Monday, December 6, 2010

पॉप कलाकार माइली साइरस एक वेबसाइट पर मुकदमा दायर करने जा रहीं हैं


पॉप कलाकार माइली साइरस एक वेबसाइट पर मुकदमा दायर करने जा रहीं हैं जिसने एक नग्न तस्वीर प्रकाशित की है और इसे उनकी होने का दावा किया है।

वेबसाइट पर एक महिला की तस्वीर जारी की गई है जिसमें चेहरा नहीं दिखाया गया है और दावा किया गया है कि यह ‘पार्टी इन यूएसए’ फेम माइली साइरस की तस्वीर है।

पीपुल पत्रिका के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार इसके बाद पॉप कलाकार के समर्थकों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वह वकीलों से बातचीत कर रहे हैं और क्या कार्रवाई की जाए, इस पर विचार कर रहे हैं।

ब्लॉग ‘जैकटेलर डॉट सीए’ ने तस्वीर को जारी किया है जिसमें एक महिला को बाथरूम में फोन के साथ दिखाया गया है। ब्लॉग पर दावा किया गया है कि माइली ने यह तस्वीर अपने पूर्व प्रेमी लियाम हेम्सवर्थ को भेजी थी और उनका आईफोन चोरी होने के बाद वेबसाइट को यह मिली।

ब्लॉगर का दावा है कि तस्वीर उस समय ली गई, जब माइली पिछले एमटीवी वीडियो संगीत पुरस्कार वितरण समारोह के बाद वेस्टिन पैलेस में कुछ समय के लिए रुकीं थीं।

माइली के प्रवक्ता का कहना है कि उनके शरीर पर एक टैटू अंकित है, जिसमें लिखा है ‘जस्ट ब्रीथ’ लेकिन ब्लॉग पर जारी तस्वीर में इस तरह का कोई टैटू नहीं हैं। (भाषा)

No comments:

Post a Comment