Saturday, December 4, 2010

2014 लोकसभा चुनावों में मेरी अहम भूमिका : रामदेव

मोतिहारी : भ्रष्ट राजनीति नहीं रुकी तो दो वर्ष बाद रामदेव अपनी ओर से एक राजनीतिक विकल्प खडा करेंगे जिसकी 2014 के लोकसभा चुनावों में बडी भूमिका होगी.

भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में आयोजित एक शिविर के बाद योगगुरु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश से भ्रष्टाचार नहीं मिटा तो भारत का विकास नहीं होगा. भ्रष्ट राजनीति नहीं रुकी तो दो वर्ष बाद मैं अपनी ओर से एक राजनीतिक विकल्प तैयार करूंगा जिसकी 2014 के लोकसभा चुनावों में बडी भूमिका होगी.’’

उन्होंने अपनी तीन प्राथमिकताओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनका जोर स्वायत्त संस्थाओं का गठन, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ मृत्युदंड का प्रावधान और लोकपाल विधेयक लाने पर होगा.

रामदेव ने कहा कि आजादी के 64 वर्षो बाद भी देश में फ़ैले भ्रष्टाचार और विदेशी कंपनियों के खिलाफ़ अभियान चलाने के लिए उन्होंने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की स्थापना की है.

No comments:

Post a Comment