Friday, December 31, 2010

वर्ष 2011 कैसा रहेगा खास लोगों के लिए


वर्ष 2011 कैसा रहेगा खास लोगों के लिए

शिवराज सिंह चौहान:- जन्म दिनांक 05.03.59 लग्न सिंह जन्म राशि मकर इनको वर्ष भर राशि का स्वामी राशि से नवम पंचम महायोग बना रहा है तथा राशि का स्वामी शनि गुरू की पूर्ण दृष्टि से दृष्टव्य है । यह वर्ष मान-प्रतिष्ठा सुख सौभाग्यवर्धक है। इस वर्ष इनकी प्रगति निरन्तर जारी रहेगी । जन सहयोग में कुछ अच्छा कर लेंगे । अंक ज्योतिष के आधार पर इस वर्ष के दो अंग बनते जिसका स्वामी चन्द्र है । श्री शिवराज सिंह के मूलांक पांच है जिसका स्वामी बुध है दोनों शुभ ग्रह व्यापारिक ग्रह हैं अतः प्रदेश के लिए कुछ अच्छा करा सकते हैं ।

मनमोहन सिंह :- जन्म दिनांक 26.09.1932 लग्न सिंह राशि भी सिंह इनको भी शिवराज सिंह जैसा ही वर्ष रहेगा अपनी प्रतिबद्धता स्थापित करने में कामयाब होंगे। श्रीमती सोनिया गांधी :- जन्म दिनांक 09.12.1946 लग्न कर्क राशि मिथुन इनको भाग्यभाव में गुरू का गोचर भ्रमण लाभदायी है व्यतीत वर्ष की तुलना में यह वर्ष श्रेष्ठ है । यही हाल मुलायम सिंह जी के भी हैं, जन्म दिनांक 08.11.1941 लग्न कर्क जन्म राशि मीन गुरू का भ्रमण लाभदायी है ।

श्री लालकृष्ण आडवानी :- जन्म दिनांक 08.10.1928 लग्न वृश्चिक जन्म राशि मेष भाग्येश गुरू की भाग्य भाव पर पंचम पूर्ण दृष्टि उन्नति सूचक है । कुछ अच्छा करने में कामयाब होंगे । इनको शनि के एकादशभाव में भ्रमण राज राजेश्वरी योग बना रहा है इनके लिए श्रेष्ठ है ।
यही हाल शरद पंवार जी के भी हैं । जन्म दिनांक 17.11.1939 लग्न वृश्चिक जन्म राशि मेष गुरू दृष्टि इनका उन्नति सूचक है । यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इसी प्रकार म.प्र. के डी.जी.पी. श्री सन्तोष कुमार राऊत की भी वृश्चिक लग्न मीन राशि जन्म दिनांक 10.11.1951 इनका भाग्येश भाग्य भाव को पंचम पूर्ण दृष्टि से देख रहा है । वर्ष उपलब्धि कारक है । श्री जयन्त मलैया जन्म दिनांक 15.11.47 लग्न वृश्चिक राशि भी वृश्चिक जन्मकालिक एवं गोचर ग्रहों के प्रभाव से यह वर्ष इसके लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होगा । यश सम्मान में वृद्धि होगी विरोधी पराजित होंगे । कुछ अच्छा कर लेंगे ।
डॉ0 गिरजा व्यास (राजस्थान):- जन्म दिनांक 15.04.1947 जन्म लग्न मकर राशि भी मकर व्यतीत वर्ष की तुलना में यह वर्ष महत्वपूर्ण है । सम्मान वृद्धि होगी उच्च कार्य करने में कामयाब होंगी ।

रमेश चेन्नीथला :- केरल के प्रदेशाध्यक्ष हैं जन्म दि. 09.06.1956 लग्न कुम्भ इनको इस वर्ष महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है । यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
सुषमा स्वराज :- जन्म दिनांक 14.02.1952 जन्म लग्न धनु जन्म राशि कन्या इस वर्ष उत्तरोत्तर वृद्धि होगी लग्नेश एवं राशि एवं लग्न से केन्द्र का गोचर प्रभाव बढ़ा रहा है । ईश्वरीय शक्ति का पूर्ण सहयोग रहेगा । लग्नेश केन्द्र में कुल भूषण अधिराज योग बना रहा है सुषमा जी के लिए यह वर्ष अत्यनत श्रेष्ठ है ।

गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी :-जन्म दिनांक 21.12.1963 लग्न वृषभ राशि मिथुन ग्रह गोचर के अनुयार से प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पा जावे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी इनके सारे ग्रह फेवर में चल रहे हैं । यही दिनांक एवं सन् फिल्त स्टिार गोविन्दा के हैं, उनको ग्रह फेवर में हैं ।

श्रीमती प्रतिभा पाटिल महामहिम राष्ट्रपति (भारत) :-जन्म दिनांक 19.12.1934 जन्म लग्न सिंह जन्म राशि वृषभ वर्गोत्तम नवांश में जन्मीं श्रीमती पाटिल का गोचर ग्रह अनुकूल है । गुरू द्वितीय भाव पर पूर्ण दृष्टि लाभदायक है । इनको बुध की महादशा में गुरू महादशा चल रही है । शनि की अन्तरदशा 2011 में प्रारम्भ होगी। शनि वृषम राशि के लिए योग कारक है अतः उपलब्धियाँ प्राप्त होंगी ।

विश्वास सारंग :- जन्म दिनांक 29.12.1970 लग्न सिंह राशि मकर इनको भी यह वर्ष लाभदायी है ।

सुरेन्द्र पटवा:- जन्म दिनांक 19.01.1962 लग्न मेष राशि मिथुन गुरू का अनुकूल प्रभाव है । संघर्ष में पूर्ण सफलता हासिल होवे । कुछ ताजपोषी की सम्भावना के आसार प्रबल हैं ।
गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी :-जन्म दिनांक 21.12.1963 लग्न वृषभ राशि मिथुन ग्रह गोचर के अनुयार से प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पा जावे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी इनके सारे ग्रह फेवर में चल रहे हैं । यही दिनांक एवं सन् फिल्त स्टिार गोविन्दा के हैं, उनको ग्रह फेवर में हैं ।

सुश्री मायावती :-जन्म दिनांक 15.01.1956 लग्न सिंह जन्म राशि मकर, मेष नवांश में जन्म सूर्य वर्गोत्तम है लग्नेश वर्गोत्तम होने से मुख्यमंत्री बनीं इनको यह वर्ष सफलता सूचक है फिर भी शत्रुओं से दो-चार होना अवश्यम्भावी है । गुरू इनको संघर्ष का लाभ देवेगा ।

चौधरी राकेश चतुर्वेदी :-जन्म दिनाक 21.01.1962 लग्न तुला जन्म राशि कर्क इनको जन्म कुण्डली का गजकेशरी योग महत्वपूर्ण पद दिलाने में सहायक हो सकता है । गुरू की गोचर दृष्टि राशि के स्वामी पर रहेगी जो यश प्रतिष्ठा के मान से उत्तम है ।

डॉ0 गोविन्द सिंह:- का गोचर का गुरू महत्व बढ़ाने में सहायक है किसी उच्च व्यक्ति के सहयोग से हासिल कर सकते हैं । नेता प्रतिपक्ष के प्रयास सफल हो सकते हैं ।
दिग्विजय सिंह:-जन्म दिनांक 28.02.1947 जन्म लग्न मीन जन्म राशि वृषभ लग्न में गोचर गुरू का भ्रमण इनके लिए वरदान साबित होगा । ये अपनी खोई हुई ताकत वापस स्थापित करने में कामयाब होंगे ।

श्रीमती उर्मिला सिंह :-जन्म दिनांक 20.08.1946 जन्म लग्न मकर जन्म राशि वृषभ शांति एवं सौहार्द के साथ राजनीति का पूर्ण लाभ लेंगी ।

कैलाश जोशी (पूर्व मुख्यमंत्री :-जन्म दिनांक 14.07.1929 जन्म लग्न मिथुन जन्म राशि तुला दसवें भाव का गुरू का गोचर भ्रमण पुत्र के लिए लाभदायी है ।
अमर अग्रवाल मंत्री (छ.ग.):- जन्म लग्न मीन दिनांक 22.09.1963 जन्म राशि तुला पार्टी में कद बढ़ेगा । अच्छी कामयाबियाँ प्राप्त करेंगे ।

डॉ0 गौरीशंकर शेजवार:-व्यतीत वर्ष की तुलना में यह वर्ष उपलब्धि का है । दिनांक 25.12.1949 लग्न कर्क जन्म राशि मकर गुरू का भाग्य भाव से भ्रमण स्मिता स्थापित करने में कामयाब होगा । तथा नजमा हेपतुल्ला जन्म दिनांक 13.04.1940 गुरू की अनुकूलता है, इसी लग्न की हैं, उन्हें उच्च पद पार्टी में मिल सकता है ।

चरणदास महंत (छ.ग.) :- जन्म दिनांक 1301201954 लग्न वृश्चिक जन्म राशि कर्क गुरू का भ्रमण एवं शनि के एकादश भाव का पूर्ण लाभ मिलेगा । यही स्थिति पूर्व मंत्री राजा पटैरिया की है जन्म दिनांक 18.08.1954 लग्न वृश्चिक राशि मीन गुरू का प्रभाव लाभदायी है । छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जन्म दिनांक 9.04.1946 जन्म लग्न कुम्भ जन्म राशि मीन राशि के प्रभाव से नैया पार हो रही है। लग्न से दूसरे भाव का गुरू कारक है किन्तु शनि की सप्तम दृष्टि नेटवर्क के अनुरूप एच्यूमेन्ट नहीं ।

राहुल सिंह पूर्व मंत्री म.प्र.:- जन्म दिनांक 23.09.55 लग्न कन्या जन्म राशि तुला गुरू लग्न से केन्द्र गत प्रभाव प्रदेशाध्यक्ष बना देवे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।
कैलाश विजयवर्गीय:- जन्म दिनांक 13.05.56 लग्न मेष राशि कन्या गुरू का प्रभाव अनुकूल एवं शनि शत्रुहंता योग बना रहा है शत्रुओं को पराजित कर देंगे ।

सुन्दरलाल पटवा (पूर्व मुख्यमंत्री) :- जन्म दिनांक 11.11.1924 लग्न धनु जन्म राशि मेष गोचर में दसवें भाव से शनि का भ्रमण तथा गुरू का केन्द्रगत प्रभाव यश प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा । कई नेताओं के सहायक होंगे अच्छी भूमिका में होंगे ।

अटल बिहारी वाजपेयी:- जन्म दिनांक 25.12.1925 जन्म लग्न तुला राशि वृश्चिक गुरू का प्रभाव श्रेष्ठ है । गुरू की गोचर दृष्टि राज्यभाव पर अनुकूलता स्थापित करती है । श्रीमती वसुन्धरा राजे (पूर्व मुख्यमंत्री-राजस्थान):- जन्म दिनांक 08.03.1953 लग्न कुम्भ राशि वुश्चिक लग्न से दूसरे भाव पर राजनीति में चमत्कार उत्पन्न कर देवे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । वहाँ अभी कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं है इनके ग्रहों के प्रभास से कांग्रेस को वहाँ चुनौती मिलने केअधिक चान्स हैं ।
प्रभात झा (प्रदेशाध्यक्ष भाजपा) :- जन्म राशि कन्या गुरू का गोचर भ्रमण इनके काफी अनुकूल है । गुरू सप्तम पूर्ण दृष्टि से इनकी राशि कन्या को सप्तम पूर्ण दृष्टि से देख रहा है । उत्तरोत्तर राजनीैतिक प्रभाव में वृद्धि करने में पूर्ण सहायक है । गोचर में लग्न में चल रहा शनि अपने दशमभाव को कारक दृष्टि से देखने से जनता के भाव में गुरू का भ्रमण बहुत श्रेष्ठ है । काफी ऊँचाईयाँ प्राप्त करेंगे ।

राकेश साहनी :-जन्म दिनांक 26.01.1950 जन्म लग्न तुला जन्म राशि मेष गुरू छठवें भाव में भ्रमण पंचम दृष्टि से राज्य भाव को देख रहा है । जो उन्हें लाभ प्रदान करेगा तुलालग्न के योग कारक ग्रह शनि को गुरू की सप्तमपूर्ण दृष्टि दृग्बली बना रही है । बुध जब धनु राशि में आयेगा तो उन्हें महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रदान करेगा ।
नरेन्द्र सिंह तोमर :-राशि वृश्चिक गुरू का प्रभाव विशेष अनुकूल है तथा 11वां शनि राज राजेश्वरी योग बना रहा है । उत्तरप्रदेश भाजपा का ग्राफ बढ़ा देवे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । इनका शनि इस समय सन् 2012 में शनि की अनुकूलता बड़ा गुल खिला सकती है ।
गोचर ग्रह का फल जन्म राशि से देखना अनिवार्य होता है । चन्द्र मन का कारक ग्रह है चन्द्र के द्वारा नवग्रहों का तारतम्य स्थापित करने पर वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाती है । ग्रह भी नक्षत्रों पर आरूद होते हैं । नक्षत्रों का अतिपति चन्द्रमा है। उन्नति सूचक ज्ञान चन्द्रमा से प्राप्त होता है जबकि सूर्य कुण्डली देखने पर विपदा आपत्ति का ज्ञान होता है । लग्न कुण्डली पूर्व जन्म का प्रारब्ध दर्शाती है अतः इन तीनों की सुदर्शन कुण्डली देखना अनिवार्य हो जाता है । इन ग्रहों के अलावा पूर्व जन्म का प्रारब्ध भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।
डॉ. राधेश्याम शर्मा
संपर्कः 91 94256 67345

No comments:

Post a Comment