Sunday, December 19, 2010
किसी भी तरह की सांप्रदायिकता खतरनाकDec
किसी भी तरह की सांप्रदायिकता खतरनाक
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि सांप्रदायिकता और उससे जुड़े आतंकी कार्य चाहे वे बहुसंख्यक के हों या अल्पसंख्यक के, दोनों में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही खतरनाक हैं और ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के 83वें महाधिवेशन के उद्घाटन भाषण में कटटरपंथी हिंदू या मुस्लिम संगठनों का नाम लिए बिना कहा कि हम उन व्यक्तियों, संस्थाओं और विचारधाराओं के विनाशकारी असर को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जो हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं। जो धार्मिक क्लेश फैलाते हैं और जो धर्म की आड़ में लोगों को हिंसा के लिए उकसाते हैं।
सोनिया के इस बयान को सांप्रदायिकता के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के अमेरिकी राजनयिक से संवाद के खुलासे से उपजे विवाद के बाद विपक्ष की आलोचना के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
विकिलीक्स के अनुसार राहुल ने अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर आयोजित भोज के दौरान लश्कर से जुड़ी जानकारी मांगे जाने पर कहा था कि देश को हिंदू कट्टरपंथी संगठनों से भी खतरा है, जो तनाव और नफरत फैलाते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment