Thursday, December 30, 2010

नक्सलियों का शहीद स्मारकDec 30,

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने न केवल अपने मारे गए साथियों के लिए शहीद स्मारक बनाया है, बल्कि वहां पांच दिनों तक चलने वाले मेले का आयोजन कर पुलिस को सीधे चुनौती दे दी है।

ग्रामीणों के अनुसार गिधा गांव में एक मैदान में करीब 15 फुट ऊंचे बने इस शहीद स्मारक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी [माओवादी] के स्वयंभू जोनल कमांडर रवि जी उर्फ मैनुद्दीन समेत उन 17 नक्सलियों के नाम शहीदों की सूची में लिखे गए है जिन्हें पुलिस महकमा नक्सली मान कर उनके समाज विरोधी कारनामों को कहने से नहीं अघाती। शहीद स्मारक का उद्घाटन 28 दिसंबर को किया गया और पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला एक जनवरी तक चलेगा।

गिधा गांव में मेले के कारण वहां की फिजा बदल गई है। मेले में नृत्य और संगीत के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे है।

No comments:

Post a Comment