Monday, December 13, 2010

आईएम-लश्‍कर के निशाने पर ताज महल


नई दिल्‍ली। हाल ही में वाराणसी में विस्‍फोट करने वाले संगठन इंडियन मुजाहिदीन की काली नज़र देश की सबसे कीमती धरोहर ताज महल पर पड़ चुकी है। यह संगठन ताज महल समेत कई ऐतिहासिक स्‍थलों को अपने निशाने पर रख चुका है, जिसमें उसकी मदद कर रहा है पाकिस्‍तान का आतंकवादी संगठन लश्‍कर ए तैयबा। यही नहीं आतंकवादी राजस्‍थान में चलने वाली पैलेस ऑन व्‍हील्‍स और सोमनाथ मंदर को भी निशाना बनाने की फिराक में हैं।

यह खुलासा भारतीय खुफिया विभाग ने किया है। खुफिया विभाग ने केंद्र सरकार को खतरे से आगाह कर दिया, जिसके बाद ताज महल और सोमनाथ मंदिर समेत कई ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग के मुताबिक वाराणसी धमाके के बाद जयपुर, मुंबई, दिल्‍ली समेत कई बड़े शहरों में भी आतंकी हमले की चेतावनियां मिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment