Monday, December 6, 2010

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर संभावित हमले, एक प्रशिक्षण शिविर की


अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा कर दुनिया भर में सनसनी मचाने वाली विकीलीक्स वेबसाइट ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या और दक्षिण भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए केरल तथा तमिलनाडु को ठिकानों के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।

विकीलीक्स ने यह खुलासा एक अमेरिकी राजनयिक के गोपनीय संदेश के हवाले से किया है। वेबसाइट द्वारा जारी अमेरिकी विदेश विभाग के 19 जून 2009 की तारीख वाले इस गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा ने श्रीलंका में एक केंद्र स्थापित किया था और अपने हमलों को अंजाम देने के लिए वह केरल तथा तमिलनाडु में ठिकाने तैयार करने की योजना बना रहा था।

इसमें यह भी खुलासा किया गया है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल में लश्कर खतरनाक ढंग से फैल रहा है। विकीलीक्स पर दस्तावेज चुराने और इन्हें जारी करने को लेकर आपराधिक आरोप लगाने वाले अमेरिका ने इन दस्तावेजों की प्रामाणिकता से न तो कभी इनकार किया है और न ही कभी इनकी पुष्टि की है।

विकीलीक्स द्वारा हासिल अमेरिकी विदेश विभाग का यह संदेश बहुत-सी खुफिया जानकारियों पर आधारित है जिसमें इसके सूत्र का उल्लेख नहीं किया गया है।

इस गोपनीय संदेश में कहा गया कि लश्कर नेता शफीक खफा का नेटवर्क दक्षिण भारत में दो टीमें तैयार करने के प्रयास कर रहा है, जो भारत श्रीलंका पाकिस्तान और नेपाल स्थित लश्कर के सदस्यों पर निर्भर हैं। लश्कर द्वारा निर्धारित हमलों के बारे में खास विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन मई 2009 की इस खुफिया सूचना के मुताबिक ‘खफा’ इकाइयाँ हमले के संभावित लक्ष्यों संभवत: दक्षिण भारत में निगरानी गतिविधियों में लगी हुई थीं।

दस्तावेज के अनुसार मई के शुरू में रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीलंका में मददगार टीम की स्थापना के बाद केरल या तमिलनाडु को आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और रास्ते तथा शिविर संबंधी काम में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। ऐसा माना जाता है कि इस विशेष खुफिया सूचना से भारत को अवगत करा दिया गया था।

खुफिया संदेश में कहा गया कि पाकिस्तान स्थित शफीक खफा ने जून के मध्य में भारत में संभावित हमलों के लिए भारत स्थित मददगार ‘एसजे’ के साथ तैयारी की। इसमें कहा गया कि खफा भारतीय राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में संभावित प्रशिक्षण स्थलों को लेकर जानकारी चाह रहा था।

गोपनीय दस्तावेज में कहा गया कि लश्कर का शफीक खफा नरेंद्र मोदी के कत्ल सहित भारत में हमलों का अंजाम देने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि लश्कर का भारत स्थित सदस्य हुसैन जून के शुरू में तीन कामों को लेकर योजना पर लगातार काम कर रहा था।

संदेश में कहा गया कि ये तीन काम गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर संभावित हमले, एक प्रशिक्षण शिविर की स्थापना और एक कार के इंतजाम सहित अन्य कार्य से संबंधित थे। इसमें कहा गया कि हुसैन अपनी गतिविधियों को भारत स्थित अपने मददगार समीर के साथ मिलकर अंजाम देना चाहता था। (भाषा)

No comments:

Post a Comment