Wednesday, March 2, 2011

मंदिरों तोड़ने के विरोध में बजरंग दल का ग्वालियर बंद का आह्वान

मंदिरों तोड़ने के विरोध में बजरंग दल ग्वालियर,

शहर को सुंदर बनाने में मंदिरों के तोड़े जाने के विरोध में अब बजरंग दल खुलकर सामने आ गया है और दो मार्च को इसके विरोध में ग्वालियर बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा आज भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराज बाड़े से हनुमान मंदिर हटाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया।

अभी तक शहर से पचास मंदिरों को हटाया जा चुका है, लेकिन बजरंग दल का विरोध मुखर नहीं रहा। अचानक अब बजरंग दल ने इस मामले में कड़ा रुख अपना लिया है और अब किसी भी मंदिर को हटाए जाने के खिलाफ नजर आने लगे हैं। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक पप्पू वर्मा का कहना है कि प्रशासन व नगर निगम शहर के मंदिरों को हटाने में पक्षपात कर रहा है। टोपी बाजार में बनी मस्जिद की कुछ दुकानों को निगम ने नहीं हटाया और वे इस मामले में उनके कागजात देखकर संतुष्ट हो गए। जबकि शहर में ऐसे अनेक मंदिर हटा दिए गए, जो वर्षो पुराने थे। ऐसे मंदिरों के कागजात तक अफसरों ने देखना उचित नहीं समझा। इसलिए इसका विरोध करने के लिए अब बजरंग दल हर काम करेगा। पहले चरण में दो मार्च को ग्वालियर बंद रखकर विरोध जताया जा रहा है। इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता अब हटाने वाले मंदिरों के आगे आकर उन्हें हटाने का विरोध करेंगे। इसी क्रम में आज मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराज बाड़े के हनुमान मंदिर तथा जीवाजी गंज के पास हनुमान चौराहे के मंदिर के आगे विरोध प्रदर्शन भी किया।

No comments:

Post a Comment