली क्लास के दौरान ही छात्राओं के पास-फेल कराने की बातें होती थी।
प्रेरणा ने मेडिकल छात्रा दीपा ठाकुर को राजू से मिलवाया। कुछ दिनों बाद दीपा भी राजू की करीबी हो गई। पुलिस को इस बात के सुराग लगे हैं कि दीपा भी अजय खण्डेलवाल की तर्ज पर मेडिकल छात्रावास से छात्राओं को बाहर ले जाने का काम करतीं थी। इसके लिए राजू ने दीपा को एक कार भी मुहैया कराई थी। दीपा ने कई छात्राओं से पास कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर करीब दस लोगों से पूछताछ की। इनमें से कुछ लोग अब भी थानों में हैं। एसपी संतोष सिंह ने गढ़ा थाने में जाच की समीक्षा की। तीनों आरोपियों से मिले सुरागों की बिंदुवार जानकारी ली, और कई दिशा-निर्देश दिए।
जाच कमेटी ने प्रकरण की मुख्य आरोपी प्रेरणा अटवाल के बयान नहीं ले पाई, क्योंकि प्रेरणा फरार है। इसके चलते जानकारों ने रिपोर्ट को अधूरा करार दिया है। उनका कहना है कि प्रेरणा के बयान के बिना व्यवहारिक रूप से जाच को पूर्ण नहीं माना जा सकता। न्यायालय में यह रिपोर्ट एकतरफा जाच के कारण खारिज हो सकती है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर का कहना है कि कमेटी से प्रेरणा के भी बयान दर्ज करने की माग की जाएगी।
पुलिस ने राजू के मोबाइल की कॉल डिटेल की जाच शुरू कर दी। इसमें भी कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार राजू के मोबाइल की फोन बुक में कई बडे़ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय व मेडिकल के अधिकारियों के मोबाइल नंबर हैं। लेकिन पुलिस नामों का खुलासा नहीं कर रही है।
पुलिस को प्रेरणा अटवाल, अनिल सिंह, नागेन्द्र सिंह व अजय खण्डेलवाल का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment