Monday, December 6, 2010
क्या था करुणा की पत्नी से टाटा का वादा?
नई दिल्ली।। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा दावा करते रहे हैं कि वह या उनके ग्रुप ने कभी भी सिदकरुणानिधि की पत्नी रजथी और उनकी बेटी
्धांतों से समझौता नहीं किया। लेकिन लीक हुए एक टेप से टाटा के इस दावे की पुष्टि नहीं होती। इस टेप में कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया और कुछ अन्य लोगों की बातचीत दर्ज है। टेप में टाटा और रजथीअम्माल के बीच हुई डील की बातें दर्ज हैं।
गौरतलब है कि रजथीअम्माल डीएमके सांसद कनिमोझी की मां और डीएमके चीफ एम. करुणानिधि की तीसरी पत्नी हैं। एक की बेवसाइट ने नीरा और रजथीअम्माल की रिकॉर्ड बातचीत को प्रकाशित किया है। बेवसाइट ने लिखा है कि बातचीत पहले नीरा और रजथीअम्माल के चार्टर्ड अकाउंटेंट रत्नम के बीच हुई।
बातचीत से यह पता चलता है कि रजाथी टाटा के किसी वादे से नाराज हैं, जिसे समय से पूरा नहीं किया गया। दूसरी बातचीत से साफ पता चलता है कि टाटा ने सौदे के लिए किए गए करार के हिसाब से रेंट का 50 फीसदी नहीं चुकाया, जिससे रजाथी नाराज हो गईं।
टेप के मुताबिक, रत्नम ने राडिया से कहा कि उन्होंने कृष्ण कुमार ( डायरेक्टर और चेयरमैन, टाटा संस और टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) को मेल भी किया। कृष्ण कुमार ने इससे इनकार कर दिया। रत्नम ने राडिया से कहा कि कृष्ण ने उनसे कहा कि इस मामले में वह वोल्टास (टाटा ग्रुप की ही कंपनी) से बातचीत करेंगे और जल्द ही मामले सुलझाने का वादा किया।
राडिया ने रत्नम से कहा कि वह इस बारे में कृष्ण कुमार से बात करेंगी। बातचीत में राडिया ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि रत्नम ने जब सिसेलिया (कृष्ण कुमार की असिस्टेंट) से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment