Monday, December 27, 2010

पूरे परिवार को गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान सुना दिया। अब पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की हिफाज़त में है।


पानीपत के रक्सेड़ा गांव की पंचायत एक विधवा की शादी से इतनी खफा हुई कि पूरे परिवार को गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान सुना दिया। अब पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की हिफाज़त में है। आज कल गांव की गली मुहल्ले में चर्चा है, तो बस कृष्णा और उसके नवजात बच्चे की। कृष्णा ने 6 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया तो मानो गांव में तूफान आ गया। गांव वाले कृष्णा और उसके बच्चे को अब गांव से बेदखल करना चाहते हैं। इसके पीछे वजह है एक विधवा ने बच्चे को जन्म दिया तो गांव की बदनामी हो गई। दरअसल, 5 साल पहले कृष्णा के पति की रोड हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद कृष्णा ने बृजेंद्र के साथ मंदिर में शादी करके जिंदगी बसर करने लगी, लेकिन समाज के ठेकेदारों को यह बात नागवार गुजरी, तो उन्होंने इन दोनों को गांव से निकालने का तुगलकी फरमान सुना दिया। समाज के ठेकेदारों की मंशा तो कुछ और भी थी, लेकिन परिवार पर आफत देख कर पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। तब जाकर पुलिस प्रोटेक्शन मिला। फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस संरक्षण में है, लेकिन गांव में खतरा बरकरार है। एक ओर विधवा विवाह को स27रकार भी प्रोत्साहित करती है, लेकिन गांव की पंचायत के तुगलकी फरमान ने इस परिवार की मुसाबतें बढ़ा दी हैं।

No comments:

Post a Comment