Saturday, December 4, 2010

बिहार में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई


पटना। बिहार के बेगुसराय जिले के तिलरथ रेलवे स्टेशन के समीप नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात पटरी उड़ा दी। इससे करीब पांच घंटे तक बरौनी-कटिहार रेलखंड पर डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन ठप रहा।

पुलिस के अनुसार, बेगूसराय और तिलस्थ स्टेशन के बीच बीती रात नक्सलियों ने विस्फोट कर करीब साढ़े तीन फुट रेलवे पटरी को उड़ा दिया। बरौनी के राजकीय रेलवे थाना के प्रभारी विद्यासागर ने शनिवार को बताया कि करीब पांच घंटे तक इस लाइन पर रेल परिचालन बंद रहा। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे से डाउन पटरी ठीक कर दी गई और परिचालन प्रारंभ कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से एक नक्सलियों का पर्चा भी मिला, जिसमें मुंगेर में तीन नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है तथा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

No comments:

Post a Comment